{"_id":"67617e4af5afe42323006c88","slug":"rahul-narwekar-after-his-meeting-with-shiv-sena-ubt-chief-uddhav-thackeray-and-aaditya-thackeray-2024-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: CM फडणवीस से उद्धव ठाकरे की मुलाकात ने बढ़ाया राज्य का सियासी पारा, अब स्पीकर ने कही ये बड़ी बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: CM फडणवीस से उद्धव ठाकरे की मुलाकात ने बढ़ाया राज्य का सियासी पारा, अब स्पीकर ने कही ये बड़ी बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Tue, 17 Dec 2024 07:06 PM IST
सार
राहुल नार्वेकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) के समूह के नेता हैं और स्वाभाविक है जब मेहमान आते हैं तो मेहमान नवाजी करते ही हैं। इसमें बुरी क्या बात है। यह तो अच्छी बात है।
विज्ञापन
राज्य विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को नागपुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात ने अब सियासी पारा बढ़ा दिया है। राज्य विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
Trending Videos
यह एक शिष्टाचार मुलाकात
नार्वेकर ने कहा, 'यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। जब मेहमान आते हैं तो आप उनका स्वागत करते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'उद्धव ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) के समूह के नेता हैं और स्वाभाविक है जब मेहमान आते हैं तो मेहमान नवाजी करते ही हैं। इसमें बुरी क्या बात है। यह तो अच्छी बात है। समूह के कई नेताओं ने स्पीकर से मुलाकात की है और उसी क्रम में उन्होंने स्पीकर के कार्यालय का दौरा भी किया है। मुझे (महाराष्ट्र विधानसभा के विपक्ष के नेता के संबंध में) कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और यदि मेरे सामने कोई प्रस्ताव रखा जाता है, तो मैं राज्य विधानसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार उस पर विचार करूंगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
फडणवीस से मुलाकात के बाद क्या बोले आदित्य
सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज हमारे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के लिए काम करते समय, दोनों (सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष) को देश और राज्य के हित के लिए एक साथ काम करने के लिए राजनीतिक परिपक्वता दिखानी चाहिए। इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने ये भी कहा कि मुलाकात के दौरान विपक्ष के नेता के पद पर कोई चर्चा नहीं हुई।
मुलाकात के बाद बोले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस सीएम हैं, हम भी उनसे मिलते हैं और अब वह (उद्धव ठाकरे) उनसे मिले हैं, इसमें क्या मुद्दा है?
बता दें कि 15वीं विधानसभा में विपक्ष का नेता नहीं है क्योंकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की तीनों पार्टियां 20 नवंबर को हुए चुनाव में 10 प्रतिशत सीटें नहीं जीत पाईं। शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (एसपी) को 10 सीटें मिलीं। गौरतलब है कि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी केवल 46 सीटों पर सिमट गया।