सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Narendra Modi Andhra Pradesh puttaparthi Visit Satya Sai Baba news and updates

Andhra Pradesh: पुट्टपर्थी में सत्य साईं के शताब्दी समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री; CM नायडू ने किया सम्मान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Wed, 19 Nov 2025 08:18 AM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी पहुंच गए हैं, जहां सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने उनका स्वागत किया है। वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने सत्य साईं बाबा के पवित्र मंदिर और महासमाधि पर पूजा-अर्चना की और एक समारोह में शिरकत की है। प्रधानमंत्री पुट्टपर्थी से तमिलनाडु के कोयंबटूर जाएंगे, जहां वे दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

विज्ञापन
PM Narendra Modi Andhra Pradesh puttaparthi Visit Satya Sai Baba news and updates
आंध्र प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं, जहां पुट्टपर्थी में सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने उनका स्वागत किया है। वहीं पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करते हुए सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुट्टपर्थी में भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल होने पर स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं इस पवित्र स्थान की दिव्यता में डूबने और इस क्षेत्र व मानवता के लिए भगवान के अपार योगदान को याद करने के लिए उत्सुक हूं।
Trending Videos

बता दें कि, पीएम मोदी ने इसके बाद पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के पवित्र मंदिर और महासमाधि पर पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़ें - Andhra Pradesh: दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी, सात माओवादी मारे गए, 50 से ज्यादा गिरफ्तार

जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री
पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे।
आंध्र प्रदेश में 'सुकन्या समृद्धि योजना' लॉन्च
आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में पीएम नरेंद्र मोदी ने 'सुकन्या समृद्धि योजना' लॉन्च की। बता दें कि पीएम मोदी यहां पर सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं, इस दौरान सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- भारत सरकार ने 10 साल पहले बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी। ये देश की उन योजनाओं में से एक है, जिसमें 8.2% का सबसे ज्यादा ब्याज हमारी बेटियों को मिलता है। अब तक देश की 4 करोड़ से ज्यादा बेटियों के खाते सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले जा चुके हैं। अब तक इन बैंक खातों में सवा 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा कराई जा चुकी है।



यह भी पढ़ें - Gujarat: गुजरात पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर गुलामी नेटवर्क के सरगना को दबोचा, चीनी गिरोह कर रहा था संचालन

स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी
इस अवसर पर, पीएम मोदी ने सत्य साईं बाबा के जीवन, शिक्षाओं और चिरस्थायी विरासत को सम्मानित करते हुए एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट भी जारी किया।



'सत्य साई बाबा की सेवा भावना करोड़ों लोगों को कर रही मार्गदर्शन'
वहीं इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- श्री सत्य साई बाबा का यह जन्मशताब्दी वर्ष हमारी पीढ़ी के लिए सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक दिव्य वरदान है। आज भले ही वें हमारे बीच दैहिक स्वरूप में नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, उनका प्रेम, उनकी सेवा भावना आज भी करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं। श्री सत्य साईं बाबा का संदेश केवल पुस्तकों, प्रवचनों और आश्रमों की सीमाओं में नहीं रहा है। उनकी शिक्षा का प्रभाव लोगों के बीच दिखता है। आज भारत के शहरों से लेकर छोटे गांवों तक, स्कूलों से लेकर आदिवासी बस्तियों तक, संस्कृति, शिक्षा और चिकित्सा सेवा का एक अद्भुत प्रवाह दिखाई देता है। बाबा के करोड़ों अनुयायी बिना किसी स्वार्थ के इस काम में लगे हैं। मानवसेवा ही माधव सेवा है, ये बाबा के अनुयायियों के सबसे बड़ा आदर्श है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed