सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   opposition india alliance meeting news updates lok sabha election seat sharing convener bjp reaction

INDIA Meeting: खरगे ने विपक्षी दलों को 'भारत न्याय यात्रा' में बुलाया, 'PM कौन' सवाल पर शरद पवार ने कही यह बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 13 Jan 2024 03:57 PM IST
सार

28 विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA की बैठक में सीट शेयरिंग पर बात हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने विपक्षी दलों को कांग्रेस की 'भारत न्याय यात्रा' में शामिल होने का न्यौता दिया। शरद पवार ने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार तय किया जाएगा।

विज्ञापन
opposition india alliance meeting news updates lok sabha election seat sharing convener bjp reaction
नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खरगे - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विपक्षी गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं बैठक में बिहार सीएम और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने संयोजक पद ठुकरा दिया। इसकी पुष्टि बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी की है। बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी संयोजक बनने की कोई इच्छा नहीं है बल्कि वह चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर मजबूत बने और बढ़ता रहे। विपक्षी गठबंधन की वर्चुअल बैठक में नीतीश कुमार ने सलाह दी कि कांग्रेस में से किसी को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए। गौरतलब है कि पिछली बैठक में भी टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की बात कही थी।
Trending Videos


विपक्षी गठबंधन की बैठक में ये नेता हुए शामिल
विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) के शीर्ष नेतृत्व की आज हुई बैठक करीब दो घंटे चली और इस बैठक में गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे के लिए रणनीति बनाने और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई। यह बैठक वर्चुअली हुई, जिसमें 10 पार्टियों के नेता शामिल हुए। बैठक में नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, शरद पवार, डी राजा, मल्लिकार्जुन खरगे, उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, लालू यादव-तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल शामिल हैं। हालांकि बैठक से पहले ही विपक्ष को झटका लगा जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। साथ ही शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे और सपा नेता अखिलेश यादव भी विपक्षी गठबंधन की इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

टीएमसी और कांग्रेस में नहीं बन पा रही सहमति

ममता बनर्जी के बैठक में शामिल ना होने पर टीएमसी ने कहा कि उन्हें बैठक के लिए शॉर्ट नोटिस पर सूचना दी गई और साथ ही कांग्रेस ने बैठक के एजेंडे के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी। हाल के दिनों में यह दूसरी बार है जब टीएमसी ने कांग्रेस के साथ बैठक से इनकार किया है। गुरुवार को ही टीएमसी ने बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ बैठक से इनकार कर दिया था। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को दो सीटें देने की पेशकश कर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा तीन पर वह मान सकती हैं, लेकिन कांग्रेस इस पर सहमत नहीं है। 

नीतीश कुमार बोले- किसी पद में कोई रुचि नहीं

विपक्षी गठबंधन के संयोजक पद के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम की चर्चा थी। जदयू नेताओं के बयान से भी ऐसा लगा था कि पार्टी नीतीश के लिए संयोजक का पद चाहती है, लेकिन अब खुद नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उनकी संयोजक बनने में कोई रुचि नहीं है। बैठक में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस की यह यात्रा रविवार यानी 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होगी। इससे पहले शुक्रवार शाम को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं की भी बैठक हुई, जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। 

भाजपा ने साधा निशाना

विपक्षी गठबंधन की बैठक पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा 'जब मैंने विपक्षी गठबंधन की बैठक के बारे में सुना तो पता चला कि यह एक वर्चुअल बैठक है। वर्चुअल गठबंधन सिर्फ वर्चुअल बैठक ही करेगा। इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कर सकते।' विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने तंज कसा है। उन्होंने कहा 'विपक्षी गठबंधन कोई काम नहीं करता और सिर्फ बैठकें करता है। कुछ नहीं होगा और जल्द ही यह गठबंधन टूट जाएगा।' 

खरगे ने विपक्षी दलों को कांग्रेस की 'भारत न्याय यात्रा' में आमंत्रित किया

विपक्षी दलों की बैठक में सीटों के बंटवारे पर मंथन को लेकर कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के  साथ उन्होंने खुद कांग्रेस अध्यक्ष की हैसियत से विपक्षी दलों को मणिपुर से शुरू होने वाली कांग्रेस पार्टी की यात्रा- 'भारत न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए आमंत्रिय किया है। उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस सीट शेयरिंग पर जल्द ही अंतिम फैसले का एलान करेगा।

INDIA की बैठक के बाद NCP सुप्रीम शरद पवार का अहम बयान

opposition india alliance meeting news updates lok sabha election seat sharing convener bjp reaction
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार (फाइल) - फोटो : ANI
28 विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार ने कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एलायंस की बैठक हुई। हमारे बीच चर्चा हुई कि हम सभी जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला लेंगे। कुछ लोगों का सुझाव था कि गठबंधन का नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे को करना चाहिए। इस पर' सभी दल सहमत हुए। पवार ने बताया कि INDIA ने आने वाले दिनों की योजना बनाने के लिए भी एक समिति भी बनाई। सभी ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन उनकी राय है कि जो पहले से प्रभारी हैं, उन्हें पद पर बने रहना चाहिए। गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन? इस पर पवार ने कहा कि पीएम का चेहरा चुनावी नतीजों के बाद भी तय हो सकता है। उन्होंने कहा, चुनाव के बाद अगर हमें बहुमत मिलता है तो हम देश को बेहतर विकल्प दे पाएंगे।

संयोजक बनने के प्रस्ताव पर नीतीश क्या बोले? तमिलनाडु के CM ने पोंगल का जिक्र किया

गठबंधन में शामिल दलों की बैठक के बाद वाम दल- सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा, अच्छे माहौल में बैठक हुई। 12 पार्टियों में से 10 ने बैठक में भाग लिया...ममता बनर्जी, अखिलेश यादव बैठक में शामिल नहीं हो सके। सभी दलों ने सीट बंटवारे पर चर्चा की। घटक दल सीट-बंटवारे की बातचीत को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने पर सहमत हुए हैं। तमिलनाडु के सीएम ने बताया कि पोंगल के बाद तमिलनाडु में सीट बंटवारे पर बात हो जाएगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय पर भी बात हुई। कांग्रेस सभी दलों को अलग से पत्र भी भेजेगी। INDIA के संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव आया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसके इच्छुक नहीं हैं। हालांकि, सभी दल चाहते हैं कि नीतीश संयोजक बनें।

INDIA में मिले पद से कांग्रेस उत्साहित, डीके शिवकुमार बोले- खरगे सिर्फ कर्नाटक नहीं, पूरे देश के गौरव

opposition india alliance meeting news updates lok sabha election seat sharing convener bjp reaction
डीके शिवकुमार - फोटो : अमर उजाला
INDIA में शामिल दलों की बैठक के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सिर्फ कर्नाटक ही नहीं, पूरे देश का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि खरगे इस समय देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं। खरगे को इंडिया ब्लॉक का अध्यक्ष नामित किया गया है, जो उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता पर सभी दलों के भरोसे को दिखाता है। डीके शिवकुमार ने खरगे को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'वे जानते हैं कि खरगे प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ INDIA का नेतृत्व करेंगे।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed