{"_id":"65e1ff8c1d7a561bac0e624b","slug":"manipur-assembly-urges-centre-to-implement-national-register-of-citizens-2024-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manipur: केंद्र सरकार से राज्य में एनआरसी लागू करने की अपील, मणिपुर विधानसभा में प्रस्ताव पारित","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manipur: केंद्र सरकार से राज्य में एनआरसी लागू करने की अपील, मणिपुर विधानसभा में प्रस्ताव पारित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Fri, 01 Mar 2024 09:48 PM IST
विज्ञापन
सार
मणिपुर विधानसभा ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने का आग्रह किया।

मणिपुर विधानसभा (फाइल फोटो)
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने का आग्रह किया। मणिपुर विधानसभा ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया। विधानसभा अध्यक्ष सत्यब्रत ने कहा कि सदन पांच अगस्त 2022 को पारित अपने पिछले प्रस्ताव की फिर से पुष्टि करने और विशेष रूप से राज्य और सामान्य रूप से राष्ट्र के हित में मणिपुर में एनआरसी लागू करने के लिए भारत सरकार से आग्रह करने का संकल्प करता है।
चुराचांदपुर मामले पर सदन में बोले सीएम बीरेन सिंह
अन्य मामले में कांग्रेस विधायक मेघंचद्र के सवालों का जवाब देते हुए सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि चुराचांदपुर में 15 फरवरी की घटना में आठ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से दो मामले सीबीआई को सौंप दिए गए हैं। जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि घटना के दौरान 43 नागरिक और छह पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। मामले की जांच में हिंसा में शामिल 20 लोगों की पहचान की गई है। सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि वीडियो रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि भीड़ के बीच एके-47 राइफल लिए लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसे रोकने के लिए सरकार कदम उठा रही है।

चुराचांदपुर मामले पर सदन में बोले सीएम बीरेन सिंह
अन्य मामले में कांग्रेस विधायक मेघंचद्र के सवालों का जवाब देते हुए सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि चुराचांदपुर में 15 फरवरी की घटना में आठ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से दो मामले सीबीआई को सौंप दिए गए हैं। जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि घटना के दौरान 43 नागरिक और छह पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। मामले की जांच में हिंसा में शामिल 20 लोगों की पहचान की गई है। सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि वीडियो रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि भीड़ के बीच एके-47 राइफल लिए लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसे रोकने के लिए सरकार कदम उठा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन