News Updates: कई राज्यों के मतदाता सूची का मसौदा आज, बलिदान दिवस पर राजनाथ सिंह ने अरुण खेत्रपाल को किया याद
भारतीय नौसेना प्रमुख ने ब्राजील के इटागुई नौसैनिक परिसर और हेलीकॉप्टर वाहक - NAM अटलांटिको (A140) सहित ब्राजीलियाई नौसेना की विभिन्न सुविधाओं का दौरा किया। बयान में कहा गया है कि उन्होंने रियो डी जनेरियो में ब्राजीलियाई नौसेना की नौसेना अकादमी में 140 मिडशिपमैन की पासिंग आउट परेड में भी भाग लिया।
बलिदान दिवस पर राजनाथ सिंह ने अरुण खेत्रपाल को किया याद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने अद्वितीय साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि खेत्रपाल ने युद्ध में अपने जीवन की परवाह किए बिना देश और कर्तव्य को सर्वोपरि रखा। उनका साहस आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है।
द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का जन्म 14 अक्टूबर 1950 को पुणे में एक सैन्य परिवार में हुआ। उनके परिवार की कई पीढ़ियां सेना में सेवा दे चुकी थीं। उन्होंने लॉरेंस स्कूल, सनावर और नेशनल डिफेंस एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
असम में 27 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त
बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना यूबीटी, मनसे ने वोटर लिस्ट में कमियां गिनाईं
मुंबई समेत 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी। मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना यूबीटी नेता किशोरी पेडनेकर ने वोटर लिस्ट में कमियों का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा, 'लोगों को यह नहीं बताया गया है कि वोटर लिस्ट में सुधार किया गया है या नहीं। जब वोटर लिस्ट में कोई सुधार नहीं किया गया है, तो चुनाव की घोषणा करना कितना सही है?'
मनसे नेता संदीप देशपांडे ने आरोप लगाया कि खराब वोटर लिस्ट के साथ चुनाव कराए जा रहे हैं। देशपांडे ने कहा, 'राज (ठाकरे) साहब ने हमें बताया है कि फर्जी वोटरों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए। मुंबई का मेयर एक मराठी मानुष होगा, और वे (मराठी लोग) इसी इरादे से BMC चुनावों में वोट देंगे।'
आगामी चुनाव विधानसभा चुनावों के एक साल बाद, प्रमुख शहरी केंद्रों में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुकाबला होने जा रहा है। यह ठाकरे भाइयों के लिए करो या मरो की लड़ाई भी होगी और 'ब्रांड ठाकरे' की भी इस चुनाव में परीक्षा होगी, जिसे विधानसभा चुनावों में भारी झटका लगा था।
डंकी रूट केस में बड़ी कार्रवाई 5.41 करोड़ की संपत्तियां जब्त
दिल्ली, नोएडा व चंडीगढ़ में सीबीआई के छापे
कई राज्यों की मतदाता सूची का मसौदा आज होगा जारी
भाजपा ने तमिलनाडु चुनाव को लेकर कसी कमर, तीन मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी
अगले साल मार्च से मई तक केरल, असम, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी पश्चिम बंगाल में पहले ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देव को सह प्रभारी नियुक्त कर चुकी है। स्थानीय निकाय चुनाव में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रही भाजपा जल्द ही केरल के लिए भी चुनाव प्रभारी की घोषणा करेगी। इन चार में से तीन राज्यों असम, केरल और तमिलनाडु में भाजपा गठबंधन सहयोगियों के साथ जबकि पश्चिम बंगाल में अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी। चूंकि असम विधानसभा चुनाव का कार्यकाल अगले साल मार्च में ही खत्म हो रहा है, ऐसे में पार्टी नेतृत्व ने सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे और चुनावी रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी है।
सांसद निशिकांत के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द
मुर्शिदाबाद में बाबरी का निर्माण अपराध : विहिप
भारत ने किया पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ध्रुव 64 लॉन्च
ध्रुव 64 भारत की आयातित प्रोसेसरों पर निर्भरता कम करने की योजना का अहम हिस्सा है। यह प्रोसेसर रणनीतिक और व्यावसायिक दोनों तरह के उपयोग के लिए उपयुक्त है और देश को एक भरोसेमंद स्वदेशी तकनीकी आधार देता है। इस प्रोसेसर में आधुनिक तकनीकी खूबियां शामिल हैं, जिससे बेहतर दक्षता, मल्टीटास्किंग और विश्वसनीयता मिलती है। इसे 5जी नेटवर्क, ऑटोमोबाइल सिस्टम, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, औद्योगिक ऑटोमेशन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
भारत वैश्विक माइक्रोप्रोसेसर उत्पादन में करीब 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है, इसलिए स्वदेशी विकास राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है। ध्रुव 64 से पहले शक्ति, अजीत, विक्रम और तेजस 64 जैसे प्रोसेसर इस दिशा में आधार बना चुके हैं। ध्रुव 64 स्टार्टअप, शोधकर्ताओं और उद्योगों को कम लागत पर उत्पाद विकसित करने का मंच देगा।