सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Odisha Congress Mohd Moquim Row complained to Sonia Gandhi reports of suspension from party hindi news updates

Congress: मोहम्मद मोकिम ने सोनिया गांधी से की थी राहुल-खरगे की शिकायत, अब उलटी पड़ी चाल; पार्टी ने बाहर निकाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर / नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 15 Dec 2025 10:46 AM IST
सार

खबर है कि कांग्रेस की केंद्रीय समिति ने पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया। मोकिम ने हाल ही में सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी की आंतरिक कमजोरियों, राहुल-खरगे की नेतृत्व शैली और युवाओं की दूरी पर सवाल उठाए थे।

विज्ञापन
Odisha Congress Mohd Moquim Row complained to Sonia Gandhi reports of suspension from party hindi news updates
कांग्रेस राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय समिति (एआईसीसी) ने पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। मोकिम ओडिशा के बाराबती-कट्टक विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस फैसले की जानकारी ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) ने आधिकारिक नोटिस जारी करके दी। नोटिस में कहा गया है कि मोकिम पर पार्टी के खिलाफ गतिविधियों के आरोप हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि कांग्रेस का यह निर्णय मोकिम की तरफ से हाल ही में कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक तीखे पत्र के बाद आया। इस पत्र में मोकिम ने पार्टी की वर्तमान कठिन परिस्थितियों और आंतरिक चुनौतियों को लेकर चिंता जताई थी। साथ ही राहुल गांधी की अनुपलब्धता, 83 वर्षीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नेतृत्व शैली और पार्टी में युवाओं से बढ़ती दूरी पर गंभीर सवाल उठाए थे।

ये भी पढ़ें:- Odisha: पूर्व विधायक ने पत्र लिखकर की राहुल-खरगे की सोनिया गांधी से शिकायत, प्रियंका को लेकर कर डाली ये मांग

मोकिम ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में क्या लिखा?
मोकिम ने अपने पत्र में कहा था कि कांग्रेस की कमजोर होती संगठनात्मक स्थिति और नेतृत्व की कमियों के कारण पार्टी अपनी विरासत खो रही है, यह बाहरी विपक्षियों की वजह से नहीं बल्कि आंतरिक फैसलों के कारण हो रहा है। बराबती-कटक से विधायक रह चुके मोकिम ने इस बात पर भी जोर दिया था कि वह खुद लगभग तीन साल से राहुल गांधी से मिलने में असमर्थ रहे हैं। उन्होंने इसे व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनात्मक दूरी का प्रतीक बताया।

खरगे की उम्र को लेकर मोकिम ने उथाए थे सवाल
अपने पत्र में मोकिम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उम्र को लेकर भी निशाना साधा था। पत्र में उन्होंने लिखा कि देश की 65 फीसदी आबादी युवा है, लेकिन वर्तमान नेतृत्व युवाओं से कनेक्ट नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा 83 वर्ष की आयु में खरगे की नेतृत्व शैली से पार्टी युवा वर्ग तक नहीं पहुंच पा रही है।

ये भी पढ़ें:- PM Modi Jordan Visit: पीएम तीन देशों के दौरे पर रवाना हुए, जॉर्डन पहला पड़ाव; कई अहम मुद्दों पर होगी वार्ता

प्रियंका गांधी को लेकर कही थी ये बात
हालांकि पत्र में एक तरफ जहां मोकिम ने राहुल-खरगे के नेतृत्व पर निशाना साधा था। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को बड़ी भूमिका देने की मांग भी की थी। पत्र में उन्होंने स्पष्ट लिखा कि देश की युवा आबादी प्रियंका गांधी के नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रही है। उन्हें केंद्रीय और सक्रिय भूमिका मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में पार्टी का नेतृत्व सचिन पायलट, डीके शिवकुमार और शशि थरूर जैसे ऊर्जावान नेताओं को मिलना चाहिए।

अन्य वीडियो

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed