सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Mumbai Thane Satara Pune Education Politics Crime and other News in Hindi

महाराष्ट्र: कार्गो उड़ानों में कटौती पर मुंबई एयरपोर्ट ने IATA का दावा खारिज किया; बीड सड़क हादसे में 3 की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 01 May 2025 10:41 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Mumbai Thane Satara Pune Education Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

मुंबई एयरपोर्ट (MIAL) ने गुरुवार को वैश्विक एयरलाइंस समूह- IATA के दावे का खंडन किया है। IATA ने कहा था कि निजी एयरपोर्ट ऑपरेटर की कार्गो उड़ानों को रोकने और ऐतिहासिक यात्री उड़ान स्लॉट में कटौती करने की योजना का मकसद एयरलाइंस कंपनियों को भविष्य में तैयार होने वाले नवी मुंबई एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना है। MIAL ने एक बयान में कहा, 'मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) 29 अप्रैल 2025 को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की तरफ से जारी बयान से निराश है। MIAL दावों का दृढ़ता से खंडन करता है। दावों के विपरीत छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर कार्गो संचालन और स्लॉट आवंटन में परामर्शी और नियामक-संचालित प्रक्रिया का पालन किया गया है।'

loader


बीड में टायर फटने से भीषण सड़क हादसा; 3 की मौत, 19 घायल
वाहन का टायर फटने के बाद वाहन पलटने से तीन किशोरों की मौत होने का मामला सामने आया है। बीड जिले के अष्टी तालुका में हुई इस दुर्घटना में मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में 19 लोग घायल भी हुए हैं। तीन मृतकों की पहचान श्रवणी महाजन (14), रुतुजा महाजन (16) और अजीत महाजन (14) के रूप में हुई है। तीनों बीड के वंजारावाड़ी के निवासी हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

वन विभाग ने पुणे हवाई अड्डे के परिसर में छिपे तेंदुए की तलाश की तेज
वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को दूसरे दिन पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में छिपे तेंदुए को पकड़ने के लिए अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को एक कैमरा ट्रैप में तेंदुए के कैद होने के बाद पिंजरे लगा दिए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान तेज कर दिया है। हवाई अड्डे के परिसर में अतिरिक्त पिंजरे और कैमरा ट्रैप लगाए हैं। एक अलग घटना में, पुणे जिले के दौंड इलाके में उस समय दहशत फैल गई जब एक महिला ने दावा किया कि उसके 11 महीने के बेटे अन्वित भिसे को बुधवार सुबह खेत में सोते समय एक तेंदुआ उठा ले गया। वन विभाग की टीमों और वन्यजीव एसओएस स्वयंसेवकों द्वारा पूरे दिन बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, अभियान के दौरान तेंदुए की मौजूदगी के कोई सबूत नहीं मिले। 

ठाणे में अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
ठाणे पुलिस ने उत्तर प्रदेश में संचालित एक मेथमफेटामाइन (एमडी) ड्रग निर्माण गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 1.14 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ बरामद किया है, जिसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस उपायुक्त (अपराध), अमरसिंह जाधव ने कहा कि यह सफलता 17 अप्रैल को मिली, जब ठाणे के दो पुलिस कांस्टेबलों को मुंब्रा इलाके की एक इमारत में एमडी रखने वाले एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और मथुरा निवासी देवेश कुमार रामकिसन शर्मा (32) को गिरफ्तार कर 67.2 लाख रुपये की 336 ग्राम एमडी जब्त की। शर्मा से पूछताछ के दौरान पता चला कि नशीले पदार्थ की आपूर्ति अयोध्या के सोहावल के कपड़ा व्यापारी मोहम्मद कय्यूम यूनुस हाशमी (45) ने की थी। ठाणे पुलिस की एक टीम ने 27 अप्रैल को लखनऊ के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद से हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अहमदाबाद के एक बेरोजगार व्यक्ति बिचपिन बाबूलाल पटेल (49) को भी गिरफ्तार किया, जो एमएससी (रसायन विज्ञान) है और ड्रग उत्पादन के पीछे तकनीकी विशेषज्ञ है। 

