{"_id":"62a4984bb0d4a731c9273b9f","slug":"prophet-remarks-row-fir-registered-against-naveen-kumar-jindal-in-pune","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prophet Remarks Row: नवीन जिंदल के खिलाफ पुणे में भी FIR, नुपुर शर्मा को पुलिस ने 25 जून को तलब किया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Prophet Remarks Row: नवीन जिंदल के खिलाफ पुणे में भी FIR, नुपुर शर्मा को पुलिस ने 25 जून को तलब किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 11 Jun 2022 09:20 PM IST
सार
कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरदार पाटिल ने कहा, ''भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ उनके विवादास्पद बयान को लेकर कोंढवा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।''
विज्ञापन
निष्कासित भाजपा नेता नवीन जिंदल के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं मेें केस दर्ज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद भाजपा के निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ पुणे के कोंढवा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, मुंबई पुलिस ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के बारे में उनकी विवादास्पद टिप्पणी के मामले में 25 जून को पेशी के लिए समन जारी किया है।
कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरदार पाटिल ने कहा, ''भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ उनके विवादास्पद बयान को लेकर कोंढवा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।''
उधर, पुणे के नासिक शहर में लोगों ने सोशल मीडिया पर पैगंबर पर 'अपमानजनक' पोस्ट का विरोध किया। शहर में शनिवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक पुलिस स्टेशन के सामने धरना दिया और पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक इंस्टाग्राम अकाउंट से विवास्पद पोस्ट डाला गया। पोस्ट के वायरल होते हुए ओल्ड नासिक, वडालागांव और अन्य इलाकों से इकट्ठा हुए लोगों ने भद्रकाली पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने इस कृत्य के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की।
पुलिस आयुक्त जयंत नायकनवरे सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। आरोपी के खिलाफ साइबर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Trending Videos
कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरदार पाटिल ने कहा, ''भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ उनके विवादास्पद बयान को लेकर कोंढवा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।''
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, पुणे के नासिक शहर में लोगों ने सोशल मीडिया पर पैगंबर पर 'अपमानजनक' पोस्ट का विरोध किया। शहर में शनिवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक पुलिस स्टेशन के सामने धरना दिया और पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक इंस्टाग्राम अकाउंट से विवास्पद पोस्ट डाला गया। पोस्ट के वायरल होते हुए ओल्ड नासिक, वडालागांव और अन्य इलाकों से इकट्ठा हुए लोगों ने भद्रकाली पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने इस कृत्य के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की।
पुलिस आयुक्त जयंत नायकनवरे सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। आरोपी के खिलाफ साइबर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था।