सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maratha Reservation: Congress-NCP trapped in its own Chakravyuh

मराठा आरक्षणः अपने ही बनाए चक्रव्यूह में फंसी कांग्रेस-एनसीपी

सुरेन्द्र मिश्र, मुंबई Published by: मुकेश कुमार झा Updated Thu, 13 Aug 2020 09:29 PM IST
सार

  • सरकार के खिलाफ मराठों ने फिर भरी हुंकार
  • 19 को पुणे में गोलमेज परिषद

विज्ञापन
Maratha Reservation: Congress-NCP trapped in its own Chakravyuh
कांग्रेस-एनसीपी (प्रतीकात्मक) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में सबसे ताकतवर माने जाने वाले मराठा समुदाय को चुनावी फायदे के लिए कांग्रेस-एनसीपी की गठबंधन सरकार ने आरक्षण का झुनझुना थमाया था। लेकिन अब दोनो राजनीतिक दल अपने ही बनाए चक्रव्यूह में बुरी तरह फंस गए हैं। मराठा समाज के विभिन्न संगठनों ने आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर हुंकार भरी है, जिससे सरकार के माथे पर बल पड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Trending Videos


आगामी 19 अगस्त को पुणे में मराठा समाज के विभिन्न संगठनों का गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया है। चर्चा है कि इस सम्मेलन के बाद मराठा समाज अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आक्रमक भूमिका में नजर आएगा। मराठा आरक्षण संघर्ष समिति के सुरेश दादा पाटिल और मराठा आरक्षण समन्वय समिति के विजय सिंह म्हाडिक ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर मराठा समाज ने राज्य में अनेक मूक मोर्चे निकाले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


देवेन्द्र फडणवीस सरकार के साथ अनेक बैठकें हुई थी। इससे कई मांगे मंजूर हुई लेकिन कई मांगे अभी तक प्रलंबित हैं। इसीलिए मराठा समाज के सभी संगठनों का गोलमेज परिषद आयोजित किया गया है। हालांकि फडणवीस सरकार ने मराठों के लिए 12 फीसदी आरक्षण दिया है, लेकिन आरक्षण मिलने के बावजूद मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि मराठा आरक्षण को लेकर महाविकास आघाड़ी सरकार की नीयत साफ नहीं है।

उपसमिति का प्रमुख पद छोड़ें चव्हाण- विनायक मेटे

लोकनिर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाई गई उप समिति के प्रमुख हैं। शिवसंग्राम के नेता विनायक मेटे का कहना है कि चव्हाण मराठा आरक्षण के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसलिए उन्हें पद से हटाया जाए। मेटे के नेतृत्व में मराठा समाज के 9 संगठनों की समन्वय समिति बनाई गई है जिसमें शिव संग्राम, छावा क्रांतिवीर सेना, छत्रपति युवा सेना, शिवक्रांति युवा सेना, छावा युवा मराठा संगठन, छावा माथाड़ी संगठन, अखिल भारतीय मराठा युवा परिषद, बलिराजा शेतकरी संगठन और राष्ट्रीय छावा संगठन शामिल हैं।


फडणवीस के मुख्यमंत्री काल में निकले थे 58 मूक मोर्चे

एक मराठा-लाख मराठा नारे के साथ पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के कार्यकाल में मराठा समाज के 58 मूक मोर्चे निकले थे। जिसमें लाखों की संख्या में समाज के लोग सड़क पर उतरे थे। इस मोर्चे से फडणवीस सरकार हिल गई थी। भाजपा नेताओं की मानें तो उस वक्त एनसीपी के बड़े नेता ने ही फडणवीस सरकार के खिलाफ मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मराठा संगठनों को इस मोर्चे के लिए रसद पहुंचाई थी। अब विपक्षी दल भाजपा भी इस मुद्दे पर सरकार को अड़चन में लाने की कोशिश में जुटी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed