सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Chhatrapati Sambhajinagar Politics Crime and other News in Hindi

Maharashtra: भाजपा MLA मेघना का दावा- नोट वाली वीडियो भ्रामक; छात्र आत्महत्या मामले में स्कूल संचालक गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 13 Jul 2024 07:01 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Chhatrapati Sambhajinagar Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र अपडेट - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

महाराष्ट्र विधानसभा में बैठने के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हुई वीडियो पर बृहस्पतिवार को भाजपा विधायक मेघना बोर्डिकर ने आपत्ति जताई, जिसमें उन्हें 500 रुपये के दो नोट एक फोल्डर में डालते हुए दिखाया गया था। मेघना ने दावा किया है कि यह वीडियो भ्रामक है। उन्होंने विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें सुबह बुखार महसूस हो रहा था, इसलिए वह दवाएं खरीदना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने नोट निकाले और उन्हें अपने निजी सहायक को देने के लिए एक फोल्डर में रख दिया। भाजपा विधायक राम कदम और कुछ अन्य लोगों ने मांग की कि वीडियो को हटा दिया जाना चाहिए। मीडिया को इसे प्रसारित नहीं करने के लिए कहा जाना चाहिए। पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।

Trending Videos

महाराष्ट्र: छात्र ने पिटाई के बाद लगाई फांसी, स्कूल संचालक गिरफ्तार
ठाणे जिले के कल्याण स्थित एक स्कूल के निदेशक को 16 वर्षीय छात्र की कथित आत्महत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। टिटवाला थाने के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वरप स्थित ‘सेक्रेड हार्ट स्कूल’ की 11वीं कक्षा के छात्र अनीश दलवी ने बृहस्पतिवार को निम्बावली गांव स्थित अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने कहा, 'छात्र के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि दलवी ने एक छात्रा के बारे में सोशल मीडिया पर कथित रूप से संदेश भेजने के कारण स्कूल के निदेशक एल्विन एंथनी द्वारा की गई पिटाई के बाद तनाव में आकर यह कदम उठाया। एंथनी ने दलवी और दो अन्य को स्कूल से निकालने की कथित तौर पर धमकी दी थी। एंथनी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।'

विज्ञापन
विज्ञापन

मुंबई: आयकर रिफंड धोखाधड़ी मामले में ईडी ने 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क की 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 263 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड धोखाधड़ी मामले में अनंतिम रूप से संपत्ति कुर्क की है। कार्रवाई के दौरान अटैच की गई संपत्ति में पुरुषोत्तम चव्हाण का मुंबई में एक फ्लैट, राजेश बत्रेजा की लोनावाला और खंडाला में भूमि, अनिरुद्ध गांधी की कंपनी के बैंक खाते में शेष राशि, आरोपी राजेश शेट्टी और भूषण अनंत पाटिल की बीमा पॉलिसी और कुल फिक्स डिपॉजिट शामिल हैं। इस संपत्ति की कुल कीमत 14.02 करोड़ रुपये है। ईडी के अनुसार, पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत अब तक इस मामले में कुल 182 करोड़ रुपये की कुर्की/जब्ती की जा चुकी है। 

आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां का किसानों को बंदूक से धमकाने का पुराना वीडियो वायरल
विवादों में घिरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां का कथित तौर पर किसानों को बंदूक से धमकाने का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा, यह घटना एक साल पहले हुई थी। हमने उस व्यक्ति का पता लगा लिया है, जिसके साथ यह घटना हुई थी। हमने उसका सत्यापन कर लिया है। वह जो भी शिकायत देगा हम उसे दर्ज करेंगे और आगे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

भाजपा अलग सोच वाली पार्टी, इसे कांग्रेस की गलतियों से बचना चाहिए : गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा अलग सोच वाली पार्टी है और इसलिए वह बार-बार जनता का विश्वास जीत रही है। साथ ही उन्होंने पार्टी को अतीत में कांग्रेस की ओर से की गई उन गलतियों को दोहराने से बचने को लेकर आगाह किया जिनकी वजह से उसे (कांग्रेस को) सत्ता से बाहर होना पड़ा।

लोकसभा चुनावों के करीब एक महीने बाद गडकरी ने कहा, अगर हम वही करते रहेंगे जो कांग्रेस करती थी, तो उनके (सत्ता से) जाने और हमारे आने का कोई मतलब नहीं है। साथ ही गडकरी ने जाति आधारित राजनीति के चलन की आलोचना की और कहा जो करेगा जात की बात उसे पड़ेगी कसके लात। गडकरी पणजी के पास भाजपा की गोवा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

प्रख्यात इतिहासकार रफत कुरैशी का 78 वर्ष की उम्र में निधन
महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के रहने वाले प्रख्यात इतिहासकार और उर्दू लेखक रफत कुरैशी का शुक्रवार को कनाडा में 78 में लंबी बीमारी वर्ष की आयु में के बाद निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से ओंटारियो में रह रहे थे और पिछले तीन-चार महीनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed