सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi congress leaders tributes to Indira Gandhi on her birth anniversary

Indira Gandhi Birth Anniversary: इंदिरा गांधी की आज 108वीं जयंती, पीएम मोदी-कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 19 Nov 2025 09:42 AM IST
सार

Indira Gandhi Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी का साहस, देशभक्ति और नैतिकता उन्हें अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देती है। कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के साहसी नेतृत्व, देश सेवा और राष्ट्रीय हितों के लिए उनके बलिदान को याद किया।

विज्ञापन
PM Modi congress leaders tributes to Indira Gandhi on her birth anniversary
शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं ने भी उन्हें शक्ति स्थल पर पुष्प अर्पित किए। 
Trending Videos


पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि'। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। उन्होंने 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 31 अक्तूबर 1984 तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की। 31 अक्तूबर 1984 को उनका निधन हुआ। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 
ये भी पढ़ें: एसआईआर पर कांग्रेस का फिर हमला, खरगे बोले- आयोग साबित करे, भाजपा की छाया में काम नहीं कर रहा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खरगे ने कहा कि इंदिरा गांधी का अद्वितीय और प्रभावशाली नेतृत्व, जिसमें राजनीतिक साहस झलकता था, हमेशा प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि उनकी जनता के प्रति जीवनभर की सेवा और देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनके बलिदान को लाखों सलाम करते हैं। 

दादी से मिली अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी का साहस, देशभक्ति और नैतिकता उन्हें अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े होने की प्रेरणा देती रहती है। उन्होंने हिंदी में लिखा, मैंने अपनी दादी से भारत के लिए निडर फैसले लेने और हर परिस्थिति में राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा पाई। उनका साहस, देशभक्ति और नैतिकता मुझे अन्याय के खिलाफ दृढ़ रहने की प्रेरणा देती है।

इंदिरा गांधी ने कठिन समय में किया देश का नेतृत्व: केसी वेणुगोपाल
वहीं, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पहली महिला प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कठिन समय में देश का मार्गदर्शन किया और कल्याणकारी युग की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के साहसिक नेतृत्व के कारण भारत एक मजबूत वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा और किसी दबाव में नहीं झुका। उन्होंने कहा कि अपनी अंतिम सांस तक उन्होंने देश के लिए सब कुछ दिया और देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए अपने जीवन का बलिदान किया।

कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जयंती पर क्या कहा?
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कहा कि शक्ति का प्रतिरूप, इंदिरा जी ने देश को आत्मनिर्भरता, समावेशी विकास और वैश्विक स्तर पर मजबूत स्थिति की ओर अग्रसर किया। पार्टी ने कहा कि उनके साहसी नेतृत्व और न्याय, एकता और प्रगति के प्रति ईमानदार प्रतिबद्धता ने कांग्रेस के मार्ग को रोशन किया। कांग्रेस ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी के अडिग संकल्प और साहसी नेतृत्व के कारण भारत ने कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल की, बांग्लादेश को स्वतंत्र कराया और विश्व शक्तियों के सामने देश के हितों की रक्षा की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed