{"_id":"694136b34fba48577d0db788","slug":"maharashtra-hindi-updates-beed-accident-mumbai-nagpur-drone-pune-education-politics-crime-and-other-news-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra News: बीड में कार और जीप की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो घायल; नागपुर में दिखा संदिग्ध ड्रोन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra News: बीड में कार और जीप की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो घायल; नागपुर में दिखा संदिग्ध ड्रोन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Tue, 16 Dec 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र के बीड में आज भीषण सड़क हादसा हुआ। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक जीप की कार से टक्कर हो जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना सोमवार रात 10.30 बजे अंबाजोगाई-लातूर राजमार्ग पर बरदापुर चौराहे पर हुई। बीड से लातूर जा रही जीप की सामने से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीप में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लातूर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों मृतक लातूर के निवासी थे।
नागपुर में दिखा संदिग्ध ड्रोन
रक्षा से जुड़े उत्पाद बनाने वाली नागपुर स्थित सोलर एक्सप्लोसिव्स कंपनी के एयरस्ट्रिप के ऊपर एक अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। घटना को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार ने बताया कि इस संबंध में कोंधली पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है और जांच जारी है।
Trending Videos
दुर्घटना सोमवार रात 10.30 बजे अंबाजोगाई-लातूर राजमार्ग पर बरदापुर चौराहे पर हुई। बीड से लातूर जा रही जीप की सामने से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीप में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लातूर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों मृतक लातूर के निवासी थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागपुर में दिखा संदिग्ध ड्रोन
रक्षा से जुड़े उत्पाद बनाने वाली नागपुर स्थित सोलर एक्सप्लोसिव्स कंपनी के एयरस्ट्रिप के ऊपर एक अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। घटना को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार ने बताया कि इस संबंध में कोंधली पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है और जांच जारी है।