सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pune RTO begins process to cancel temporary registration of Porsche involved in fatal crash

Pune Porsche Accident: रद्द होगा पोर्श कार का पंजीकरण; नाबालिग के दादा पर डॉन छोटा राजन से कनेक्शन का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: मिथिलेश नौटियाल Updated Thu, 23 May 2024 04:27 PM IST
सार

Pune Porsche Accident: पुणे के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने लग्जरी कार के पंजीकरण को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर एक शिवसेना नेता ने नाबालिग के दादा पर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से कनेक्शन का आरोप लगाया है।

विज्ञापन
Pune RTO begins process to cancel temporary registration of Porsche involved in fatal crash
पुणे कार हादसा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में इन दिनों पुणे में हुए सड़क हादसे की चर्चा हो रही है। यहां एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। कार 17 साल का नाबालिग चला रहा था, जो शराब के नशे में धुत था। कोर्ट ने उसे निबंध लिखने की सजा देकर रिहा कर दिया था। बाद में विवाद बढ़ा तो कोर्ट ने उसकी जमानत रद्द कर दी। अब पुणे के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने लग्जरी कार के पंजीकरण को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

Trending Videos


मार्च में बंगलूरू में आयातित की गई थी लग्जरी कार
बताया गया है कि लग्जरी कार पोर्श टायकन को मार्च में बंगलूरू में आयातित किया गया था। इसके बाद कार का अस्थाई पंजीकरण कर महाराष्ट्र भेजा गया था। अधिकारियों का कहना है कि कार को पुणे आरटीओ ले जाने के बाद पता चला कि पंजीकरण शुल्क का भुगतान नहीं किया गया था। कार के मालिक को इसका भुगतान करने के लिए कहा गया था और इसलिए उसका स्थायी पंजीकरण लंबित था। बताया गया है कि कार को रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल का नाबालिग बेटा चला रहा था। पुलिस ने दावा किया है कि वह हादसे के समय नशे में धुत था। कल्याणी नगर ने कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कार के मालिक को नोटिस जारी
आरोपी नाबालिग को 5 जून तक संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। इसके अलावा आरोपी के पिता को 24 मई तक पुलिस हिरासत में लिया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारी संजीव भोर का कहना है कि मोटर वाहन अधिनियम प्रावधान के तहत कार का पंजीकरण 12 महीने के लिए रद्द किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कार के पंजीकृत मालिक को एक नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने  आगे बताया कि स्थाई पंजीकरण के बिना सड़क पर कार चलाना अपराध है। बता दें हादसे के बाद पुलिस ने लग्जरी कार को जब्त कर लिया है।
 

पुणे पुलिस ने नाबालिग के दादा को पूछताछ के लिए बुलाया
उधर पुणे पुलिस ने नाबालिग के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया। उनसे पुलिस ने कई घंटे तक सवाल जवाब किया। 

सुरेंद्र अग्रवाल पर डॉन छोटा राजन से कनेक्शन का आरोप
इस बीच शिवसेना के पूर्व पार्षद अजय भोसले ने नाबालिग के दादा पर गंभीर आरोप लगाया है। भोसले ने दावा किया कि सुरेंद्र अग्रवाल ने 15 साल पहले गैंगस्टर छोटा राजन को उन्हें मारने की सुपारी दी थी। अजय भोसले 2009 विधानसभा चुनाव में वडगांव शेरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे।  प्रचार के दौरान उन पर गोलीबारी हुई थी। अजय भोसले ने बताया कि इस घटना में वह तो बच गए लेकिन उनके ड्राइवर शकील सैय्यद को एक गौली लगी थी। भोसले ने बताया कि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और सुरेंद्र अग्रवाल आरोपी नंबर छह बनाया गया है। जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन इस मामले में आरोपी नंबर तीन है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed