{"_id":"65ba14ee8bf45b7a1a04f4c7","slug":"opposition-alliance-india-congress-tmc-seat-sharing-west-bengal-talk-on-hold-updates-2024-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Opposition Alliance: प.बंगाल में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस-तृणमूल की बातचीत रूकी, फिलहाल INDIA में ही रहेगी TMC","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Opposition Alliance: प.बंगाल में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस-तृणमूल की बातचीत रूकी, फिलहाल INDIA में ही रहेगी TMC
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली / कोलकाता
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Wed, 31 Jan 2024 03:07 PM IST
सार
कांग्रेस ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत फिलहाल रोक दी गई है। पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि तृणमूल फिलहाल, INDIA से बाहर नहीं गई है।
विज्ञापन
सोनिया गांधी-राहुल गांधी-ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि 28 विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA में शामिल तृणमूल कांग्रेस (TMC) और सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत रोक दी गई है। तृणमूल कांग्रेस के INDIA से बाहर निकलने की अटकलों पर कांग्रेस ने खारिज किया है। कांग्रेस का कहना है कि विपक्षी दलों के गठबंधन में तृणमूल अभी भी बनी हुई है। पार्टी ने गठबंधन से बाहर निकलने की पुष्टि नहीं की है। दोनों पक्ष पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों को शेयर करने के फॉर्मूले पर मंथन कर रहे हैं।
टकराव की शुरुआत, रास्ते अलग होने की कयासबाजी
बता दें कि कांग्रेस सूत्रों का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि लगभग हफ्ते भर पहले तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया था। हालांकि, ममता ने गठबंधन से बाहर निकलने के संबंध में कोई बयान नहीं दिया था। ममता के बयान के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस चीफ अधीर रंजन चौधरी ने भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा था कि कांग्रेस को किसी सहारे की जरूरत नहीं है। ऐसे बयानों के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि गठबंधन में शामिल TMC कांग्रेस की मांग नहीं मानेगी। इस कारण दोनों दलों के बीच समझौते की कोई गुंजाइश बाकी नहीं है।
हफ्ते भर पहले ममता बनर्जी का बयान
इससे पहले 24 जनवरी को सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया था। उन्होंने 'एकला चलो' की नीति अपनाने का एलान किया। कांग्रेस और वाम दलों के साथ आम सहमति न बनने पर ममता ने कहा था कि वे बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी। इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल की कवायद कर रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने ममता बनर्जी को गठबंधन का अहम हिस्सा बताया है।
Trending Videos
टकराव की शुरुआत, रास्ते अलग होने की कयासबाजी
बता दें कि कांग्रेस सूत्रों का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि लगभग हफ्ते भर पहले तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया था। हालांकि, ममता ने गठबंधन से बाहर निकलने के संबंध में कोई बयान नहीं दिया था। ममता के बयान के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस चीफ अधीर रंजन चौधरी ने भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा था कि कांग्रेस को किसी सहारे की जरूरत नहीं है। ऐसे बयानों के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि गठबंधन में शामिल TMC कांग्रेस की मांग नहीं मानेगी। इस कारण दोनों दलों के बीच समझौते की कोई गुंजाइश बाकी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हफ्ते भर पहले ममता बनर्जी का बयान
इससे पहले 24 जनवरी को सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया था। उन्होंने 'एकला चलो' की नीति अपनाने का एलान किया। कांग्रेस और वाम दलों के साथ आम सहमति न बनने पर ममता ने कहा था कि वे बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी। इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल की कवायद कर रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने ममता बनर्जी को गठबंधन का अहम हिस्सा बताया है।
विपक्षी दलों के प्रमुख चेहरों को जानिए
गौरतलब है कि 28 विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) में शामिल प्रमुख दलों में कांग्रेस के अलावा तमिलनाडु में सत्तारुढ़- डीएमके, पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरा कार्यकाल हासिल करने वाली सीएम ममता की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख हैं। इनके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) भी गठबंधन में शामिल है। महाराष्ट्र की पार्टी- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) भी गठबंधन में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में सरकार चला चुके पूर्व CM अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (SP) भी इस विपक्षी गठजोड़ का हिस्सा हैं।