बच्चा पानी की टंकी में डूबा
भिवंडी में पानी की टंकी में गिरने से सात वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। मंगलवार देर रात को लक्ष्मी श्रीगिरी नामक लड़की अपने परिवार के साथ शादी से पहले आयोजित एक हल्दी समारोह में शामिल होने गई थी। पुलिस ने बताया कि अन्य बच्चों के साथ खेलते समय वह फिसलकर बगल की इमारत के पानी के टैंक में गिर गई। अन्य बच्चों ने शोर मचाया और मौके पर मौजूद लोग उसे टैंक से बाहर निकालने के लिए दौड़े। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

शराब की दुकान का शीशा तोड़ने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या
नागपुर में यहां एक अवैध शराब की दुकान का शीशा तोड़ने पर 27 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। युवक सूरज भलावी का बुधवार सुबह शहर के मेयो अस्पताल में निधन हो गया। पुलिस ने बताया कि भलावी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और मंगलवार रात को खांडगांव रोड स्थित एक शराब की दुकान का शीशा तोड़ने के बाद उसका दुकान के कर्मचारियों से झगड़ा हो गया था। उसकी लाठियों से पिटाई की गई और बाद में उसे पास की झाड़ियों में फेंक दिया गया। उसका भाई उसे अस्पताल ले गया जहां अगली सुबह उसकी मौत हो गई। आगे की जांच जारी है।

 

जन्मदिन पार्टी के दौरान युवक स्विमिंग पूल में डूबा
नागपुर शहर के वाठोडा इलाके में एक फार्महाउस में जन्मदिन की पार्टी के दौरान 22 वर्षीय एक युवक स्विमिंग पूल में डूब गया। मृतक की पहचान प्रांजल नितिन रावले के रूप में हुई। बुधवार सुबह करीब दो बजे पंढुर्ना गांव स्थित एक फार्म हाउस में प्रांजल अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहा था। वह तैरना नहीं जानता था और पूल में कूद गया और गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने शुरू में सोचा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन बाद में उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

दामाद ने ससुर की हत्या कर दी
उल्हासनगर में घरेलू विवाद में दामाद ने पीट-पीटकर अपने ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि जलगांव निवासी आरोपी बोलासिंह जगदीशसिंह भवर (35) फरार है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। भवर अपनी पत्नी और बच्चों को वापस जलगांव ले जाने के लिए अपने ससुराल पहुंचा था। घरेलू झगड़ों के कारण पति-पत्नी अलग रह रहे थे। जब उसके ससुर मृतक सुशील सिंह गौंड सरदार ने अपनी बेटी और नाती-नातिनों को आरोपी के साथ जाने से मना कर दिया, तो दोनों में बहस शुरू हो गई। दामाद भवर ने एक लकड़ी का लट्ठा उठाया और सरदार पर कई बार वार किया। बाद में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब सरदार की पत्नी ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो भवर ने कथित तौर पर उस पर भी हमला कर दिया और भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ठाणे में लिव-इन पार्टनर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 38 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सुभाष भोईर ने पिछले सप्ताह ठाकुरली इलाके में घरेलू विवाद के चलते महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता दो साल पहले अपने पति को छोड़कर भोईर के साथ रहने लगी थी।

सतारा में कार में आग लगने से व्यक्ति की जलकर मौत
महाराष्ट्र के सतारा जिले में वाई कस्बे के पास कार पलटने से आग का गोला बन गई। हादसे में कार सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक शिंदे के रूप में हुई है। वह मुंबई के सांताक्रूज (पूर्व) के वकोला का निवासी था। पुलिस के अनुसार, मृतक अपने रिश्तेदार की मृत्यु के बाद के अनुष्ठान में शामिल होने के बाद वाई से लौट रहा था। महाबलेश्वर जाते समय शिंदे की कार पलट गई और उसमें आग लग गई। गाड़ी चला रहे शिंदे को कार से उतरने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोगों और पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़ा और शिंदे को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बाद में शिंदे को पुणे के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed