Maharashtra: बिहार के IPS देवेन भारती मुंबई CP बने; दिशा सालियान केस में जवाब के लिए सरकार को 15 दिन का समय


दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। उन्होंने सीबीआई जांच के निर्देश देने की गुहार लगाई है। बुधवार को अदालत ने महाराष्ट्र सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 15 जून तक का समय दिया। न्यायमूर्ति एस वी कोटवाल और न्यायमूर्ति एस एम मोदक की पीठ ने सतीश सालियान की दलीलों पर गौर करने और संक्षिप्त सुनवाई के बाद राज्य सरकार को हलफनामा दाखिल करने के लिए 15 जून तक का समय दिया। सतीश ने पिछले महीने अदालत का रुख किया था उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और दिशा की मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अपील की है। बता दें कि सुशांत की मैनेजर रहीं दिशा की करीब पांच साल पहले मौत हो गई थी। आठ जून, 2020 को मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की थी। इस घटना के केवल छह दिन बाद ही 14 जून को सुशांत राजपूत को बांद्रा में उनके आवास पर ही मृत पाया गया।
मुंबई को मिले नए पुलिस आयुक्त
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी देवेन भारती ने मुंबई पुलिस आयुक्त के रूप में आज पदभार ग्रहण कर लिया। देवेन वर्तमान पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर की जगह लेंगे। विवेक बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेन भारती इससे पहले मुंबई पुलिस के विशेष आयुक्त थे। अगस्त में उन्हें महानिदेशक यानी डीजी पद पर पदोन्नत किया जाएगा। 56 साल के इस आईपीएस अधिकारी को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में गिना जाता है। फडणवीस के पहले कार्यकाल में देवेन ने संयुक्त आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के तौर पर सेवाएं दी थीं। भारती मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले से आते हैं। एकीकृत बिहार से (वर्तमान में झारखंड) 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने हायर स्टडीज के लिए राष्ट्रीय राजधानी का रुख किया। भारती ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स डिग्री हासिल की है। उनकी सेवानिवृत्ति का वर्ष 2028 है। यह भी दिलचस्प है कि करीब 15 साल से मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी को मिलता रहा है, लेकिन देवेन के मामले में सरकार ने अतिरिक्त महानिदेशक यानी (एडीजी) रैंक के अधिकारी को भी पात्र माना।
Deven Bharti takes charge as Mumbai Police Commissioner pic.twitter.com/qoMldslMsW
— ANI (@ANI) April 30, 2025
मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, पुणे में PG के तीन छात्रों पर निलंबन की गाज
पुणे के बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के साथ कथित रैगिंग का मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने ऑर्थोपेडिक विभाग के तीन स्नातकोत्तर (PG) छात्रों को निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोपी तीनों छात्रों को छात्रावास से भी निकाल दिया गया है। यह जानकारी बुधवार को कॉलेज के एक अधिकारी ने दी।
कॉलेज के डीन ने दी जानकारी
कॉलेज के डीन डॉ. एकनाथ पवार ने बताया कि ससून जनरल अस्पताल से संबद्ध कॉलेज को सोमवार को रैगिंग की शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि तीन सीनियर छात्रों ने अपने ही विभाग के चार जूनियर छात्रों को मानसिक और कभी-कभी शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और धमकाने वाली भाषा का भी इस्तेमाल किया।
डॉ. पवार ने आगे कहा कि तीनों पीजी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है और हॉस्टल से निकालने का आदेश दिया गया है। फिलहाल जांच जारी है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग जैसे गंभीर मामलों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही है और छात्रों को सुरक्षित व सम्मानजनक माहौल देने का भरोसा दिलाया है।
वहीं सूत्रों के अनुसार, छात्रों के माता-पिता ने पहले मुंबई स्थित राज्य मंत्रालय से संपर्क किया था, जिसके बाद मामला कॉलेज तक पहुंचा। शिकायत मिलने के बाद कॉलेज ने जांच समिति गठित की और जांच के शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 20 वर्षीय युवती ने अपने 11वीं मंजिल के घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि युवती और उसके चाचा के बीच मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ था। युवती उस रात लगातार फोन पर बात कर रही थी, जिसे उसके चाचा ने मना किया और उसका फोन छीन लिया। इसके बाद युवती ने गैलरी से छलांग लगा दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।