महाराष्ट्र: पालघर में रासायनिक फैक्ट्री में विस्फोट; एक व्यक्ति की मौत, चार लोग घायल
महाराष्ट्र के पालघर जिले में लिम्बानी सॉल्ट इंडस्ट्रीज में गुरुवार रात करीब 7.30 बजे हुए विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

विस्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादस उस समय हुआ जब फैक्ट्री में श्रमिक धातु और अम्ल को मिला रहे थे। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विस्फोट गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में हुआ। पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम का कहना है कि धातु और अम्ल के मिश्रण के दौरान पांच श्रमिक घटनास्थल पर मौजूद थे। यह एक अत्यधिक प्रतिक्रियाशील प्रक्रिया थी। जिससे विस्फोट हुआ।
उन्होंने बताया कि एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका गहन उपचार किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि थोड़ी दूर पर तैनात दो और श्रमिक मामूली रूप से घायल हो गए और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
STORY | One killed, four injured in blast at chemical factory in Palghar
One worker was killed and four others sustained injuries in an explosion at a chemical factory in Maharashtra's Palghar district, officials said on Friday.
READ: https://t.co/WgWCyN634x pic.twitter.com/pQZFI8eK0p — Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
दमकल और आपदा प्रबंधन कर्मियों सहित आपातकालीन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है और अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किए जाने की संभावना है।