सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   news updates india brazil MoU on info exchange on maintenance of Scorpene-class submarines

News Updates: कई राज्यों के मतदाता सूची का मसौदा आज, बलिदान दिवस पर राजनाथ सिंह ने अरुण खेत्रपाल को किया याद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 16 Dec 2025 11:12 AM IST
विज्ञापन
news updates india brazil MoU on info exchange on maintenance of Scorpene-class submarines
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की हालिया ब्राजील यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक अहम समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत दोनों देशों की नौसेनाओं और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) के बीच स्कॉर्पीन-क्लास पनडुब्बियों और अन्य नौसैनिक जहाजों के रखरखाव की जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा। नौसेना प्रमुख ने 9 से 12 दिसंबर तक ब्राजील का दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और ब्राजील के बीच समुद्री साझेदारी को मजबूत करना था।
Trending Videos


भारतीय नौसेना प्रमुख ने ब्राजील के इटागुई नौसैनिक परिसर और हेलीकॉप्टर वाहक - NAM अटलांटिको (A140) सहित ब्राजीलियाई नौसेना की विभिन्न सुविधाओं का दौरा किया। बयान में कहा गया है कि उन्होंने रियो डी जनेरियो में ब्राजीलियाई नौसेना की नौसेना अकादमी में 140 मिडशिपमैन की पासिंग आउट परेड में भी भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

बलिदान दिवस पर राजनाथ सिंह ने अरुण खेत्रपाल को किया याद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने अद्वितीय साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि खेत्रपाल ने युद्ध में अपने जीवन की परवाह किए बिना देश और कर्तव्य को सर्वोपरि रखा। उनका साहस आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है।

द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का जन्म 14 अक्टूबर 1950 को पुणे में एक सैन्य परिवार में हुआ। उनके परिवार की कई पीढ़ियां सेना में सेवा दे चुकी थीं। उन्होंने लॉरेंस स्कूल, सनावर और नेशनल डिफेंस एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

असम में 27 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को बताया कि असम पुलिस ने कछार जिले में 27 करोड़ रुपये की 'याबा' टैबलेट जब्त कीं और दो लोगों को गिरफ्तार किया। याबा, जिसे थाई भाषा में 'पागल करने वाली दवा' कहते हैं, एक टैबलेट है जिसमें मेथामफेटामाइन मिला होता है, यह एक शक्तिशाली और नशीला स्टिमुलेंट है।
 

बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना यूबीटी, मनसे ने वोटर लिस्ट में कमियां गिनाईं

शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने मतदाता सूची में अनियमितताओं को ठीक किए बिना 29 नगर निकायों के चुनाव कराने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया। शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि फाइनल लिस्ट अभी तक जारी नहीं की गई है। उन्होंने पूछा, 'अगर फाइनल लिस्ट में गलतियां हैं, तो उन्हें कौन ठीक करेगा?'

मुंबई समेत 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी। मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना यूबीटी नेता किशोरी पेडनेकर ने वोटर लिस्ट में कमियों का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा, 'लोगों को यह नहीं बताया गया है कि वोटर लिस्ट में सुधार किया गया है या नहीं। जब वोटर लिस्ट में कोई सुधार नहीं किया गया है, तो चुनाव की घोषणा करना कितना सही है?'

मनसे नेता संदीप देशपांडे ने आरोप लगाया कि खराब वोटर लिस्ट के साथ चुनाव कराए जा रहे हैं। देशपांडे ने कहा, 'राज (ठाकरे) साहब ने हमें बताया है कि फर्जी वोटरों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए। मुंबई का मेयर एक मराठी मानुष होगा, और वे (मराठी लोग) इसी इरादे से BMC चुनावों में वोट देंगे।'

आगामी चुनाव विधानसभा चुनावों के एक साल बाद, प्रमुख शहरी केंद्रों में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुकाबला होने जा रहा है। यह ठाकरे भाइयों के लिए करो या मरो की लड़ाई भी होगी और 'ब्रांड ठाकरे' की भी इस चुनाव में परीक्षा होगी, जिसे विधानसभा चुनावों में भारी झटका लगा था।
 

डंकी रूट केस में बड़ी कार्रवाई  5.41 करोड़ की संपत्तियां जब्त

भारत से लोगों को डंकी रूट से अमेरिका भेजने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एजेंटों व उनके परिजनों की 5.41 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर ली हैं। ईडी के जालंधर क्षेत्रीय कार्यालय ने यह कार्रवाई एजेंट शुभम शर्मा, जगजीत सिंह व सुरमुख सिंह से जुड़ी संपत्तियों पर की है, जो मानव तस्करी से जुड़े थे। जब्त संपत्तियों में कृषि भूमि, रिहायशी व व्यावसायिक परिसरों के साथ ही बैंक खाते भी शामिल हैं। ईडी ने यह जांच अमेरिका से 330 भारतीयों को वापस भेजे जाने के बाद पंजाब व हरियाणा पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी।

