{"_id":"64b9468cd5771e8a150bc187","slug":"mea-said-pakistani-national-seema-haider-case-is-under-investigation-news-and-updates-2023-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा हैदर पर विदेश मंत्रालय ने पहली बार जारी किया बयान, कहा- मामले की जांच चल रही है","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा हैदर पर विदेश मंत्रालय ने पहली बार जारी किया बयान, कहा- मामले की जांच चल रही है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 20 Jul 2023 08:07 PM IST
सार
सीमा हैदर मामले पर विदेश मंत्रालय ने पहली बार गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से संबंधित मामले की जांच चल रही है और उसको अदालत में पेश किया गया और वह जमानत पर है।
विज्ञापन
सचिन मीणा और सीमा हैदर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर अब नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ रह रही है। सीमा हैदर इन दिनों भारतीय मीडिया में छाई हुई है। वहीं विदेश मंत्रालय ने पहली बार इस मामले पर गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से संबंधित मामले की जांच चल रही है और उसको अदालत में पेश किया गया और वह जमानत पर है।
Trending Videos
नजर बनाए हुए है सरकार
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमें मामले की जानकारी है और हम इस पर नजर बनाए हुए हैं। अगर मामले में कोई बड़ी जानकारी सामने आती है तो हम उसे बताएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
2,559 मछुआरे, 63 नागरिक कैदियों को पाक से स्वदेश लाया गया
विदेश मंत्रालय ने बताया कि 2014 से अब तक 2,559 भारतीय मछुआरों और कुल 63 नागरिक कैदियों को पाकिस्तान से वापस लाया गया है। इनमें से 398 भारतीय मछुआरों और 5 भारतीय नागरिकों को इस साल अब तक पाकिस्तान से स्वदेश लाया गया। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में गुजरात से राज्यसभा सदस्य नरहरि अमीन के एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी।
नेपाल होटल में रुके थे सीमा और सचिन
हाल ही में यह बात सामने आई थी कि हैदर और सचिन (दावा-कि वह सीमा का पति है) भी करीब एक हफ्ते तक नेपाल के एक होटल में रुके थे। वहीं एएनआई के मुताबिक, होटल के मालिक ने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही होटल के मालिक गणेश रोका मगर ने खुलासा किया कि सीमा और सचिन इस साल मार्च के महीने में एक होटल में रुके थे और फर्जी नाम से कमरा बुक किया था दोनों ज्यादातर समय कमरे में ही रहे। नेपाल में रहने के बाद सीमा हैदर सचिन के साथ भारत आ गई थी। दोनों ने बताया कि उनकी दोस्ती एक ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भी बनाए हुए नजर
वहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसियां भी सीमा हैदर को लेकर काफी सजग है, वहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और उत्तर प्रदेश पुलिस से सीमा हैदर पर रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी कार्यालय ने एक संक्षिप्त नोट जारी किया जिसमें बताया गया कि सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तान अधिकृत पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते के साथ एक अप्रयुक्त पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद किया गया। इसकी जांच चल रही है। वह अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और जिला पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दी कड़ी प्रतिक्रिया
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी और जांच एजेंसियां सीमा हैदर के मामले की जांच कर रही हैं। आगे कहा कि हम राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे। राज्य एजेंसियां के साथ ही केंद्रीय एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की एक टीम ने सीमा हैदर से उनकी यात्रा के दावों की पुष्टि के लिए ग्रेटर नोएडा में पूछताछ भी की थी।