{"_id":"68f5c532fbf612ca9705a63f","slug":"one-killed-three-injured-as-fire-breaks-out-at-chawl-in-mumbai-s-cuffe-parade-area-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai: मुंबई के कफ परेड की एक चॉल में लगी आग; हादसे में एक शख्स की मौत, तीन लोग घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai: मुंबई के कफ परेड की एक चॉल में लगी आग; हादसे में एक शख्स की मौत, तीन लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: राहुल कुमार
Updated Mon, 20 Oct 2025 10:44 AM IST
विज्ञापन

आग (सांकेतिक फोटो)
विज्ञापन
मुंबई के कफ परेड इलाके में एक वन प्लस वन चाल की पहली मंजिल पर आग लग गई। सोमवार को तड़के कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग पर स्थित इस चॉल में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के दमकल विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी।

Trending Videos
दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि आग पर सुबह 4:35 बजे तक काबू पा लिया गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। आग काफी बड़े इलाके तक फैल चुकी थी। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन, प्रारंभिक जांच में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल चार लोगों को तुरंत सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, 15 वर्षीय यश विट्ठल की मौत हो गई है। 30 वर्षीय देवेंद्र चौधरी को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 13 वर्षीय विराज खोत और 25 वर्षीय संग्राम कुर्ने को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है।