Andhra Pradesh: पुट्टपर्थी में सत्य साईं के शताब्दी समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री; CM नायडू ने किया सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी पहुंच गए हैं, जहां सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने उनका स्वागत किया है। वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने सत्य साईं बाबा के पवित्र मंदिर और महासमाधि पर पूजा-अर्चना की और एक समारोह में शिरकत की है। प्रधानमंत्री पुट्टपर्थी से तमिलनाडु के कोयंबटूर जाएंगे, जहां वे दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
विस्तार
Honoured to welcome Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji to Puttaparthi as he joins Bhagawan Sri Sathya Sai Baba's centenary celebrations. Looking forward to immersing myself in the divinity of this sacred place and recalling Bhagawan's immense contribution to the region… pic.twitter.com/U6rEt0pdEa
विज्ञापन— N Chandrababu Naidu (@ncbn) November 19, 2025विज्ञापन
बता दें कि, पीएम मोदी ने इसके बाद पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के पवित्र मंदिर और महासमाधि पर पूजा-अर्चना की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the holy shrine and Mahasamadhi of Sri Sathya Sai Baba in Puttaparthi, Andhra Pradesh
(Video source: DD News) pic.twitter.com/g6x3F1CFhN — ANI (@ANI) November 19, 2025
यह भी पढ़ें - Andhra Pradesh: दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी, सात माओवादी मारे गए, 50 से ज्यादा गिरफ्तार
जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री
पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे।
#WATCH | Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi felicitated by CM N Chandrababu Naidu as they attend the birth centenary celebrations of Sri Sathya Sai Baba in Puttaparthi.
— ANI (@ANI) November 19, 2025
Former Indian cricketer Sachin Tendulkar, actress Aishwarya Rai Bachchan, Union Ministers Ram Mohan… pic.twitter.com/D7KMU9bfBV
आंध्र प्रदेश में 'सुकन्या समृद्धि योजना' लॉन्च
आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में पीएम नरेंद्र मोदी ने 'सुकन्या समृद्धि योजना' लॉन्च की। बता दें कि पीएम मोदी यहां पर सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं, इस दौरान सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- भारत सरकार ने 10 साल पहले बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी। ये देश की उन योजनाओं में से एक है, जिसमें 8.2% का सबसे ज्यादा ब्याज हमारी बेटियों को मिलता है। अब तक देश की 4 करोड़ से ज्यादा बेटियों के खाते सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले जा चुके हैं। अब तक इन बैंक खातों में सवा 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा कराई जा चुकी है।
#WATCH | PM Narendra Modi launches 'Sukanya Samriddhi Yojana' in Andhra Pradesh's Puttaparthi. CM N Chandrababu Naidu is also present
— ANI (@ANI) November 19, 2025
(Video source: DD News) pic.twitter.com/zuBIfHf5im
यह भी पढ़ें - Gujarat: गुजरात पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर गुलामी नेटवर्क के सरगना को दबोचा, चीनी गिरोह कर रहा था संचालन
स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी
इस अवसर पर, पीएम मोदी ने सत्य साईं बाबा के जीवन, शिक्षाओं और चिरस्थायी विरासत को सम्मानित करते हुए एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट भी जारी किया।
#WATCH | Andhra Pradesh | PM Modi and CM N Chandrababu Naidu release commemorative coin and a set of stamps honouring the life and teachings of Sri Sathya Sai Baba, in Puttaparthi
— ANI (@ANI) November 19, 2025
(Video source: DD News) pic.twitter.com/qez4xzxgGL
'सत्य साई बाबा की सेवा भावना करोड़ों लोगों को कर रही मार्गदर्शन'
वहीं इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- श्री सत्य साई बाबा का यह जन्मशताब्दी वर्ष हमारी पीढ़ी के लिए सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक दिव्य वरदान है। आज भले ही वें हमारे बीच दैहिक स्वरूप में नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, उनका प्रेम, उनकी सेवा भावना आज भी करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं। श्री सत्य साईं बाबा का संदेश केवल पुस्तकों, प्रवचनों और आश्रमों की सीमाओं में नहीं रहा है। उनकी शिक्षा का प्रभाव लोगों के बीच दिखता है। आज भारत के शहरों से लेकर छोटे गांवों तक, स्कूलों से लेकर आदिवासी बस्तियों तक, संस्कृति, शिक्षा और चिकित्सा सेवा का एक अद्भुत प्रवाह दिखाई देता है। बाबा के करोड़ों अनुयायी बिना किसी स्वार्थ के इस काम में लगे हैं। मानवसेवा ही माधव सेवा है, ये बाबा के अनुयायियों के सबसे बड़ा आदर्श है।
श्री सत्य साईं बाबा का संदेश केवल पुस्तकों, प्रवचनों और आश्रमों की सीमाओं में नहीं रहा है।
— BJP (@BJP4India) November 19, 2025
उनकी शिक्षा का प्रभाव लोगों के बीच दिखता है।
आज भारत के शहरों से लेकर छोटे गांवों तक, स्कूलों से लेकर आदिवासी बस्तियों तक, संस्कृति, शिक्षा और चिकित्सा सेवा का एक अद्भुत प्रवाह दिखाई देता… pic.twitter.com/euu9LfGYVM