सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Now Vijay Wadettiwar's words got spoiled, said- Missile worth 15 lakhs fired to kill 15 thousand drones

Operation Sindoor: अब विजय वडेट्टीवार के बिगड़े बोल, कहा- 15 हजार के ड्रोन मारने के लिए दागी 15 लाख की मिसाइल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: बशु जैन Updated Wed, 21 May 2025 06:02 PM IST
विज्ञापन
सार

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि पाकिस्तान ने 5,000 चीन निर्मित ड्रोन लॉन्च किए। हर ड्रोन की कीमत 15,000 रुपये थी। 15,000 रुपये के ड्रोन को नष्ट करने के लिए हमने 15 लाख रुपये की मिसाइलें लॉन्च कीं। यह चीन की रणनीति का एक हिस्सा था।

Now Vijay Wadettiwar's words got spoiled, said- Missile worth 15 lakhs fired to kill 15 thousand drones
विजय वडेट्टीवार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीतिक घमासान लगातार जारी है। कांग्रेस की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान दिए जा रहे हैं। अब महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने नागपुर में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के 15 हजार के ड्रोन को मार गिराने के लिए 15 लाख रुपये की मिसाइल दागी। इस पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
loader

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान ने 5,000 चीन निर्मित ड्रोन लॉन्च किए। हर ड्रोन की कीमत 15,000 रुपये थी। 15,000 रुपये के ड्रोन को नष्ट करने के लिए हमने 15 लाख रुपये की मिसाइलें लॉन्च कीं। यह चीन की रणनीति का एक हिस्सा था। चर्चा यह भी है कि हमारे 3-4 राफेल जेट मार गिराए गए। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 'इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं वक्फ...न ही संविधान के तहत मौलिक अधिकार', सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा

वडेट्टीवार ने कहा कि अगर कोई यह पूछ रहा है कि युद्ध  छोटा या बड़ा, कितना नुकसान हुआ, क्या अमेरिका के कहने पर संघर्ष विराम हुआ तो इसमें गलत क्या है? जनता को जानने का हक है कि ऑपरेशन सिंदूर में क्या निर्णय लिए गए? कितना खर्च हुआ और उसका क्या नतीजा रहा। इस पर सरकार को जवाब देने की जरूरत है। 

ये भी पढ़ें: 'आतंकवादियों ने खुद दुनिया को दिया ऑपरेशन सिंदूर का सबूत', गोवा में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

सीएम फडणवीस ने किया पलटवार
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है मूर्खों को क्या कहा जा सकता है? कांग्रेस के नेताओं को चीजों में अंतर नहीं दिखता है, उनके लिए किसानों द्वारा खेतों में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन और लड़ाकू ड्रोन में कोई अंतर नहीं है। तो ऐसे लोगों को क्या जवाब दिया जाना चाहिए? कांग्रेस नेताओं का एकमात्र काम सेना का मनोबल गिराना है।

पहले भी दिया था बयान
इससे पहले विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि सरकार को पहलगाम आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वे कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने लोगों से उनके धर्म के बारे में पूछकर उन्हें मार डाला। क्या आतंकवादियों के पास यह सब करने का समय है? कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं हुआ। आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। जिम्मेदार लोगों की पहचान करें और उचित कार्रवाई करें। यह देश की भावना है।

संबंधित वीडियो

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed