सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharastra Paint thrown on statue of Meenatai Thackeray at Mumbai Shivaji Park

Mumbai: शिवाजी पार्क में मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर फेंका गया रंग, शिवसेना यूबीटी ने सरकार पर लगाए आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 17 Sep 2025 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना से जुड़े योगेश कदम ने मीनाताई ठाकरे को सभी शिवसैनिकों की मातृशक्ति बताया और इस मामले को उनके लिए एक भावनात्मक मुद्दा बताया।

maharastra Paint thrown on statue of Meenatai Thackeray at Mumbai Shivaji Park
उद्धव ठाकरे, शिवसेना यूबीटी प्रमुख - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुधवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की दिवंगत पत्नी मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया। दरअसल किसी ने मीनाताई की प्रतिमा पर रंग फेंक दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सुबह करीब 6.30 बजे एक राहगीर ने प्रतिमा पर लाल रंग देखा। इसकी जानकारी मिलने के बाद, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और परिसर की सफाई शुरू कर दी।
loader
Trending Videos


पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस को प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे कौन था, इसकी पहचान के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि शिवाजी पार्क क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। महाराष्ट्र के गृह एवं राजस्व राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना से जुड़े योगेश कदम ने मीनाताई ठाकरे को सभी शिवसैनिकों की मातृशक्ति बताया और इस मामले को उनके लिए एक भावनात्मक मुद्दा बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Supreme Court: वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सीपीसीबी से तीन हफ्ते में मांगा प्लान

शिवसेना यूबीटी ने सरकार पर लगाए आरोप
मंत्री ने कहा कि उनके पिता और शिवसेना नेता रामदास कदम ने बाल ठाकरे के निर्देश पर यह मूर्ति बनवाई और स्थापित की थी। वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद अनिल देसाई ने मूर्ति के विरूपण को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'यह राज्य सरकार की विफलता है।' स्थानीय सेना (यूबीटी) विधायक महेश सावंत ने मीनाताई ठाकरे को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मातृशक्ति बताया और कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मूर्ति को सुबह 6.15 बजे के बाद विरूपित किया गया था। उन्होंने कहा कि रंग फेंकने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त नहीं लग रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed