{"_id":"5882df854f1c1bd376efe246","slug":"mulayam-will-release-sp-mainfesto-in-prsence-of-akhilesh-yadav","type":"story","status":"publish","title_hn":"अखिलेश की मौजूदगी में मुलायम जारी करेंगे घोषणा पत्र","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
अखिलेश की मौजूदगी में मुलायम जारी करेंगे घोषणा पत्र
धीरज कनोजिया/ नई दिल्ली
Updated Sat, 21 Jan 2017 10:34 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
समाजवादी पार्टी में पिता और पुत्र की लड़ाई शायद अब पूरी तरह से खत्म हो गई है। दरअसल, अब मुलायम सिंह सारे गिले शिकवे दूर कर बाकायदा अखिलेश का साथ देते हुए समाजवादी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे। समारोह में अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। वह 22 जनवरी रविवार को लखनऊ के सपा मुख्यालय में चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने कहा कि 2012 के चुनाव घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी ने जितने भी वायदे किए थे। उनमें से ज्यादातर वायदों को निभाया गया है। अब 2017 के चुनाव घोषणा पत्र में यूपी को नंबर एक बनाने पर फोकस किया जाएगा। प्रदेश को सड़क, परिवहन, शिक्षा, आईटी, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्र में अव्वल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'नेता जी अखिलेश को आशीवार्द देंगे और युद्घ में जाने से पहले उनका तिलक करेंगे।'
चुनाव आयोग में साइकिल की जंग जीतने के बाद मुलायम सिंह ने पूरी तरह से हथियार डाल दिए है। उन्होंने अलग से पार्टी बनाने और अपने उम्मीदवार उतारने की जिद छोड़ दी है। साथ ही वह अब अखिलेश के नेतृत्व में ही आगे बढने की बात कर रहे है।
Trending Videos
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने कहा कि 2012 के चुनाव घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी ने जितने भी वायदे किए थे। उनमें से ज्यादातर वायदों को निभाया गया है। अब 2017 के चुनाव घोषणा पत्र में यूपी को नंबर एक बनाने पर फोकस किया जाएगा। प्रदेश को सड़क, परिवहन, शिक्षा, आईटी, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्र में अव्वल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'नेता जी अखिलेश को आशीवार्द देंगे और युद्घ में जाने से पहले उनका तिलक करेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनाव आयोग में साइकिल की जंग जीतने के बाद मुलायम सिंह ने पूरी तरह से हथियार डाल दिए है। उन्होंने अलग से पार्टी बनाने और अपने उम्मीदवार उतारने की जिद छोड़ दी है। साथ ही वह अब अखिलेश के नेतृत्व में ही आगे बढने की बात कर रहे है।