{"_id":"631f8e98e815fa7c9d1603ff","slug":"nia-announces-rs-two-lakh-reward-on-absconding-accused","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umesh Kolhe Murder: एनआईए ने फरार आरोपी पर की दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा, अब तक दस गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Umesh Kolhe Murder: एनआईए ने फरार आरोपी पर की दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा, अब तक दस गिरफ्तार
पीटीआई, मुंबई
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 13 Sep 2022 01:25 AM IST
सार
अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने अहमद (22) की गिरफ्तारी के लिए किसी भी तरह की सूचना देने पर दो लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का कथित रूप से समर्थन करने पर जून में अमरावती फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को वांछित आरोपी शहीम अहमद फिरोज अहमद की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी।
Trending Videos
अब तक दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी एनआईए
अमरावती के जाकिर कॉलोनी निवासी शहीम अहमद फिरोज अहमद मामला दर्ज होने के बाद से फरार है। अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने अहमद (22) की गिरफ्तारी के लिए किसी भी तरह की सूचना देने पर दो लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। कोल्हे की हत्या के मामले में एनआईए अब तक दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 जून को कोल्हे को मार दिया था
बता दिं कि उमेश कोल्हे की 21 जून को पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में हत्या कर दी गई थी, जब उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के बारे में उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का कथित रूप से समर्थन करने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया था।
गृह मंत्रालय के निर्देश पर दर्ज हुआ केस
एनआईए ने दो जुलाई को गृह मंत्रालय के निर्देश पर धारा 120 बी (आपराधिक साजिश के लिए सजा), 302 (हत्या के लिए सजा), 153 ए (धर्म, जाति, स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया था।