{"_id":"6921883c3ddb55fa260dc249","slug":"mumbai-fire-harbour-line-train-tracks-major-fire-blaze-in-huts-bandra-mahim-services-suspended-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai Fire: मुंबई के धारावी में झोपड़ियों में लगी भीषण आग, बांद्रा-माहिम के बीच बंद की गईं लोकन ट्रेन सेवाएं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai Fire: मुंबई के धारावी में झोपड़ियों में लगी भीषण आग, बांद्रा-माहिम के बीच बंद की गईं लोकन ट्रेन सेवाएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Sat, 22 Nov 2025 03:24 PM IST
सार
इस अग्निकांड में फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के साथ ही अग्निशमन वाहनों को मौके पर पहुंचने के लिए रवाना कर दिया गया।
विज्ञापन
मुंबई के धारावी इलाके में भीषण अग्निकांड (वीडियो ग्रैब)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के मुंबई में शनिवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड हो गया। मुंबई के धारावी इलाके में हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन की पटरियों के पास मौजूद झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि अग्निकांड की वजह इस हिस्से में ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआकी जानकारी के मुताबिक इस अग्निकांड में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि 60 फुट रोड पर नवरंग कंपाउंड के अंदर स्थित झोपड़ियों में दोपहर 12:30 बजे आग लगी थी।
Trending Videos
एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद कम से कम चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया, "किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग रेलवे पटरियों के बहुत करीब है, इसलिए हार्बर लाइन पर बांद्रा और माहिम के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं। गौरतलब है कि धारावी इलाके में लगी ये आग रेल लाइन की पटरियों से बिलकुल सटी हुई थी।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजहों का अभी पता नहीं लगा सका है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड की वजह खोजने और नुकसान का आकलन अभी बाकी है, इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया, "माहिम और बांद्रा के बीच पूर्वी दिशा में अप हार्बर लाइन से सटी झुग्गियों में दोपहर करीब 12:15 बजे आग लगने की घटना की वजह से सुरक्षा उपाय के तौर पर ओवरहेड उपकरणों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।"
हालिया जानकारी के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में आने तक हार्बर लाइन की ट्रेन सेवाओं को नियमित कर दिया गया है। प्रवक्ता ने आगे कहा, "किसी भी यात्री या ट्रेन को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि उन्हें नियमित कर दिया गया है और वे घटनास्थल से दूर हैं।"