दिल्ली, नोएडा व चंडीगढ़ में सीबीआई के छापे

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराधियों को फर्जी संदेश सेवा प्रदान करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों को ऋण और निवेश के झूठे अवसरों का झांसा देकर फंसाता था। सीबीआई के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शुरुआती जांच में 21,000 ऐसे सिम कार्ड की पहचान हुई है, जिन्हें अवैध रूप से लिया गया था। इस धोखाधड़ी में कुछ टेलीकॉम कंपनियों के चैनल पार्टनर और कर्मचारियों की भूमिका भी सामने आई है, जिन्होंने गैरकानूनी तरीके से सिम कार्ड उपलब्ध कराने में मदद की। सीबीआई के अनुसार ये सिम कार्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये नियंत्रित होते थे। इनके माध्यम से एक साथ बड़ी संख्या में फर्जी संदेश भेजे जाते थे। संदेशों का उद्देश्य लोगों के व्यक्तिगत और बैंक खाते की जानकारी चुराना था। यह सिस्टम इतना दक्ष था कि विदेश में बैठे साइबर अपराधी भी इसका इस्तेमाल कर रहे थे।

कई राज्यों की मतदाता सूची का मसौदा आज होगा जारी

देश में मतदाताओं की सूची को दुरुस्त करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तीन राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की मतदाता सूचियों का मसौदा मंगलवार को प्रकाशित किया जाएगा। चुनाव आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप की सूची का मसौदा जारी होगा। हार्ड कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराएंगे। मसौदा सीईओ और डीईओ की वेबसाइटों पर  देखा जा सकेगा। 

भाजपा ने तमिलनाडु चुनाव को लेकर कसी कमर, तीन मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

भाजपा ने नए साल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। इस कड़ी में भाजपा ने तमिलनाडु में तीन केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुनराम मेघवाल और मुरलीधर मोहोल को चुनाव प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। बीते दिनों तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी बनाए गए वैजयंत पांडा को असम के चुनाव प्रभारी की रूप में नई भूमिका दी गई है। इस चुनाव राज्य में पूर्व केंद्रीय मंत्री दर्शना बेन जर्दोश और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार शर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

अगले साल मार्च से मई तक केरल, असम, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी पश्चिम बंगाल में पहले ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देव को सह प्रभारी नियुक्त कर चुकी है। स्थानीय निकाय चुनाव में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रही भाजपा जल्द ही केरल के लिए भी चुनाव प्रभारी की घोषणा करेगी। इन चार में से तीन राज्यों असम, केरल और तमिलनाडु में भाजपा गठबंधन सहयोगियों के साथ जबकि पश्चिम बंगाल में अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी। चूंकि असम विधानसभा चुनाव का कार्यकाल अगले साल मार्च में ही खत्म हो रहा है, ऐसे में पार्टी नेतृत्व ने सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे और चुनावी रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी है। 

सांसद निशिकांत के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द  

झारखंड हाईकोर्ट ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ देवघर में गाय तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति पर हमला करने के मामले में आपराधिक कार्यवाही रद्द कर दी। दुबे ने देवघर के मनोहरपुर पुलिस स्टेशन में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गोड्डा के सांसद ने दिसंबर 2023 में मनोहरपुर बाजार में अवैध रूप से मवेशी बेचने के आरोप में उस व्यक्ति पर हमला किया था। 

मुर्शिदाबाद में बाबरी का निर्माण अपराध : विहिप

 विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में अयोध्या की तर्ज पर बाबरी मस्जिद का निर्माण बीएनएस के तहत अपराध है। विहिप ने बंगाल सरकार से निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने का आग्रह किया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार ने आरोप लगाया कि बाबर के नाम पर मस्जिद का नामकरण एक जानबूझकर किया गया प्रतीकात्मक कृत्य है। यह स्पष्ट रूप से हिंदुओं के लिए अपमानजनक है और इसका सीधा संबंध धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने से है। कुमार ने कहा, बाबर का नाम ऐतिहासिक रूप से हिंदू धार्मिक स्थलों के विध्वंस से जुड़ा है। इस संबंध में दिए जा रहे बयानों को देखते हुए, यह साबित होता है कि यह न तो आकस्मिक है और न ही संयोगवश। 
 

भारत ने किया पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ध्रुव 64 लॉन्च

भारत ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि हासिल करते हुए अपना पहला 1.0 गीगाहर्ट्ज, 64-बिट ड्यूल-कोर माइक्रोप्रोसेसर ध्रुव 64 लॉन्च किया है। इसे पूरी तरह देश में ही डिजाइन किया गया है। इसका विकास सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) ने माइक्रोप्रोसेसर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किया है।

ध्रुव 64 भारत की आयातित प्रोसेसरों पर निर्भरता कम करने की योजना का अहम हिस्सा है। यह प्रोसेसर रणनीतिक और व्यावसायिक दोनों तरह के उपयोग के लिए उपयुक्त है और देश को एक भरोसेमंद स्वदेशी तकनीकी आधार देता है। इस प्रोसेसर में आधुनिक तकनीकी खूबियां शामिल हैं, जिससे बेहतर दक्षता, मल्टीटास्किंग और विश्वसनीयता मिलती है। इसे 5जी नेटवर्क, ऑटोमोबाइल सिस्टम, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, औद्योगिक ऑटोमेशन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

भारत वैश्विक माइक्रोप्रोसेसर उत्पादन में करीब 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है, इसलिए स्वदेशी विकास राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है। ध्रुव 64 से पहले शक्ति, अजीत, विक्रम और तेजस 64 जैसे प्रोसेसर इस दिशा में आधार बना चुके हैं। ध्रुव 64 स्टार्टअप, शोधकर्ताओं और उद्योगों को कम लागत पर उत्पाद विकसित करने का मंच देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed