{"_id":"67c60bf75f15cda1c00c1069","slug":"maharashtra-updates-thane-mumbai-palghar-pune-politics-crime-and-other-news-in-hindi-2025-03-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: शिवसेना यूबीटी ने विपक्ष के नेता के लिए की भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश; पालघर में सड़क हादसा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: शिवसेना यूबीटी ने विपक्ष के नेता के लिए की भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश; पालघर में सड़क हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: बशु जैन
Updated Tue, 04 Mar 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन
सार
पुणे में दो आरोपियों ने महिला और उसके भाई को अंतरंग वीडियो बनाने का मजबूर किया और इसके बाद दोनों ने चाकू की नोंक पर महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ठाणे पूर्व के साईनाथ नगर इलाके में सोमवार शाम ग्राउंड फ्लोर के कमरे में फंसी 21 महीने की जुड़वां बहनों को अग्निशमन कर्मियों ने बचाया। पढ़िए महाराष्ट्र की प्रमुख खबरें...।

महाराष्ट्र अपडेट
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विपक्ष के नेता (एलओपी) के लिए पार्टी के विधायक भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश की है। उद्धव ठाकरे ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर विपक्ष के नेता के लिए भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश की है।

सरपंच हत्याकांड: राउत बोले- फडणवीस को मांग लेना चाहिए था धनंजय मुंडे का इस्तीफा
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के 24 घंटे के भीतर धनंजय मुंडे से मंत्री पद से इस्तीफा मांग लेना चाहिए था और उन्होंने देरी के लिए सरकार की आलोचना की। संजय राउत ने कहा कि एनसीपी नेता मुंडे ने सोमवार रात सरपंच संतोष देशमुख पर की गई बर्बरता की तस्वीरें सामने आने के बाद बढ़ते दबाव के कारण मंगलवार को कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने घटना से संबंधित वीडियो को भी परेशान करने वाला बताया और दावा किया कि फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार दोनों ने सार्वजनिक डोमेन में आने से पहले वीडियो देखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल 9 दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली की कोशिश को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया, प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। मामले और दो संबंधित मामलों में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा दायर आरोपपत्र में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को आरोपी नंबर एक बनाया गया है।
पुणे में महिला से चाकू की नोंक पर दुष्कर्म
पुणे में महिला से चचेरे भाई के सामने दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने महिला और उसके भाई को अंतरंग वीडियो बनाने का मजबूर किया और इसके बाद दोनों ने चाकू की नोंक पर महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शिरूर तहसील की रहने वाली महिला और उसका चचेरा भाई अपने घर के पास एक एकांत स्थान पर एक साथ बैठे थे। रंजनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव वाघमोडे ने कहा कि लगभग 20 साल की उम्र के दो लोग बाइक पर आए और चाकू की नोंक पर दोनों को धमकाया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दोनों को अंतरंग होने के लिए मजबूर किया और वीडियो बनाया। इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी महिला की सोने की नाक की नथ और सोने का पेंडेंट लूट ले गए। महिला ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। वाघमोडे ने कहा कि पुलिस टीम महिला के पास पहुंची और मामला दर्ज किया। कुछ घंटे बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। महिला से सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों को सात मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
कमरे का दरवाजा हुआ लॉक, अंदर फंस गईं जुड़वा बहनें, बचाव टीमों ने बचाया
ठाणे पूर्व के साईनाथ नगर इलाके में सोमवार शाम ग्राउंड फ्लोर के कमरे में फंसी 21 महीने की जुड़वां बहनों को अग्निशमन कर्मियों ने बचाया। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7:30 बजे लक्ष्मण चाली में एक इमारत के फ्लैट के कमरे का मुख्य दरवाजा अचानक बंद हो गया। कमरे के अंदर जुड़वां बहनें फंस गईं। उन्होंने कहा कि मामले में सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने तेज कार्रवाई करते हुए पांच-दस मिनट के भीतर दोनों बच्चियों आरुषि अनुज कुमार और आयुषी अनुज कुमार को बचा लिया। दोनों बच्चियां सुरक्षित थीं। उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।
पालघर में ट्रक और ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर मंगलवार तड़के एक ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई और फिर उसमें आग लग गई, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। मामले में जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि माल से लदे ट्रेलर और ट्रक में देर रात 12.15 बजे राजमार्ग पर दुर्वेश गांव में वैतरणा नदी के पुल पर टक्कर हो गई और फिर उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के चालक अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूद गए। इसकी सूचना पर मनोर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तड़के 2.45 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर मंगलवार तड़के एक ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई और फिर उसमें आग लग गई, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। मामले में जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि माल से लदे ट्रेलर और ट्रक में देर रात 12.15 बजे राजमार्ग पर दुर्वेश गांव में वैतरणा नदी के पुल पर टक्कर हो गई और फिर उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के चालक अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूद गए। इसकी सूचना पर मनोर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तड़के 2.45 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
पुणे: कटकराज इलाके में इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के गोदाम में लगी आग, कोई घायल नहीं
पुणे के कटकराज इलाके में मंगलवार की दोपहर एक इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के गोदाम में आग लग गई। हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कंपनी से धुएं और आग की लपटों का गुबार निकलता देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पानी के सात टैंकर भेजे गए हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
पुणे के कटकराज इलाके में मंगलवार की दोपहर एक इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के गोदाम में आग लग गई। हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कंपनी से धुएं और आग की लपटों का गुबार निकलता देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पानी के सात टैंकर भेजे गए हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
बीड़ सरपंत हत्या: सुप्रिया सुले ने पार्टी नेताओं के साथ किया मौन विरोध प्रदर्शन
राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बीड़ में सरपंच की हत्या को लेकर मौन विरोध प्रदर्शन किया। सरपंच की हत्या और मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर सुले ने कहा, मैं इसकी निंदा करती हूं। उन्हें पहले दिन ही इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने इस्तीफा देने में अस्सी दिन का समय लिया। हम राजनीति नहीं कर रहे हैं। हम न्याय की मांग कर रहे हैं। हम लड़ाई जारी रखेंगे। कोई कृष्णा अंधाले (मामले में फरार संदिग्ध) को छिपा रहा है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बीड़ में सरपंच की हत्या को लेकर मौन विरोध प्रदर्शन किया। सरपंच की हत्या और मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर सुले ने कहा, मैं इसकी निंदा करती हूं। उन्हें पहले दिन ही इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने इस्तीफा देने में अस्सी दिन का समय लिया। हम राजनीति नहीं कर रहे हैं। हम न्याय की मांग कर रहे हैं। हम लड़ाई जारी रखेंगे। कोई कृष्णा अंधाले (मामले में फरार संदिग्ध) को छिपा रहा है।