सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Nilmabur bypoll: Minor conflict between LDF, UDF workers; Shoukath files nomination

Kerala: निलांबुर उपचुनाव के लिए LDF-UDF कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, शौकत ने पर्चा भरा; TMC प्रमुख का बड़ा बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मल्लपुरम Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 31 May 2025 07:33 PM IST
सार

केरल में नीलांबुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में अपनी कमर कस ली है। इस कड़ी में आज एलडीएफ और यूडीएफ की तरफ से रोड शो के बाद प्रत्याशियों की तरफ से पर्चा भरा गया। वहीं यूडीएफ में शामिल होने को लेकर राज्य टीएमसी प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है।

विज्ञापन
Nilmabur bypoll: Minor conflict between LDF, UDF workers; Shoukath files nomination
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल के निलांबुर में उपचुनाव के लिए प्रचार शनिवार को जोरदार तरीके से शुरू हुआ। इसमें एलडीएफ ने अपने उम्मीदवार का भव्य स्वागत किया, जबकि यूडीएफ के उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी बीच दोनों पक्षों के समर्थक जब अपनी-अपनी रोड शो के दौरान एक-दूसरे से टकराए तो एक छोटा सा विवाद हो गया। दोनों तरफ के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और धक्का-मुक्की हुई। हालांकि पुलिस ने तुरंत मौके को संभाला किया और स्थिति को शांत किया।
Trending Videos


आर्यादान शौकत ने रोड शो के बाद भरा नामांकन
कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के उम्मीदवार, आर्यादान शौकत ने अपने समर्थकों के साथ खुली जीप में रोड शो किया और फिर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान, यूडीएफ के सैकड़ों समर्थक, जिनमें केरल स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता भी शामिल थे, पार्टी झंडे और शौकत के पोस्टर लेकर चल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Congress: प्रधानमंत्री इस पर चुप्पी कब तोड़ेंगे? ट्रंप के संघर्ष विराम के ताजा दावे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

आमने-सामने आने पर भिड़े दोनों पक्ष
दूसरी तरफ, सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने अपने उम्मीदवार एम. स्वराज का भव्य स्वागत किया। स्वराज का स्वागत रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में एलडीएफ समर्थकों ने पार्टी झंडों और गुब्बारों के साथ किया। इसके बाद स्वराज ने भी रोड शो किया। दोनों पक्षों के समर्थक जब शहर में एक साथ पहुंचे तो कुछ समय के लिए टकराव हुआ, लेकिन पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया।

पीवी अनवर का बयान- UDF में नहीं होंगे शामिल
इधर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्य प्रमुख पी.वी. अनवर ने आज घोषणा की कि वह कांग्रेस-नेतृत्व वाले यूडीएफ में अब शामिल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह निलांबुर उपचुनाव में भी चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि उनके पास इसके लिए जरूरी पैसे नहीं हैं। अनवर का यह बयान यूडीएफ की तरफ से उन्हें शौकत के खिलाफ दिए गए बयानों को वापस लेने की शर्त पर पार्टी में शामिल करने का प्रस्ताव देने के बाद आया। अनवर ने कहा कि वह यूडीएफ के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे और न ही वे उनका समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़ें - NGT: तंजावुर पटाखा यूनिट विस्फोट मामले में एनजीटी का नोटिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य से मांगा जवाब

कांग्रेस का बयान और यूडीएफ का आरोप
वहीं कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल, यूडीएफ के संयोजक आडूर प्रकाश, और अन्य नेताओं ने कहा कि अनवर के लिए यूडीएफ के दरवाजे खुले हैं, लेकिन यह उनके ऊपर है कि वह इस मोड़ पर क्या निर्णय लेते हैं। उन्होंने कहा कि यूडीएफ चाहता है कि अनवर उनका समर्थन करें, लेकिन अब यह पूरी तरह से अनवर पर निर्भर है। अनवर ने आरोप लगाया कि कुछ छिपे हुए लोग उनके खिलाफ काम कर रहे हैं, जो चाहते हैं कि वह यूडीएफ के साथ न आएं। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी राजनीतिक दल से कोई उम्मीद नहीं है, और वह किसानों के मुद्दों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed