{"_id":"67c7e6a9ca3c2a615e037832","slug":"maharashtra-updates-mumbai-thane-palghar-pune-crime-politics-event-and-other-news-in-hindi-2025-03-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra Update: खदान में अचानक स्लैब गिरने दो श्रमिकों की मौत; 20 साल से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra Update: खदान में अचानक स्लैब गिरने दो श्रमिकों की मौत; 20 साल से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: बशु जैन
Updated Wed, 05 Mar 2025 11:22 AM IST
विज्ञापन

महाराष्ट्र अपडेट
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
महाराष्ट्र में मैग्नीज ओर (इंडिया) लिमिटेड (एमओआईएल) की चिखला खदान में अचानक स्लैब गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भंडारा आपदा प्रबंधन कार्यालय के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब नौ बजे एमओआईएल खदान में सौ मीटर गहराई में घटी, जब श्रमिकों की पहली शिफ्ट चल रही थी। तीन स्थायी कर्मचारी मलबे के नीचे दब गए, जिनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे श्रमिक शंकर विश्वकर्मा (56 वर्षीय) को उपचार के लिए भंडारा के एक अस्पताल में ले जाया गया। मृतक श्रमिकों की पहचान विजय नंदलाल (50 वर्षीय) और अरुण चोरमार ( 41 वर्षीय) के रूप में हुई है और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए तुमसर के एक अस्पताल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैथोलॉजी लैब के मालिक से 42.35 लाख की ठगी
ठाणे में पैथोलॉजी लैब के मालिक के साथ शेयर ट्रेडिंग धोखाधड़ी में 42.35 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने बताया कि एक जालसाज ने बेलावली निवासी पीड़ित को फोन किया और उसे शेयर में निवेश करने का लालच देकर बढ़िया रिटर्न दिलाने का वादा किया। आरोपियों ने पीड़ित को कुछ लिंक दिए और इसके जरिये पीड़ित ने जून 2023 से नवंबर 2024 के बीच 42.35 लाख रुपये का लेनदेन किया। आरोपी ने पीड़ित को कोई लाभ नहीं दिया। पीड़ित ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मामले में आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
20 साल से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार
पालघर पुलिस ने डकैती के मामले में 20 साल से फरार आरोपी 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मार्च 2005 में डकैतों ने वसई इलाके के अंबटपाड़ा में एक व्यक्ति के कार्यालय में घुसकर 43,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन लूट लिया और उसके कार्यालय में रखी एक राइफल और एक पिस्तौल भी लूट ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पिछले कुछ सालों में पुलिस ने डकैती में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। फरार आरोपियों में से एक की मौत हो गई है। हाल ही में पुलिस को एक फरार आरोपी के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने दादरा और नगर हवेली के खानवेल में आरोपी देउ जन्या चिमाडा का पता लगाया और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की आगे की जांच जारी है।
घर पर समय से पहले जन्मी बच्ची की मौत
ठाणे में एक महिला ने घर पर समय से बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल ले जाते समय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वाघबिल क्षेत्र की एक महिला छह माह की गर्भवती थी। उसने दो मार्च को घर पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने बताया कि महिला के पति के अनुसार मां और बच्चे की हालत गंभीर थी। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। महिला के परिजनों ने घर पर प्रसव कराने का कारण नहीं बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने देखी 'छावा' फिल्म, प्रशंसा की
'छावा' फिल्म देखने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "बहुत ही सुंदर फिल्म बनाई गई है। हमारी सहयोगी मंत्री अदिति तटकरे ने आज सभी विधायकों और MLC के लिए इस स्क्रीनिंग का आयोजन किया है... इस फिल्म के माध्यम से उनकी वीरता, बहादुरी, चतुराई, बुद्धिमत्ता, ज्ञान, उनके जीवन के ये सभी पहलू जनता के सामने आ रहे हैं और जिस तरह से छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद छत्रपति संभाजी महाराज ने लगातार स्वराज्य की रक्षा की, उनका बलिदान इसके माध्यम से लोगों के सामने आ रहा है। मैं इस फिल्म के निर्माताओं और पूरी टीम का अभिनंदन करना चाहता हूं।"