सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Narendra Modi tweet on death due to rain in Gujarat, Kamal Nath criticizes

तूफान से भारी तबाही : मोदी के ट्वीट पर कमलनाथ का सवाल, घंटेभर में पीएमओ से मिला जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आसिम खान Updated Wed, 17 Apr 2019 11:43 AM IST
विज्ञापन
Narendra Modi tweet on death due to rain in Gujarat, Kamal Nath criticizes
नरेंद्र मोदी, कमलनाथ (फाइल फोटो) - फोटो : PTI
विज्ञापन

देशभर में बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से अलग-अलग राज्यों में अभी तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हैं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह स्थिति बुधवार शाम तक रहेगी। वहीं चुनावी मौसम में प्राकृतिक आपदा पर भी राजनीति गरमा गई है।

Trending Videos


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घायलों और मृतकों के लिए दुख जताया और मुआवजे का भी एलान किया लेकिन उन्होंने ऐसा सिर्फ गुजरात के लिए ही किया। पीएम मोदी के ट्वीट पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सावल उठाया जिसके घंटेभर बाद ही पीएमओ का जवाब आ गया। बता दें कि गुजरात और मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार सुबह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण कई लोगों की जान चली गई। पीड़ित परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। इसके अलावा घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है।
 


पीएम मोदी के ट्वीट के बाद कमलनाथ ने ट्वीट किया। कमलनाथ ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि "मोदी जी, आप देश के पीएम हैं न कि गुजरात के। एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है। लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित ? भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बसते हैं।"
 
कमलनाथ द्वारा सवाल उठाए जाने के घंटेभर बाद ही प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया। पीएमओ के ट्वीट में कहा गया कि बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जान गंवाने वाले मध्यप्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और अन्य राज्यों के लोगों को दो-दो लाख की सहायता राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।


Narendra Modi tweet on death due to rain in Gujarat, Kamal Nath criticizes
राजस्थान की तस्वीर - फोटो : ANI

देशभर में बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से काफी जान-माल का नुकसान हुआ है। आकाशीय बिजली गिरने से देश के अलग-अलग राज्यों में अभी तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि उतने ही घायल हैं। तूफान और आकाशीय बिजली गिरने सबसे ज्यादा नुकसान मध्यप्रदेश में हुआ है। मध्यप्रदेश में अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हैं। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की। कमलनाथ ने कहा, "आकाशीय बिजली गिरने से इंदौर, धार जिले में व प्रदेश के अन्य स्थानों पर जनहानि की बेहद दुखदायी घटनाएं सामने आई हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मैं और मेरी सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।"

मंगलवार की शाम को मौसम अचानक बदल गया। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल, हरियाणा और नई दिल्ली में बारिश, आंधी और बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हो गई। जबकि उतने ही घायल हैं। ज्यादा नुकसान गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुआ है। मध्यप्रदेश में 16, गुजरात में 11, राजस्थान में 7, पंजाब में 2, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है।

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान से आए पश्चिमी विक्षोभ और पिछले 3-4 दिनों से चल रही हीटवेव के चलते देश के पश्चिम-उत्तर हिस्से, मध्य क्षेत्र व विदर्भ और प.बंगाल तक तेज आंधी, गरज और बिजली तड़कने के साथ बारिश और ओले गिरे। यह स्थिति बुधवार शाम तक रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed