सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Mumbai Nagpur Pune Chandrapur Education Politics Crime and other News in Hindi

Maharashtra: वसई के दंपत्ति की फिलीपींस में सड़क हादसे में मौत; 15 साल से फरार हत्यारोपी पालघर से गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Tue, 13 May 2025 10:52 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Mumbai Nagpur Pune Chandrapur Education Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी दी गई है। राणा ने दावा किया है कि उन्हें पाकिस्तान से कॉल करने वाले लोगों ने धमकी दी है। राणा ने रविवार को खार पुलिस को बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नंबरों से कई कॉल आए, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को एक गैर-संज्ञेय शिकायत दर्ज की है। बता दें कि गैर-संज्ञेय शिकायतों में, पुलिस अदालत के आदेश के बिना जांच शुरू नहीं कर सकती है। हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। राणा पहली बार 2019 में अमरावती सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सांसद चुनी गई थीं। 2024 के आम चुनावों में, उन्होंने उसी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखड़े से हार गईं।

loader


मुंबई में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा
मुंबई पुलिस ने बिना अनुमति शहर के पवई इलाके में ड्रोन उड़ाने के आरोप में सोमवार को एक 23 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के नियंत्रण कक्ष को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि साकी विहार रोड पर एक इमारत के परिसर में एक ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पता चला कि इसे अंकित ठाकुर नामक एक स्थानीय निवासी संचालित कर रहा था। ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले ड्रोन खरीदा था, लेकिन यह काम करना बंद कर दिया। उसने हाल ही में इसकी मरम्मत करवाई थी, लेकिन परीक्षण के दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारी ने कहा कि उसने शहर की सीमा में ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली थी। उसके खिलाफ पवई पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय हवाई अड्डों पर तुर्किये की कंपनी की अनुमति रद्द की जाए: शिवसेना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना ने तुर्किये की एक कंपनी को भारत के हवाई अड्डों पर कार्गो सेवाएं देने की परिचालन अनुमति रद्द करने की मांग की। पार्टी ने अनुमति रद्द किए जाने की मांग के पीछे भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान पाकिस्तान को तुर्किये के समर्थन का हवाला दिया। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि शिवसेना मुंबई में किसी भी तुर्किये की कंपनी को काम करने की अनुमति नहीं देगी। पटेल ने मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि चल रहे भू-राजनीतिक तनाव और हाल के शत्रुतापूर्ण बयानों के मद्देनजर, तुर्किये सरकार ने पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से समर्थन दिया है। यह समर्थन गंभीर चिंता पैदा करता है, खासकर तब जब तुर्किये से जुड़ी कंपनियां भारत के महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर काम कर रही हैं। पटेल ने कहा, 'मैं आपको मुंबई, दिल्ली और अन्य प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों पर सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालन से संबंधित एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे के बारे में गहरी चिंता के साथ लिख रहा हूं। सेलेबी एनएएस एक तुर्किये की कंपनी है, जो भारतीय हवाई अड्डों पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरलाइनों को महत्वपूर्ण यात्री और कार्गो ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करती है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसकी निरंतर उपस्थिति और संचालन संभावित जोखिम और कमजोरियां प्रस्तुत करते हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।'

वसई के दंपत्ति की फिलीपींस में सड़क हादसे में मौत
महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक दंपत्ति की फिलीपींस में छुट्टियां मना रहे एक दुर्घटना में मौत हो गई, चर्च के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वसई में सेंट थॉमस चर्च के मुख्य पुजारी ने बताया कि गेराल्ड परेरा और उनकी पत्नी प्रिया 10 मई को फिलीपींस के बाडियन में दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और वे एक इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराए। उन्होंने बताया कि परेरा दंपत्ति वसई के सैंडोर इलाके में रहते थे।

प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गेराल्ड गंभीर रूप से घायल हो गए और दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दंपत्ति के परिवार में उनका बेटा और किशोर बेटी हैं। चर्च के अधिकारियों ने बताया कि उनके अवशेषों को वापस लाने के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। 

15 साल से फरार हत्यारोपी पालघर से गिरफ्तार
महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 15 साल से फरार हत्या के आरोपी 66 वर्षीय व्यक्ति को महाराष्ट्र के पालघर जिले से गिरफ्तार किया गया है। थाणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक डॉ. डी.एस. स्वामी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिछले सप्ताह वाडा से आरोपी संतोष देहू कुर्हाड़े को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि कुर्हाड़े की तलाश सुरेश रावजी वाघ की हत्या के सिलसिले में थी, जिसकी 5 जून, 2009 को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। एसपी ने बताया कि कुर्हाड़े और दो अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर विवाद के चलते पीड़ित पर हमला किया था।

आईपीएस शारदा राऊत को नई बनी 'एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स' की जिम्मेदारी मिली
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शारदा राऊत को नई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नियुक्त किया गया है। वह फिलहाल राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

महाराष्ट्र गृह विभाग ने आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें मुंबई रेलवे पुलिस (जीआरपी) के आयुक्त रवींद्र शिसवे भी शामिल हैं। 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी शारदा राऊत हाल ही में सीबीआई में ड्यूटी के बाद महाराष्ट्र पुलिस में वापस लौटी हैं। महाराष्ट्र सरकार ने फरवरी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में 346 नए पद बनाने को मंजूरी दी थी। एएनीएफ के विस्तार का मकसद नशे के फैलाव को रोकने के लिए कोशिशों को तेज करना है। रवींद्र शिसवे को अब राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वह शारदा राऊत की जगह लेंगे। एक और आईपीएस अधिकारी सुप्रिया पाटिल यादव को राज्य पुलिस मुख्यालय में विशेष आईजीपी (स्थापना) के पद पर तैनात किया गया है। सुप्रिया केंद्रीय ड्यूटी पर थीं और अब वापस महाराष्ट्र पुलिस में आई हैं।  

अमरावती शहर के पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को नागपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। शिसवे और रेड्डी की खाली हुई जगहों पर नई नियुक्तियों के आदेश का इंतजार है। नागपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त निसार तंबोली को राज्य आरक्षित पुलिस बल (एसआरपीएफ, नागपुर के नए विशेष आईजीपी के रूप में तैनात किया गया है। वह राजीव जैन की जगह लेंगे, जिन्हें तटीय सुरक्षा के विशेष आईजीपी के रूप में भेजा गया है। अभिषेक त्रिमुखे, जो अभी उत्तर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैं, उन्हें राज्य पुलिस मुख्यालय में प्रशासन के विशेष आईजीपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। वह आरती सिंह की जगह लेंगे, जिनकी नई पोस्टिंग के आदेश का अभी इंतजार है।

Maharashtra Updates Mumbai Nagpur Pune Chandrapur Education Politics Crime and other News in Hindi
केबल-स्पैन रेल ओवरब्रिज 'रे रोड' का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस - फोटो : पीटीआई
सीएम फडणवीस ने किया मुंबई के पहले केबल-स्पैन रेल ओवरब्रिज 'रे रोड' का उद्घाटन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई का पहला केबल-स्पैन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) ‘रे रोड’ पर उद्घाटन किया। यह पुल 266 करोड़ रुपये की लागत से बना है। बायकुला (पूर्व) में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ठाणे जिले के टिटवाला में बने एक अन्य ओवरब्रिज का भी वीडियो लिंक के जरिए उद्घाटन किया।

फडणवीस ने कहा कि पुराना रे रोड ब्रिज 1910 में बना था और अपनी तकनीकी उम्र पूरी कर चुका था, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। इसलिए इसे फिर से बनाना जरूरी था। महाराष्ट्र रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमआरआईडीसी) ने यह काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया और ट्रैफिक भी नहीं रोका। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने इस पुल का निर्माण करने का ठेका एमआरआईडीसी को दिया था। यह एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार और रेलवे मंत्रालय दोनों शामिल हैं।

रे रोड पर बना यह छह लेन वाला केबल-स्पैन ओवरब्रिज ब्रिटिश काल के पुराने पुल को तोड़कर बनाया गया है। इसमें रेलवे लाइन के दोनों ओर दो-दो रैंप (चढ़ाई) बनाई गई हैं। यह 385 मीटर लंबा पुल है और संत सावता माली मार्ग पर रे रोड और डॉकयार्ड रोड स्टेशनों के बीच के हार्बर लाइन रेलवे कॉरिडोर को पार करता है। यह पुल ईस्टर्न फ्रीवे के नीचे से भी गुजरता है। यह मुंबई का पहला केबल-स्पैन ओवरब्रिज है और इसे आर्किटेक्चरल एलईडी लाइटिंग से सजाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed