सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi

Maharashtra Updates: एक ही मंच पर दिखे शरद-अजित पवार; मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई ने पकड़ा 6.3 करोड़ का सोना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 13 Apr 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

सियासत में लंबे समय से आमने-सामने नजर आ रहे शरद पवार और भतीजे अजित पवार शनिवार को फिर एक बार मंच पर साथ नजर आए। यह मुलाकात सतारा के छत्रपति शिवाजी कॉलेज में आयोजित रायत शिक्षण संस्था के प्रबंधन परिषद की बैठक दौरान हुई। यह इस हफ्ते दूसरी बार है जब शरद पवार और अजित पवार एक साथ किसी कार्यक्रम में दिखे। इससे पहले गुरुवार को शरद पवा पुणे के पास अपने भतीजे अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई में भी शिरकत शामिल हुए थे।

loader
शरद पवार राष्ट्रवाद कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख हैं, जबकि अजित पवार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता हैं। 2023 में अजित पवार ने शरद पवार से बगावत कर भाजपा-शिवसेना सरकार के साथ हाथ मिला लिया  था, जिसके बाद दोनों के राजनीतिक संबंधों में खटास आ गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सतारा की बैठक के बाद शरद पवार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। 'रायत' नामक एक मासिक पत्रिका शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें शिक्षा, विज्ञान, स्वास्थ्य, साहित्य, खेल, समाज, संस्कृति और वैश्विक मुद्दों पर विविध और जानकारीपूर्ण लेख प्रकाशित किए जाएंगे।

इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और 3डी प्रिटिंग जैसे आधुनिक तकनीकी विषयों पर पाठ्यक्रम शुरू करने की भी घोषणा की गई। शरद पवार ने कहा, सातारा में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ शुरू करने का भी फैसला किया गया है। इसके साथ ही संस्था कई दूरदर्शी पहलें शुरू करने जा रही है। एक अध्यक्ष के तौर पर मैं परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।  

मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई ने पकड़ा 6.3 करोड़ का सोना
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री को गिरफ्तार किया है। यह यात्री बैंकॉक से मुंबई आया था और अपने जूतों में छिपाकर करीब 6.7 किलो सोना ला रहा था, जिसकी कीमत लगभग 6.3 करोड़ रुपये है। डीआरआई को इस तस्करी की पहले से जानकारी मिल गई थी। जैसे ही संदिग्ध यात्री एयरपोर्ट पर उतरा, अधिकारियों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान उसके जूतों के अंदर से सोने के बार बरामद किए गए। मामले में अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

नागपुर एल्युमीनियम फैक्टरी में धमाका, 5 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एल्युमीनियम फैक्टरी में धमाका होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य झुलस गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार शाम लगभग सात बजे उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ। गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों की कुछ देर बाद मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ा। फैक्टरी में एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनते हैं। धमाके के कारणों की जांच जारी है।
 

अमित शाह ने अपने भाषण में किया शिवाजी महाराज का अपमान: राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में रायगढ़ किले की अपनी यात्रा के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज को प्रथम नाम के आधार पर संबोधित किया। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निर्देश देना चाहिए कि शाह के खिलाफ अत्यंत सम्मानित मराठा योद्धा राजा का 'अपमान' करने के लिए मामला दर्ज किया जाए। राउत ने कहा कि अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी को शिवाजी महाराज कहकर संबोधित नहीं किया। उन्होंने उन्हें प्रथम नाम से संबोधित किया। क्या यही आपकी भाषा है? यह शिवाजी महाराज का अपमान है।

वहीं भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने राउत पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों को बेतुके दावे करने की आदत होती है, जबकि उनकी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रसाद लाड ने आश्चर्य जताया कि क्या शिवसेना नेता पागल हो गए हैं।

मध्य रेलवे ने मुंबई मुख्य लाइन पर 14 एसी लोकल ट्रेन सेवा होगी शुरू
मध्य रेलवे 16 अप्रैल से मुंबई में अपनी मुख्य लाइन पर 14 नई वातानुकूलित लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा। मध्य रेलवे ने कहा कि इससे मुख्य लाइन पर सप्ताह के दिनों में एसी सेवाओं की कुल संख्या 66 से बढ़कर 80 हो जाएगी। नई एसी सेवाएं मौजूदा गैर-एसी सेवाओं की जगह लेंगी, जिससे उपनगरीय सेवाओं की कुल संख्या प्रतिदिन 1,810 बनी रहेगी। ये ट्रेनें सोमवार से शनिवार तक चलेंगी।

गणेश मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी बने शिवसेना (यूबीटी) के सचिव
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध लालबाग चा राजा गणेश मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी सुधीर साल्वी को पार्टी सचिव नियुक्त किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना, महाराष्ट्र, मुंबई और मराठी अस्मिता खतरे में हैं। इस खतरे को कुचलने के लिए एकजुटता दिखाना आवश्यक है। साल्वी को बीएमसी चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी सचिव बनाया गया है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। हमारा लक्ष्य बीएमसी है। मैं उन्हें पार्टी में काम करने के लिए कहूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed