सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharastra Assembly Election 2024: Mahayuti released manifesto for Maharashtra Vidhansabha elections 2024

सियासत: किसान, रोजगार, लाड़ली बहिन समेत इन मुद्दों पर दांव, महायुति ने 10 गारंटी के साथ जारी किया घोषणापत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 05 Nov 2024 11:24 PM IST
सार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में महायुति गठबंधन ने प्रमुख 10 गारंटियों पर दांव खेल है। 

विज्ञापन
Maharastra Assembly Election 2024: Mahayuti released manifesto for Maharashtra Vidhansabha elections 2024
महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति लगभग तय - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने अपना बहुप्रतीक्षित घोषणापत्र जारी किया। जिसमें मुख्य रूप से 10 गारंटियों पर फोकस किया गया है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी किया। जिसमें राज्य के लिए परिवर्तनकारी विकास और प्रगतिशील भविष्य के लिए गठबंधन की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया। 
Trending Videos


दस सूत्री एजेंडे पर फोकस
महायुति महाराष्ट्र चुनाव में दस सूत्री एजेंडे के साथ चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी प्रबल करने करने वाली है। घोषणापत्र की बात करें तो इसमें किसानों के लिए आर्थिक राहत, युवाओं के लिए रोजगार सृजन से लेकर महिलाओं की सुरक्षा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा तक का जिक्र है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इन प्रमुख मुद्दों पर महायुति का दांव

1. लाडली बहन योजना: महिलाओं को मिलने वाली राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया गया है।
   
2. महिलाओं की सुरक्षा: राज्य में 25,000 महिलाओं को पुलिस बल में शामिल किया जाएगा, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

3. किसान कल्याण: किसानों को कर्ज माफी और किसान सम्मान योजना के तहत हर साल 15,000 रुपये दिए जाएंगे, जो पहले 12,000 रुपये थे। साथ ही, 20% की सब्सिडी एमएसपी पर दी जाएगी।

4. खाद्य और आश्रय योजना: सभी जरूरतमंदों को खाना और रहने का स्थान मिलेगा।

5. वृद्धावस्था पेंशन: वृद्धों को मिलने वाली पेंशन 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया गया है।

6. महंगाई पर नियंत्रण: जरूरी चीजों के दाम स्थिर रखने का वादा किया गया है, ताकि महंगाई पर नियंत्रण रखा जा सके।

7. शिक्षा और रोजगार: हर महीने 25 लाख नई नौकरियां बनाई जाएंगी और 10 लाख छात्रों को 10,000 रुपये की ट्यूशन फीस दी जाएगी।

8. ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्टिविटी: ग्रामीण इलाकों में सड़क नेटवर्क को बेहतर करने के लिए 45,000 गांवों में पक्की सड़कें बनाई जाएंगी।

9. आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की स्थिति: आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाकर 15,000 रुपये किया जाएगा और उन्हें सुरक्षा भी दी जाएगी।

10. नवीकरणीय ऊर्जा: बिजली के बिलों में 30% की कटौती करने के लिए सौर और नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान दिया जाएगा।

11. विजन महाराष्ट्र 2029: अगले 100 दिनों में राज्य के विकास के लिए विजन महाराष्ट्र 2029 को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

महाराष्ट्र चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होनी है। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed