{"_id":"62e3c74efa62660078242a28","slug":"mumbai-fire-reported-in-andheri-west-area-near-star-bazar-injured-persons-reported-yet-mumbai-fire-brigade","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai Fire: स्टार बाजार के पास अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में आग, एक की मौत होने की खबर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai Fire: स्टार बाजार के पास अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में आग, एक की मौत होने की खबर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 29 Jul 2022 11:37 PM IST
सार
आग कथित तौर पर 1000 वर्ग फुट क्षेत्र की एक दुकान में लगी है।
विज्ञापन
Mumbai Fire
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई में शुक्रवार को एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई। मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे लिंक रोड पर स्टार बाजार के पास अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में लेवल 2 में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग कथित तौर पर 1000 वर्ग फुट क्षेत्र की एक दुकान में लगी है। कूपर अस्पताल के एएमओ डॉ. सदाफुले ने बताया कि मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में आज शाम लेवल 2 में आग लगने के बाद एक 32 वर्षीय पुरुष को मृत लाया गया।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि जहां आग लगी,वहां चित्रकूट स्टूडियो के दो फिल्मों के सेट थे। ये दोनों सेट राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म और फिल्मकार लवरंजन की अनाम फिल्म के थे। इन दोनो ही सेटों पर प्री लाईटिंग का काम चल रहा था। हादसे में एक मजदूर की जान चली गई, जो सेट पर फायर सेफ्टी का काम करता था। मजदूर की उम्र बहुत कम थी। इसके अलावा कई लोगों के लापता होने की भी जानकारी सामने आ रही है।
घटना पर फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआईसीई) ने गहरा दुख जताया है। उनका कहना है कि हमने राज्य सरकार और महापालिका को बार-बार पत्र लिखकर कहा है कि फिल्म सेट पर आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कुछ नियम बनाए जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
एफडब्लू्आईसीई के प्रवक्ता ने बताया कि सेट पर प्री लाईटिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी, जिसमें एक लाईटमैन मामूली रूप से घायल हुआ है। फिलहाल स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां और पानी के दो टैंकर तैनात किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले हफ्ते से रणबीर और श्रद्धा सेट पर शूटिंग करने वाले थे।