पहलगाम आतंकी हमला: 26 पर्यटकों की मौतों के मामले में NIA आज दाखिल करेगी चार्जशीट, जांच में हुए कई बड़े खुलासे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया था। ऐसे में अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी आज चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। एनआईए की अभी तक के जांच में तीन आतंकियों की सीधी भूमिका सामने आई है। आइए जानते है कि एनआईए की जांच में और कौन-कौन सी बातें सामने आई है?
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इसी साल बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। ऐसे में अब इस आतंकी हमले को लेकर आज यानी सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) चार्जशीट दाखिल करेगी। अधिकारियों के मुताबिक यह हमला पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों ने किया था।
एनआईए के अभी तक के जांच में सामने आया है कि तीन आतंकवादी सीधे तौर पर इस हमले में शामिल थे। ये तीनों आतंकी बाद में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। एजेंसी आज जम्मू की एनआईए विशेष अदालत में चार्जशीट पेश करेगी।
ये भी पढ़ें:- US: 'डरने की जरूरत नहीं, गर्व के साथ हनुक्का मनाएं', ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर गोलीबारी के बाद बोले ट्रंप
दो लोगों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
बता दें कि हमले के दो महीने के बाद जून महीने में एनआईए ने दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन पर इन आतंकियों को पनाह देने और मदद करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाटकोट के परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के ही बशीर अहमद जोथर के रूप में हुई है।
इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि हमला करने वाले तीनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। एनआईए के मुताबिक आरोपियों ने आतंकियों को खाना, रहने की जगह और अन्य जरूरी मदद दी थी।
जंगल में छिपे थे आतंकी
इतना ही नहीं एनआईए ने इस बात पर भी जोर दिया है कि ये तीनों आतंकी हमले के बाद डाचीगाम-हरवान के जंगल इलाके में छिपे हुए थे। इसके बाद बीते 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुए एक एनकाउंटर में इन्हें मार गिराया गया। इस अभियान को ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया गया था।
ये भी पढ़ें:- इस्राइल-हिजबुल्ला तनाव: दक्षिणी लेबनान में आईडीएफ के हवाई हमले, वरिष्ठ आतंकी जकारिया याह्या समेत कई ढेर
पहलगाम हमले के जवाब में भारत का एक्शन: 'ऑपरेशन सिंदूर'
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इस दौरान 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और ट्रेनिंग सेंटर शामिल थे। इन जगहों से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.