{"_id":"651671be9bc1bc18bf0d0033","slug":"nupur-sharma-started-becoming-active-again-seen-in-public-program-after-a-year-2023-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"नुपूर शर्मा: फिर सक्रिय होने लगीं भाजपा नेता, एक साल बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में आईं नजर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नुपूर शर्मा: फिर सक्रिय होने लगीं भाजपा नेता, एक साल बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में आईं नजर
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता महतो
Updated Fri, 29 Sep 2023 12:12 PM IST
सार
विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव को लेकर तेज हो रही सरगर्मियों के बीच नुपूर शर्मा के सक्रिय होने से चर्चाएं तेज हो गई हैं। लगभग एक महीने पहले उन्हें उज्जैन में महाकाल के दर्शन करते हुए देखा गया था।
विज्ञापन
Nupur Sharma
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा फिर से सक्रिय होने की कोशिश में हैं। गुरुवार को उन्हें दिल्ली के मोतीनगर में गणेश विसर्जन पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद किया और देश सेवा में आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। हालांकि, अभी तक उन्हें पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं देखा गया है।
विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव को लेकर तेज हो रही सरगर्मियों के बीच नुपूर शर्मा के सक्रिय होने से चर्चाएं तेज हो गई हैं। लगभग एक महीने पहले उन्हें उज्जैन में महाकाल के दर्शन करते हुए देखा गया था। लगभग एक साल पहले नुपूर शर्मा की एक आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया था।
इस विवाद के पहले नुपूर शर्मा को भाजपा के दिल्ली में तेजी से उभरते महिला चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था। कहा यहां तक जाता था कि भाजपा उन्हें अरविंद केजरीवाल के सामने एक बड़े नेता के तौर पर उभारने की कोशिश कर सकती है, जिससे केजरीवाल को दिल्ली में मजबूत चुनौती दी जा सके। नुपुर शर्मा के एक करीबी ने अमर उजाला को बताया कि फिलहाल अभी पार्टी के स्तर पर कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वे व्यक्तिगत स्तर पर यात्राएं कर रही हैं और निजी तौर पर चुनिंदा कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं।
गौरतलब है कि नुपूर शर्मा के विवादास्पद बयान के बाद राजस्थान में एक हत्या कर दी गई थी। इसके बाद नुपुर शर्मा की सुरक्षा को लेकर भी चिंंता जताई गई थी और उन्हें दिल्ली पुलिस ने विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराई थी। विवाद के बाद से उन्होंने अपने वकालत के पेशे और राजनीतिक कार्यक्रमों से पूरी तरह दूरी बना ली थी।
Trending Videos
विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव को लेकर तेज हो रही सरगर्मियों के बीच नुपूर शर्मा के सक्रिय होने से चर्चाएं तेज हो गई हैं। लगभग एक महीने पहले उन्हें उज्जैन में महाकाल के दर्शन करते हुए देखा गया था। लगभग एक साल पहले नुपूर शर्मा की एक आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस विवाद के पहले नुपूर शर्मा को भाजपा के दिल्ली में तेजी से उभरते महिला चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था। कहा यहां तक जाता था कि भाजपा उन्हें अरविंद केजरीवाल के सामने एक बड़े नेता के तौर पर उभारने की कोशिश कर सकती है, जिससे केजरीवाल को दिल्ली में मजबूत चुनौती दी जा सके। नुपुर शर्मा के एक करीबी ने अमर उजाला को बताया कि फिलहाल अभी पार्टी के स्तर पर कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वे व्यक्तिगत स्तर पर यात्राएं कर रही हैं और निजी तौर पर चुनिंदा कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं।
गौरतलब है कि नुपूर शर्मा के विवादास्पद बयान के बाद राजस्थान में एक हत्या कर दी गई थी। इसके बाद नुपुर शर्मा की सुरक्षा को लेकर भी चिंंता जताई गई थी और उन्हें दिल्ली पुलिस ने विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराई थी। विवाद के बाद से उन्होंने अपने वकालत के पेशे और राजनीतिक कार्यक्रमों से पूरी तरह दूरी बना ली थी।