सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Nagaland Meghalaya Election update Amit Shah Slams Pawan Kheda Rahul Gandhi controversial comment on pm modi

Election 2023: PM मोदी पर पवन खेड़ा की विवादित टिप्प्णी पर गृह मंत्री शाह पलटवार, राहुल पर भी साधा निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Mon, 20 Feb 2023 06:53 PM IST
सार

उन्होंने कहा कि पूरे नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस हाशिये पर चली गई है। उन्हें देश में कहीं भी सफलता नहीं मिल रही है। चिंता की बात यह है कि जब से राहुल गांधी कांग्रेस के नेता बने हैं, कांग्रेस नेताओं का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है।

विज्ञापन
Nagaland Meghalaya Election update Amit Shah Slams Pawan Kheda Rahul Gandhi controversial comment on pm modi
Amit Shah - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगालैंड के मॉन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधन किया। उन्होंने कहा कि नागा समुदाय में विशेषकर महिलाओं का जो सम्मान है, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। इसलिए हमने फांगनोन कोन्याक को नागालैंड की सबसे पहली महिला सांसद बनाने का काम किया है।

Trending Videos


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के दिए बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जब से कांग्रेस के नेता बने, तब से कांग्रेस नेताओं का स्तर नीचे जा रहा। जिस PM ने देश के 80 करोड़ लोगों की जिंदगी में खुशी लाए, देश की सुरक्षा दृढ़ की उन के लिए जिस भाषा का प्रयोग हो रहा, मैं उसकी घोर निंदा करता।
विज्ञापन
विज्ञापन






कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर भी ढूंढने से नहीं मिलेगी: शाह
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, वह बात कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं बल्कि वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के स्वभाव के अनुकूल है, जो उनके द्वारा देश की जनता के सामने की जा रही है। 2019 में भी पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, नतीजा आपने देखा कि कांग्रेस का विपक्ष का दर्जा भी जाता रहा। जिस प्रकार की भाषा आज इस्तेमाल हुई और जैसी प्रतिक्रिया आ रही है, आप 2024 का नतीजा देखिएगा, कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर भी ढूंढने से नहीं मिलेगी।

पूरे नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस हाशिये पर: शाह
उन्होंने कहा कि पूरे नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस हाशिये पर चली गई है। उन्हें देश में कहीं भी सफलता नहीं मिल रही है। चिंता की बात यह है कि जब से राहुल गांधी कांग्रेस के नेता बने हैं, कांग्रेस नेताओं का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है।

मोदी सरकार की तारीफ की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने नॉर्थ ईस्ट में शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत की है। हमने बोडो समस्या का समाधान किया, कार्बी आंगलोंग शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। मैं नागालैंड के लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारा लक्ष्य है कि नगालैंड शांति वार्ता भी सफल हो। उन्होंने कहा कि ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की। हमने उनसे बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि हम यहां सरकार बनाने के बाद उनकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। पिछले आठ वर्षों में पीएम मोदी ने उत्तर पूर्व के सभी क्षेत्रों में हिंसा को 70% कम किया है।

क्या है मामला?
इससे पहले 17 फरवरी को एक प्रेसर्वाता में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की जुबान फिसल गई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्प्णी की थी। पवन खेड़ा प्रधानमंत्री का पूरा नाम बोलते हुए उनके पिता का गलत नाम बोल गए। गलती सुधारी भी, लेकिन बाद में फिर गलत नाम लेकर उन पर तंज कस दिया। इस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed