Hindi News
›
Video
›
India News
›
US-China TikTok Deal: Trump to speak to Xi, here's the matter | Trade War l Tariff l India l Trump l Xi
{"_id":"68ccf5d5eedb8aa6d50ea567","slug":"us-china-tiktok-deal-trump-to-speak-to-xi-here-s-the-matter-trade-war-l-tariff-l-india-l-trump-l-xi-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"US-China TikTok Deal: Trump करेंगे Xi से बात, ये है मामला | Trade War l Tariff l India l Trump l Xi","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
US-China TikTok Deal: Trump करेंगे Xi से बात, ये है मामला | Trade War l Tariff l India l Trump l Xi
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Fri, 19 Sep 2025 11:49 AM IST
Link Copied
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वे शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी से एक महत्वपूर्ण विषय को लेकर बातचीत करेंगे। और इसका एक नया प्लान तैयार करेंगे उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच इस मामले में काफी हद तक समझौता के करीब हैं। ट्रंप ने ये बात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेव वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति शी इसलिए बात करेंगे ताकि इसपर कुछ फाइनल हो सकें।ट्रंप ने जब चीन पर भारी टैरिफ (कर) लगाए थे, तबसे अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव काफी बढ़ गया था. लेकिन ट्रंप अब इस मामले में नरमी दिखा रहे हैं और TikTok पर बैन को रोकने के लिए समझौता करना चाहते हैं
खबरों की मानें तो ट्रंप ने जो बयान दिया उसके मुताबिक वह TikTok को अमेरिका में चलने देना चाहते हैं क्योंकि इसका "वैल्यू ज्यादा है" और यह फैसला अमेरिका के हाथ में है. इसके आगे ट्रंप ने ये भी कहा कि अमेरिका के पास टिकटॉक के ऑपरेशन पर एक रणनीतिक लाभ है। टिकटॉक का बहुत मूल्य है और यह मूल्य अमेरिका के हाथ में है क्योंकि हमें इसे मंजूरी देनी होती है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर मेरे पास इसे मंजूरी देने का अधिकार है। ट्रंप ने कहा कि इस डील में शामिल निवेशक दुनिया के सबसे बड़े और अमीर निवेशकों में से हैं और वे अच्छा काम करेंगे। यह डील चीन के साथ मिलकर हो रही है। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी बताया कि इस डील से अमेरिका को आर्थिक लाभ भी होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस डील के लिए बहुत बड़ा भुगतान मिलेगा, जिसे मैं फी-प्लस कहता हूं, और मैं इसे बेकार नहीं करना चाहता। बरहाल बात सिर्फ TikTok की ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई व्यापारिक मुद्दे हैं जिन पर ट्रंप और शी चर्चा करेंगे.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।