सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Manipur: Restrictions relaxed in Imphal West on Sunday

Manipur: इंफाल पश्चिम में प्रतिबंधों में दी गई ढील, राज्यपाल ने महिलाओं से की यह अपील

पीटीआई, इंफाल। Published by: देव कश्यप Updated Sun, 02 Jul 2023 11:16 AM IST
सार

अधिसूचना में कहा गया है, इंफाल पश्चिम जिले के सभी क्षेत्रों में आम लोगों के घरों से बाहर निकलने पर लगाए गए प्रतिबंध में रविवार दो जुलाई को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक ढील दी जाती है।

विज्ञापन
Manipur: Restrictions relaxed in Imphal West on Sunday
मणिपुर हिंसा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते लोग। - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिंसा प्रभावित मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लागू पाबंदियों में रविवार को ढील दी गई। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एन जॉनसन मीतेई (N Johnson Meetei) द्वारा शनिवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राज्य में झड़पें शुरू होने के बाद तीन मई को लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लगाई गई थी।

Trending Videos


अधिसूचना में कहा गया है, इंफाल पश्चिम जिले के सभी क्षेत्रों में आम लोगों के घरों से बाहर निकलने पर लगाए गए प्रतिबंध में रविवार दो जुलाई को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक ढील दी जाती है। अधिसूचना के अनुसार, जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार आने के बाद यह फैसला लिया गया है। लोगों को दवाएं एवं खाद्य सामग्री समेत आवश्यक सामान खरीदने के लिए भी पाबंदी में ढील दिए जाने की आवश्यकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्वोत्तर राज्य में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में अभी तक 100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मैतेई समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है।

राज्यपाल ने महिलाओं से सुरक्षा अभियानों के दौरान सड़कें अवरुद्ध करने से बचने का आग्रह किया
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शनिवार को राज्य की महिलाओं से सड़कों पर सुरक्षा बलों को रोकने से बचने का आग्रह किया। उइके ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि वह जातीय संघर्ष से बेहद सदमे में हैं और निराश हैं, जो अभी भी जारी है। राज्यपाल का यह बयान सुरक्षा अभियानों के दौरान संघर्षग्रस्त राज्य में सड़कों को अवरुद्ध करने की कई घटनाओं की सूचना के बाद आया है।

उन्होंने कहा, ‘मैं तहे दिल से आप सभी से, विशेषकर माताओं और बहनों से अपील करती हूं कि सड़कों पर सुरक्षा बलों को रोकने से बचें क्योंकि वे राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।

उन्होंने लोगों से निराधार अफवाहों पर भरोसा नहीं करने और सदैव उनसे परहेज करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पिछले शांतिपूर्ण माहौल को बहाल करने के लिए सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है और किया जाना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed