{"_id":"5c4fdc21bdec224e0121d1f8","slug":"omar-abdullah-targets-bjp-president-amit-shah-on-his-orop-jibe","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमित शाह के बयान पर उमर अब्दुल्ला का पलटवार, कहा- देश ऑडोमॉस से पीड़ित है","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अमित शाह के बयान पर उमर अब्दुल्ला का पलटवार, कहा- देश ऑडोमॉस से पीड़ित है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Sneha Baluni
Updated Tue, 29 Jan 2019 10:22 AM IST
विज्ञापन
उमर अब्दुल्ला
विज्ञापन
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने शाह के ओरोप वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश इस समय बहुत सारे ऑडोमॉस से पीड़ित है। ऑडोमॉस- ओवरडोज ऑफ ओनली मोदी, ओनली शाह। उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि देश ऑडोमॉस से बहुत ज्यादा पीड़ित है।
Trending Videos
हिमाचल प्रदेश के उना में एक रैली के दौरान शाह ने कथित तौर पर कहा था कि भाजपा ने सरकार बनाने के एक साल के अंदर अपना वन रैंक वन पेंशन (ओरोप) का वादा पूरा कर दिया था। लेकिन कांग्रेस ने ओनली राहुल ओनली प्रियंका दी है। भाजपा अध्यक्ष ने यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्र की नियुक्ति पूर्वी उत्तर प्रदेश के महासचिव बनाने के बाद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैसे यह पहली बार नहीं था जब भाजपा के किसी नेता ने प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री को लेकर कोई बयान दिया हो। इससे पहले बिहार के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा था, 'प्रियंका अभी बच्ची हैं। यदि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लड़ाई करना चाहती है तो उसे सोनिया गांधी को मैदान में उतारना चाहिए।'
उनसे पहले बिहार के एक मंत्री विनोद नारायण झा भी कह चुके हैं कि प्रियंका बहुत सुंदर है लेकिन सुंदरता पर वोट नहीं मिलते। वह रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं जो जमीन घोटाले और भ्रष्टाचार केस के आरोपी हैं। वह बहुत सुंदर है। भगवान ने उन्हें यह दिया है। मगर उनकी कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं है। राजनीति में वह नौसिखिया हैं। वह सुंदरता का कितना फायदा उठा सकती हैं?
While the rest of the country suffers from too much ODOMOS - overdose (of) only Modi only Shah. https://t.co/PD1GoJbcIz
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 28, 2019