सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Rajasthan 45 million voters named the leader as the first choice for CM

राजस्थान के 45 लाख वोटरों ने किस नेता को सीएम पद के लिए बताया पहली पसंद, जानिये  

जितेंद्र भारद्वाज, नई दिल्ली   Updated Fri, 30 Nov 2018 12:26 AM IST
विज्ञापन
Rajasthan 45 million voters named the leader as the first choice for CM
राजस्थान चुनाव
विज्ञापन
‘नेता एप’ ने अपने सर्वे में बताया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पहली पसंद कांग्रेसी नेता अशोक गहलौत हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा की निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया हैं और तीसरा स्थान कांग्रेसी नेता सचिन पायलट को मिला है। करीब 45 लाख लोगों ने 'नेता एप' पर अपनी राय दी है। खास बात है कि जुलाई में मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक गहलौत को 41 फीसदी वोटरों ने अपनी पहली पसंद बताया था। इस साल अगस्त में उन्हें 45 फीसदी, सितंबर में 48 फीसदी और अक्तूबर में 42 फीसदी लोगों ने प्रथम वरियता दी है।
Trending Videos


एप के मुताबिक, वसुंधरा राजे को जुलाई में 33 फीसदी, अगस्त में 37 फीसदी, सितंबर में 34 फीसदी और अक्तूबर में 38 फीसदी लोगों ने सीएम के लिए पहली पसंद बताया है। सचिन पायलट का ग्राफ पहले के मुकाबले कम हुआ है। उन्हें जुलाई में 21 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के लिए प्रथम वरियता दी थी। इसके बाद अगस्त में उनका ग्राफ नीचे की ओर अग्रसर हो गया। इस बार उन्हें मात्र 16 फीसदी लोगों ने सीएम के लिए पहली पसंद बताया था। सितंबर में उन्हें 14 फीसदी लोगों का समर्थन मिला है। अक्तूबर में 16 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद पर सचिन पायलट को देखना चाहते हैं।’ 
विज्ञापन
विज्ञापन


नेता एप' ने राजस्थान की दो सौ विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पक्ष में 109 सीटें दिखाई हैं, जबकि भाजपा को 84 और अन्य के खाते में सात सीटें जाने की संभावना है। एप के संस्थापक प्रथम मित्तल का कहना है कि लोगों ने अशोक गहलौत को मुख्यमंत्री के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता माना है। वसुंधरा राजे दूसरे स्थान पर हैं। विशेष बात यह है कि सचिन पायलट ने पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा तरक्की की है। भले ही सीएम के पद को लेकर वे तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन वोटरों में उनका कद बढ़ा है। युवा वोटरों में वे खासे लोकप्रिय हैं।

यदि सचिन पायलट को सीएम का चेहरा घोषित किया जाता है तो ये नतीजा संभावित

वर्तमान में भाजपा के प्रभाव वाली सीटें सादुलशहर, किशनगढ़, सुजानगढ़, सिवाना, अंता, सूरजगढ़, भरतपुर, उदयपुर वटी, ब्यावर, खाटुमर और टोंक कांग्रेस के पक्ष में जा सकती हैं। इन सीटों पर सचिन पायलट का खासा प्रभाव बताया गया है। इसी तरह वर्तमान में कांग्रेस के प्रभाव वाली सीटें, जिनमें जैतरन, मारवाड़ जंक्शन, पाली, सीकर, पछपादरा, कोटा नॉर्थ, बारां अटरु, अंबेर, विद्याधर नगर, लाडपुरा, गंगानगर, नवान, रामगढ़ मंडी, फतेहपुर, धारियावाड, खान्दर, केशोरायपाटन, पिंडवाडा आबू, नसीराबाद, बायतु, श्रीमाधोपुर और हिंडोन शामिल है, इन सभी सीटों पर भाजपा को फायदा पहुंच सकता है। 

अशोक गहलौत के नेतत्व में 90 सीटों पर फायदा, 19 सीटों का नुकसान संभव

एप का सर्वे बताता है कि अगर अशोक गहलौत को मुख्यमंत्री पद के लिए आगे लाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी को 90 सीटों पर फायदा हो सकता है, जबकि 19 सीटों पर नुकसान संभावित है। इनमें बगरु, केकड़ी, देवली-उनियारा, नसीराबाद, भीलवाड़ा, छबडा, लालसोट, कोटा साउथ, सवाई माधोपुर, निम्बाहेडा, दौसा, सिवाना, लक्ष्मणगढ़, परबतसर, भीम, सिकराय, पुष्कर, धोद और किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed