सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra updates mumbai pune thane palghar crime politics education events and other news in hindi

Maharashtra: 'जिसके डाटा के आधार पर राहुल ने लगाए आरोप उसने मांगी माफी', फडणवीस बोले- क्या वो माफी मांगेंगे?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 19 Aug 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
maharashtra updates mumbai pune thane palghar crime politics education events and other news in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और महाराष्ट्र की लोगों द्वारा चुनी गई सरकार पर आरोप लगाने के लिए सीएसडीएस के डाटा का सहारा लिया था। लेकिन अब स्वयं सीएसडीएस ने एक्स पर पोस्ट कर स्वीकार किया है कि उनका डाटा गलत था और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है। साथ ही उन्होंने पहले जारी किए सभी आंकड़े वापस ले लिए हैं। फडणवीस ने सवाल उठाया कि जब आरोप उसी डाटा पर आधारित थे, तो अब क्या राहुल गांधी जनता से माफी मांगेंगे? उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं है, क्योंकि राहुल गांधी 'सीरियल लायर' हैं और रोज नए झूठ बोलते हैं। सीएम ने कहा कि सच अब जनता के सामने आ चुका है और विपक्ष की सच्चाई भी उजागर हो गई है। उन्होंने जनता से अपील की कि गलत जानकारी फैलाने वालों की राजनीति को बेनकाब किया जाए।
loader
Trending Videos


सिंधुदुर्ग जिले के चिपी एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी
महाराष्ट्र कैबिनेट ने सिंधुदुर्ग जिले के चिपी एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। राज्य के मत्स्य व बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने मंगलवार को बताया कि तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद पड़ी यह सेवाएं गणेशोत्सव से पहले शुरू करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। राणे ने कहा कि एयरपोर्ट संचालन से कोंकण क्षेत्र में पर्यटन और कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने केंद्र से इस मुद्दे पर पहल की थी और वीजीएफ योजना के तहत मंजूरी दिलाई। इससे एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। अक्टूबर 2021 में उद्घाटन हुआ यह एयरपोर्ट लंबे समय से यात्रियों की उड़ानों के लिए बंद पड़ा था। सेवाएं शुरू होने से कोंकण आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो का पैसेंजर कोच जला 
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस का एक पैसेंजर कोच अचानक आग की चपेट में आ गया। एयरलाइन ने बताया कि घटना उस समय हुई जब कोच कुछ घंटों से पार्किंग में खड़ा था और उपयोग में नहीं था। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि आग को तुरंत बुझा लिया गया और नुकसान सीमित रहा। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि यह एक मामूली आगजनी थी और यात्री सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। कंपनी ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने की असली वजह पता चल सके। हवाईअड्डा प्रबंधन ने भी सुरक्षा मानकों की समीक्षा का आश्वासन दिया है।

पुणे के पास निजी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
पुणे जिले के मुलशी तहसील के साल्टर गांव के पास एक निजी हेलिकॉप्टर को खराब विजिबिलिटी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना 15 अगस्त को हुई। हेलिकॉप्टर में दो पायलट और चार यात्री सहित कुल छह लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक यह हेलिकॉप्टर मुंबई जा रहा था, लेकिन घने कोहरे के कारण पायलटों को मजबूरन सड़क किनारे इसे उतारना पड़ा। पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर शहर के एक बिल्डर का है और दोपहर करीब 3 बजे लैंडिंग की गई। स्थानीय लोगों और गांव के पुलिस पाटिल से मिली जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के करीब 15 मिनट बाद हेलिकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी। इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह केवल मौसम संबंधी समस्या थी और तकनीकी खराबी की कोई बात सामने नहीं आई है। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में हलचल मच गई थी।

भारी बारिश से 14 ट्रेने रद्द
महाराष्ट्र में भारी बारिश और कई इलाकों में जलभराव के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सेंट्रल रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। लगातार हो रही बारिश से पटरियों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों का संचालन असुरक्षित हो गया। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय-सारणी और रद्द ट्रेनों की जानकारी अवश्य ले लें।
 

बीड़ में कार बहने से एक की मौत, तीन को पुलिस ने बचाया
महाराष्ट्र के बीड जिले में बाढ़ के पानी में एक कार बह गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को पुलिस ने समय रहते बचा लिया। यह घटना रविवार की आधी रात परली के कौडगांव हुडा-कसरवाड़ी रोड पर हुई। चार लोग परली में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिग्रस लौट रहे थे, तभी उनकी कार पानी में डूब गई और बहने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस के उप-विभागीय अधिकारी रुशिकेश शिंदे, सहायक पुलिस निरीक्षक गोरक्षनाथ दहिफाले और थाना प्रभारी उत्तरेश्वर केदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सटीक स्थान की पहचान की।

पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति नदी के किनारे फंसा हुआ था। उसे रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिर उन्होंने नदी के दूसरी ओर करीब 300 मीटर दूर दो और लोगों की आवाजें सुनीं, जो मदद के लिए चिल्ला रहे थे। उन्हें भी सुरक्षित बचा लिया गया। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति, विशाल बल्लाल की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने बाद में उसका शव बरामद किया।

घरेलू विवाद के चलते पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या की कोशिश की 
ठाणे में एक 50 साल के पुलिस कांस्टेबल प्रमोद दलवी ने अपनी पत्नी से हुए झगड़े के बाद कथित तौर पर फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। यह विवाद पत्नी के मोबाइल फोन के डेटा खो जाने की वजह से शुरू हुआ। दरअसल, दलवी अपनी पत्नी का खराब फोन ठीक कराने दुकान पर ले गए थे। मरम्मत के दौरान दुकानदार ने फोन को फॉर्मेट कर दिया, जिससे सारा डेटा डिलीट हो गया। इस बात पर घर में पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हो गई। गुस्से में आकर दलवी ने 17 अगस्त को बाथरूम में रखी फिनाइल की बोतल से दो घूंट पी लिए। 

पुलिस के मुताबिक, उल्टी और तबीयत खराब होने के बावजूद दलवी खुद अपनी मोटरसाइकिल चलाकर ठाणे के सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया और मेडिको-लीगल केस दर्ज किया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, दलवी की हालत में अब सुधार हो रहा है।

विदर्भ में भारी बारिश: गढ़चिरौली में युवक बहा, दो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश के चलते एक युवक तेज बहाव वाले नाले में बह गया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग, एक राज्य राजमार्ग और पांच अन्य सड़कें पानी में डूबने के कारण बंद कर दी गई हैं।

मौसम विभाग ने गढ़चिरौली जिले के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। यह अलर्ट मंगलवार और बुधवार के लिए जारी किया गया है। सोमवार को भामरागढ़ तालुका के कोडपे गांव का 19 वर्षीय युवक एक उफनते नाले को पार करते समय बह गया। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि युवक की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है।

रत्नागिरी में तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से पांच की मौत
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में सोमवार रात एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पहले एक ऑटो-रिक्शा और फिर एक ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह हादसा सोमवार रात करीब साढ़े दस  बजे कराड-चिपलून रोड पर पिंपरी खुर्द गांव में हुआ, जो मुंबई से 300 किलोमीटर से ज्यादा दूर है। तेज रफ्तार एसयूवी ने पहले एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मारी, जिसमें चार लोग सवार थे, जिनमें एक बच्चा भी था। टक्कर के बाद एसयूवी ने ऑटो को कुछ दूर तक घसीटा। इसके बाद एसयूवी की सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। ऑटो में बैठे चारों लोग और एसयूवी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पुणे के पार्वती इलाके के रहने वाले इब्राहिम इस्माइल लोन (65 वर्षीय), नियाज मोहम्मद हुसैन सैयद (50 वर्षीय), शबाना नियाज सैयद (40 वर्षीय), हैदर नियाज सैयद (4 वर्षीय) और उत्तराखंड के एसयूवी चालक आसिफ हकीमुद्दीन सैफी (28 वर्षीय) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

ठाणे में मकान की छत का प्लास्टर गिरा, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार तड़के एक चार मंजिला इमारत के फ्लैट की छत का प्लास्टर गिर गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार भारी बारिश हो रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना तड़के 3.20 बजे नौपाड़ा इलाके में स्थित करीब 30 साल पुरानी 'हीना लक्ष्मी सोसायटी' की पहली मंजिल पर बने एक फ्लैट में हुई। उन्होंने कहा कि घर के बेडरूम की छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया। इस फ्लैट में दो पुरुष और एक महिला रहते हैं। घटना के समय तीनों लोग हॉल में थे, इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं आई। आपदा प्रबंधन की टीम और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेडरूम को सील कर दिया गया है।

यह इमारत लगभग 30 साल पुरानी है और इसमें 24 फ्लैट हैं, जिनमें करीब 70-80 लोग रहते हैं। तड़वी ने बताया कि इस इमारत की मरम्मत आखिरी बार 8-9 साल पहले की गई थी।

नकली नोटों के मामले में आरोपी को तीन साल की सजा
एक विशेष एनआईए अदालत ने नकली भारतीय मुद्रा (एफआईसीएन) तस्करी से जुड़े मामले में एक आरोपी को तीन साल की सख्त सजा सुनाई है। यह सजा कर्नाटक निवासी राधाकृष्ण अड्डप्पा को सुनाई गई, जिन्होंने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया था। विशेष एनआईए न्यायाधीश चकोर बविस्कर ने सजा सुनाते हुए आरोपी पर ₹2,000 का जुर्माना भी लगाया। हालांकि चूंकि आरोपी पहले से ही तीन साल से जेल में बंद था, इसलिए अदालत ने उसे उस अवधि का लाभ भी दिया है।

राधाकृष्ण पर आईपीसी की धाराओं के तहत षड्यंत्र रचने, नकली नोट खरीदने-बेचने और साझा आपराधिक इरादे का आरोप था। यह केस 2019 में ₹82,000 की नकली करेंसी (₹500 के नोट) की बरामदगी से जुड़ा है। एनआई की जांच में सामने आया कि अड्डप्पा ने कर्नाटक के गौरीबिदनूर (चिक्कबल्लापुर जिला) स्थित केएसआरटीसी बस स्टैंड पर अपने एक साथी को नकली नोट सौंपे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed