{"_id":"62aaeaa6a8e4216e455fbcd5","slug":"prophet-remark-row-vhp-bajrang-dal-denied-permission-to-hold-rally-in-karnataka","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prophet Remarks Row: विहिप व बजरंग दल को कर्नाटक में रैली की इजाजत नहीं, पैगंबर मामले हिंसा के खिलाफ करना चाहते थे प्रदर्शन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Prophet Remarks Row: विहिप व बजरंग दल को कर्नाटक में रैली की इजाजत नहीं, पैगंबर मामले हिंसा के खिलाफ करना चाहते थे प्रदर्शन
पीटीआई, मेंगलुरु
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 16 Jun 2022 02:02 PM IST
सार
रैली मेंगलुरु के पीवीएस सर्कल के पास होने वाली थी। विहिप और बजरंग दल के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की घोषणा की थी।
विज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक के मेंगलुरु में विहिप और बजरंग दल को रैली निकालने की इजाजत देने से पुलिस ने इनकार कर दिया। ये दक्षिणपंथी संगठन पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियों को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा का विरोध करना चाहते थे।
Trending Videos
ये दोनों संगठन गुरुवार को मेंगलुरु में रैली निकालना चाहते थे। ये उन लोगों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे, जो पैगंबर के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों के विरोध में हिंसा में शामिल थे। रैली मेंगलुरु के पीवीएस सर्कल के पास होने वाली थी। विहिप और बजरंग दल के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की घोषणा की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि शहर में इस तरह की रैली करने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें विरोध रैली आयोजित करने की अनुमति मांगने वाला कोई पत्र नहीं मिला था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था।
विहिप नेता शरण पंपवेल ने कहा कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी चूंकि पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है, संगठन अब जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को देशव्यापी हिंसा की निंदा करने के लिए ज्ञापन भेजेंगे।