{"_id":"687e4f14b910aef8fa0c667a","slug":"ncp-sp-posts-more-videos-of-maharashtra-agri-minister-playing-rummy-game-in-monsoon-session-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: NCP-SP ने मंत्री माणिकराव कोकाटे के गेम खेलने का कई वीडियो किया साझा, सोशल मीडिया पर ऐसे कसा तंज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: NCP-SP ने मंत्री माणिकराव कोकाटे के गेम खेलने का कई वीडियो किया साझा, सोशल मीडिया पर ऐसे कसा तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 21 Jul 2025 08:00 PM IST
सार
इस घटनाक्रम से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। एक तरफ जहां मंत्री कोकाटे सफाई दे रहे हैं, वहीं विपक्ष और उनकी ही पार्टी के नेता इस मामले में सख्ती बरतने की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि अजीत पवार इस पूरे विवाद पर क्या निर्णय लेते हैं और मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं।
विज्ञापन
NCP एसपी ने मणिकराव कोकाटे का गेम खेलते हुए साझा किया वीडियो
- फोटो : X @Awhadspeaks
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर 'रमी' गेम खेलने का आरोप फिर से चर्चा में है। एनसीपी (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सोमवार को दो नए वीडियो साझा किए, जिनमें कोकाटे को मोबाइल पर 'जंगली रमी' गेम खेलते हुए देखा जा सकता है। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कोकाटे विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी खेलते दिखे थे। उस वीडियो को एनसीपी (एसपी) के ही विधायक रोहित पवार ने साझा किया था।
मंत्री माणिकराव कोकाटे ने आरोपों को नकारा
हालांकि, मंत्री माणिकराव कोकाटे ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा था कि वे बस अपने फोन में एक डाउनलोडेड गेम को स्किप कर रहे थे और यूट्यूब खोलने की कोशिश कर रहे थे, जब विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित थी। उन्होंने दावा किया कि यह सब महज 5 से 10 सेकंड का मामला था, जिसे गलत ढंग से पेश किया गया।
NCP-SP विधायक जितेंद्र आव्हाड का पलटवार
वहीं, एनसीपी-एसपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने मंत्री कोकाटे के स्पष्टीकरण को सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानमंडल की कार्यवाही के दौरान जंगली रम्मी खेल रहे थे और प्रश्नकाल शुरू हो चुका था। मैंने अब दो वीडियो साझा किए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि वे अपने हाथों से कार्ड खिसका रहे हैं। अगर और सबूत चाहिए, तो मैं और भी दूंगा।' उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री कोकाटे ने पूरे महाराष्ट्र को जुए का मैदान बना दिया है।
विवाद के बाद एनसीपी में हलचल तेज
इस पूरे विवाद के बीच एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बताया, 'कृषि मंत्री की तरफ से पहले भी कुछ गलत बयान दिए गए थे। तब भी अजीत पवार ने उन्हें समझाया था। अब इस वीडियो मामले में भी वे गंभीरता से विचार करेंगे और कोकाटे को निर्देश देंगे।'
राजनीतिक दबाव और बर्खास्तगी की मांग
इस वीडियो के वायरल होते ही विपक्ष ने कृषि मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग तेज कर दी है। उनका कहना है कि जब विधानसभा में गंभीर मुद्दों पर चर्चा हो रही थी, उस समय एक मंत्री का जुआ खेलने में व्यस्त रहना बेहद गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक है।
Trending Videos
एकीकडे विधिमंडळाचे कामकाज सुरू आहे; प्रश्नौत्तरांचा तास सुरू आहे अन् दुसरीकडे कृषीमंत्री माणिकराव कोकाटे हे जंगली रमी खेळत होते. त्याचा व्हिडिओ प्रसारित झाल्यानंतर, माणिकराव कोकाटे यांच्या पहिल्या व्हिडिओत ते जंगली रमी खेळतच नव्हते जाहिरात बघत होते असे सांगण्यात येत होते.
विज्ञापनविज्ञापन
आता मी… pic.twitter.com/paHlQjGWP2 — Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) July 21, 2025
मंत्री माणिकराव कोकाटे ने आरोपों को नकारा
हालांकि, मंत्री माणिकराव कोकाटे ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा था कि वे बस अपने फोन में एक डाउनलोडेड गेम को स्किप कर रहे थे और यूट्यूब खोलने की कोशिश कर रहे थे, जब विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित थी। उन्होंने दावा किया कि यह सब महज 5 से 10 सेकंड का मामला था, जिसे गलत ढंग से पेश किया गया।
NCP-SP विधायक जितेंद्र आव्हाड का पलटवार
वहीं, एनसीपी-एसपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने मंत्री कोकाटे के स्पष्टीकरण को सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानमंडल की कार्यवाही के दौरान जंगली रम्मी खेल रहे थे और प्रश्नकाल शुरू हो चुका था। मैंने अब दो वीडियो साझा किए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि वे अपने हाथों से कार्ड खिसका रहे हैं। अगर और सबूत चाहिए, तो मैं और भी दूंगा।' उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री कोकाटे ने पूरे महाराष्ट्र को जुए का मैदान बना दिया है।
शेतकऱ्यांनो विसरा हमी …खेळा रम्मी… pic.twitter.com/GSzJHqYqP7
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) July 20, 2025
विवाद के बाद एनसीपी में हलचल तेज
इस पूरे विवाद के बीच एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बताया, 'कृषि मंत्री की तरफ से पहले भी कुछ गलत बयान दिए गए थे। तब भी अजीत पवार ने उन्हें समझाया था। अब इस वीडियो मामले में भी वे गंभीरता से विचार करेंगे और कोकाटे को निर्देश देंगे।'
राजनीतिक दबाव और बर्खास्तगी की मांग
इस वीडियो के वायरल होते ही विपक्ष ने कृषि मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग तेज कर दी है। उनका कहना है कि जब विधानसभा में गंभीर मुद्दों पर चर्चा हो रही थी, उस समय एक मंत्री का जुआ खेलने में व्यस्त रहना बेहद गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक है।