सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Mumbai pune palghar thane politics crime events and other news in hindi

Maharashtra: सुप्रिया सुले ने सरकार पर 4900 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया; नागपुर में 'सीरियल ब्राइड' गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: बशु जैन Updated Sat, 02 Aug 2025 05:08 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Mumbai pune palghar thane politics crime events and other news in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों पर सरकार की चुप्पी और माझी लाडकी बहिन योजना में 4,900 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। यह सरकार की प्रमुख योजना है जिसके तहत महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाती है। सुले ने आगे कहा कि पुणे और बीड समेत कई जिलों में अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। कानून का डर खत्म हो गया है। उन्होंने 2022 में परली के व्यवसायी महादेव मुंडे की हत्या के मामले में एसआईटी गठन में देरी पर भी सवाल उठाए। दौंड तालुका के यावत में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर सुले ने कहा कि यह संवेदनशील क्षेत्र है। बाहरी लोगों को उकसाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से दौंड में शांति बनाए रखने की अपील की। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे के हवाले से सुले ने कहा कि लाड़की बहिन योजना में 26.34 लाख अयोग्य लाभार्थी (पुरुष सहित) शामिल हैं। उन्होंने किसान आत्महत्या और चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए।

loader

नागपुर में 'सीरियल ब्राइड' गिरफ्तार, कई पुरुषों को ठगने का आरोप
नागपुर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर शादी के बाद कई पुरुषों को ठगने और ब्लैकमेल करने का आरोप है। महिला की पहचान समीरा फातिमा उर्फ समराला उर्फ सीमा के रूप में हुई है। वह नागपुर के सिविल लाइन्स इलाके के एक चाय स्टॉल से पकड़ी गई। पुलिस के अनुसार, समीरा ने अब तक दर्जनभर से ज्यादा पुरुषों को अपना शिकार बनाया। वह पहले शादी करती और फिर पैसे ऐंठकर बलात्कार या उत्पीड़न का केस दर्ज करवा देती थी। बिजनेसमैन गुलाम पठान और एक बैंक मैनेजर ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी महिला के खिलाफ गिट्टीखदान और मानकापुर थानों में शिकायतें दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि इस धोखाधड़ी में एक मौलाना और एक वकील भी उसके साथ मिले हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


चेन्नई में CBSE के रीजनल डायरेक्टर महेश धर्माधिकारी का निधन, हार्ट अटैक से मौत
चेन्नई के अन्ना नगर स्थित आवास पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के रीजनल डायरेक्टर महेश डी. धर्माधिकारी मृत पाए गए। वह 57 वर्ष के थे और अकेले रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को वह अपने घर में अचेत अवस्था में मिले। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट को उनकी मौत का कारण बताया। उनके परिजनों को पुणे में सूचना दे दी गई है। पार्थिव शरीर को परिजनों के चेन्नई पहुंचने पर सौंपा जाएगा।
 

गांवों में बनेंगे मानवाधिकार पैनल
महाराष्ट्र के हर गांव में मानवाधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके उल्लंघन को रोकने के लिए समिति बनाई जाएगी। इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता और सरपंचों की शीर्ष संस्था के प्रमुख द्वारा समर्थित प्रस्ताव को ग्राम सभाओं का समर्थन मिलना जरूरी होगा। सामुदायिक विकास और सामाजिक न्याय पर केंद्रित एक संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता प्रमोद झिंजड़े ने कहा कि ग्राम स्तर पर ग्रामीण मानव अधिकार संरक्षण समिति (ग्राम मानवाधिकार संरक्षण समिति) की स्थापना की जानी चाहिए। महात्मा फुले समाज सेवा मंडल के अध्यक्ष झिंजड़े ने कहा कि समिति गांव और उसके बाहरी इलाके के अधिकार क्षेत्र में काम करेगी और इसमें गांव के सरपंच या स्थानीय महिला अध्यक्ष, ग्राम सेवक या पुलिस पाटिल सचिव और एक महिला पुलिस प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पुलिस पाटिल, ग्राम स्तर पर पुलिस और लोगों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं। वे अपने निर्धारित गांव में पुलिस जांच और घटनाओं की रिपोर्टिंग में सहायता करते हैं। कार्यकर्ता ने बताया कि पैनल के सदस्यों में मुख्य रूप से दलितों, खानाबदोश जनजातियों और अल्पसंख्यकों सहित हाशिए पर रहने वाले समुदायों के शिक्षित व्यक्ति शामिल होंगे।  उन्होंने कहा कि समिति के 50 प्रतिशत सदस्य महिलाएं होंगी। 

जिम में वर्कआउट के बाद बेहोश हुआ युवक, अस्पताल में मौत
पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ स्थित एक जिम में एक व्यक्ति कसरत के बाद बेहोश हो गया। जिम में मौजूद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। यहां उसकी मौत हो गई। जिम में 37 वर्षीय मिलिंद कुलकर्णी ने कसरत के बाद अपनी बोतल से पानी पीया। फिर अचानक बेहोश हो गया। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। जिम में मौजूद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। कुलकर्णी पिछले छह महीने से जिम जा रहा था।

यवत बवाल मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
पुणे के एएसपी गणेश बिरादर ने कहा कि कल यवत में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी। कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कुछ प्रार्थना स्थलों में भी तोड़फोड़ की गई। यवत पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ कुल पांच अपराध दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने 150 से ज्यादा नाम दर्ज किए हैं और हमें उनके खिलाफ सबूत के तौर पर कुछ वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। हमने अब तक कुल 20-21 लोगों को हिरासत में लिया है। हमारे पास 16-17 लोगों की फुटेज है। हम आरोपियों को गिरफ्तार कर रहे हैं। शहर और गांव का माहौल अब सामान्य हो रहा है। स्कूल और चिकित्सा सुविधाएं खुल गई हैं। प्रशासन ने लोगों के एकत्र होने और कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं और इस शहर में इसका पालन अभी भी जारी है। शहर में ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है। हम लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन कल से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।



'हिंदी सिखाने की चिंता, लेकिन प्रवासी मजदूरों को मराठी कौन सिखाए?', राज ठाकरे का फडणवीस पर हमला
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को पनवेल में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों में बच्चों को हिंदी सिखाने की सोचती है, लेकिन जो लोग काम के लिए महाराष्ट्र आते हैं, उन्हें मराठी कैसे सिखाई जाए इस पर कोई विचार नहीं करती। राज ठाकरे पनवेल में आयोजित पीडब्ल्यूपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मंच पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत भी मौजूद थे। ठाकरे ने कहा कि भूमिपुत्रों और मराठी मानूस के बारे में कोई नहीं सोचता। रायगढ़ इसका डरावना उदाहरण है, जहां किसानों से जमीन लेकर उद्योगों के लिए रास्ता साफ किया जा रहा है।
 


'कोली समाज पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए', बोले आदित्य ठाकरे
मुंबई के कोलीवाड़ा क्षेत्र से जुड़े मसले पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र फिशरीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MFDC) की लापरवाही को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सासून डॉक में मछली पकड़ने, नौवहन, मछली उद्योग और जाल बनाने जैसे काम करने वाले लोग लगातार MFDC को किराया और शुल्क देते रहे हैं, लेकिन MFDC ने यह पैसा महाराष्ट्र पोर्ट अथॉरिटी (MPA) को नहीं भेजा। इसके चलते इन व्यवसायों पर कार्रवाई की नौबत आ गई है।

 

13 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार
नवी मुंबई पुलिस ने एक 36 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह कर्ज न चुका पाने के कारण एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद 13 साल से फरार था। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बिहार निवासी आरोपी छोटू मरकट यादव को गुरुवार को नागपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार छोटू यादव ने अक्टूबर 2012 में रबाले एमआईडीसी क्षेत्र में भावनाखान उगन यादव (50) की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी और तब से वह फरार था। जांच में पता चला है कि पीड़ित ने आरोपी से 25,000 रुपये उधार लिए थे और उसे चुका नहीं पाया। अधिकारी ने बताया कि इससे नाराज होकर आरोपी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

 

IIT छात्र ने हॉस्टल की इमारत से कूदकर की आत्महत्या
आईआईटी बॉम्बे के 22 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने इस संबंध में पवई पुलिस स्टेशन में एक एडीआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

मालेगांव धमाका मामले में कांग्रेस से भाजपा नेता के तीखे सवाल
पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर के हमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था वाले दावे पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि  कांग्रेस सरकार के तहत एक कर्मचारी कह रहा है कि कांग्रेस सरकार ने उस पर बम विस्फोट मामले में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को फंसाने के लिए दबाव डाला था। क्या कारण हो सकता है? आरएसएस प्रमुख ने अपना पूरा जीवन देश, हिंदू धर्म और हिंदुओं के संगठन के कल्याण के लिए त्याग और समर्पित किया है।  इसके पीछे एकमात्र कारण यह था कि कांग्रेस दुनिया में सनातन धर्म और हिंदुओं की छवि को धूमिल करना चाहती थी।

जुहू बीच पर मिला युवक का शव

मुंबई के जुहू इलाके में शुक्रवार सुबह समुद्र में डूबे एक 20 वर्षीय युवक का शव करीब 14 घंटे बाद समुद्र किनारे मिला। मृतक की पहचान विघ्नेश मुरुगेश देवेंद्रन के रूप में हुई है। देवेंद्रन और राजकुमार सुब्बा नामक दो युवक सुबह 8.30 बजे सिल्वर बीच पर समुद्र में उतरे थे। दोनों करीब 200 मीटर अंदर डूबने लगे। राजकुमार को तो लाइफगार्ड ने बचा लिया, लेकिन देवेंद्रन लापता हो गया। फायर ब्रिगेड ने दोपहर तक खोज अभियान चलाया, लेकिन तेज़ ज्वार के कारण 1.45 बजे अभियान रोकना पड़ा। शुक्रवार रात 10.30 बजे स्थानीय मछुआरों और पुलिस ने युवक का शव समुद्र किनारे पाया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मॉनसून में अरब सागर अक्सर उफान पर रहता है और प्रशासन लोगों से समुद्र में न जाने की अपील करता रहा है।

ठाणे में बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर
ठाणे जिले के बदलापुर में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने ढलान पर नियंत्रण खोकर कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह 7 बजे बारवी डैम रोड पर उल्हास नदी पुल के पास हुआ। ट्रक मुर्बाड की ओर जा रहा था, तभी वलिवली इलाके की ढलान पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।

ट्रक ने सबसे पहले एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी जिसमें तीन लोग सवार थे। इसके बाद ट्रक ने एक बाइक सवार, एक पैदल यात्री और एक कार को भी रौंद दिया। रिक्शा ट्रक के नीचे पूरी तरह से दब गया। बाइक सवार और पैदल व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सीसी फुटेज में ट्रक को बेकाबू होकर तेजी से नीचे आता दिखाया गया। फंसे एक व्यक्ति को क्रेन से बाहर निकाला गया। दो घायलों को डोंबिवली के एम्स अस्पताल भेजा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed