सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Rajasthan new assembly: ADR Analysis of Background of Winning Candidates in rajasthan assembly election 2023

Rajasthan: राजस्थान में 199 में से 169 करोड़पति विधायक होंगे, 10% महिलाएं पहुंचेंगी विधानसभा; जानें ये आंकड़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवेंद्र तिवारी Updated Mon, 04 Dec 2023 06:48 PM IST
सार
Rajasthan new assembly: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जीते 199 उम्मीदवारों में से 61 (31%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 2018 में 199 विधायकों में से 46 (23%) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे।
 
विज्ञापन
loader
Rajasthan new assembly: ADR Analysis of Background of Winning Candidates in rajasthan assembly election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 - फोटो : AMAR UJALA

विस्तार
Follow Us

3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए। इसके साथ ही अब नई सरकार के गठन की तैयारी हो रही है। इसी बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें प्रदेश के सभी 199 विजयी उम्मीदवारों के वित्तीय आपराधिक और अन्य विवरणों का विशलेषण किया गया है।



आइए जानते हैं कि राजस्थान की नई विधानसभा में चुनकर आए नए चेहरे कितने पढ़े-लिखे हैं? नवनिर्वाचित विधायकों की औसत उम्र क्या है? कितने युवा और कितने बुजुर्ग हैं? कितने ऐसे विजेता हैं, जिनपर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं? कितने करोड़पति इस विधानसभा में पहुंचे हैं।   

कितने ऐसे विजेता हैं, जिनपर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं?
2023 में जीते 199 उम्मीदवारों में से 61 (31%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान 199 विधायकों में से 46 (23%) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे।

गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो इस बार 44 (22%) जीतने वाले उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान 199 विधायकों में से 28 (14%) विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।

गंभीर आपराधिक मामलों में एक विजेता उम्मीदवार ने हत्या (आईपीसी धारा-302) से जुड़ा मामला घोषित किया है। सात विजयी उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) के मामलों की घोषणा की है। जीतने वाले छह उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले भी हैं।

सबसे ज्यादा भाजपा के विजेताओं के खिलाफ मामले
यही आंकड़ें पार्टी के अनुसार देखें तो, भाजपा के 115 विजयी उम्मीदवारों में से 35 (30%) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके बाद कांग्रेस के 69 विजयी उम्मीदवारों में से 20 (29%), भारत आदिवासी पार्टी के तीन विजयी उम्मीदवारों में से दो, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एकलौता विजेता उम्मीदवार और आठ निर्दलीय विजेता उम्मीदवारों में से तीन ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

इसी तरह भाजपा के 115 विजयी उम्मीदवारों में से 24, कांग्रेस के 69 विजयी उम्मीदवारों में से 16, भारत आदिवासी पार्टी के 3 विजयी उम्मीदवारों में से एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एक विजेता उम्मीदवार और आठ निर्दलीय विजेता उम्मीदवारों में से दो ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

करोड़पति विजेता उम्मीदवार
199 विजेता उम्मीदवारों में से 169 (85%) करोड़पति हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान विश्लेषण किए गए 199 विधायकों में से 158 (79%) विधायक करोड़पति थे।

पार्टी-वार आंकड़े देखें तो, सबसे ज्यादा भाजपा से 115 में से 101 (88%) करोड़पति विजेता उम्मीदवार हैं। इसके बाद कांग्रेस से 69 में से 58 (84%), बीएसपी से दो में से एक और आठ निर्दलीय विजेता उम्मीदवारों में से सात ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जीतने वाले प्रति उम्मीदवार की औसतन संपत्ति 7.78 करोड़ रुपये है। 2018 में औसतन प्रति विधायक की संपत्ति 7.39 करोड़ रुपये थी।

पार्टीवार औसत संपत्तिके आंकड़े देखें तो, भाजपा के 115 विजेता उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.09 करोड़ रुपये है। इसके बाद कांग्रेस के 69 विजेता उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.65 करोड़ रुपये है, बसपा के 2 विजेता उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.77 करोड़ रुपये है और आठ निर्दलीय विजेता उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.60 करोड़ रुपये है।

सिद्धि कुमारी सबसे धनी विधायक होंगी 
बीकानेर पूर्व से भाजपा के टिकट पर जीतीं सिद्धि कुमारी नई विधानसभा में सबसे अमीर विधायक होंगी। सिद्धि की संपत्ति 102 करोड़ रुपये की है। फुलेरा से जीते कांग्रेस के विद्याधर सिंह 70 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे धनी विधायक होंगे। 63 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर रामकेश हैं। इस चुनाव में रामकेश ने गंगापुर सीट पर बतौर कांग्रेस प्रत्याशी जीत दर्ज की है। 

वहीं, कम दौलत वाले विजेताओं की बात करें तो इस मामले में संगरिया से जीते कांग्रेस के अभिमन्यु की संपत्ति 1.57 लाख रुपये की है। वहीं कामां से भाजपा के टिकट पर जीते नौक्षम 2.70 लाख रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे कम संपत्ति वाले विधायक होंगे। शाहपुरा से जीते कांग्रेस के अभिमन्यु की संपत्ति 3.34 लाख रुपये की है।

52 विजेता उम्मीदवार 5वीं से 12वीं पास
एडीआर ने राजस्थान की नई विधानसभा के चेहरों की शैक्षिक योग्यता के आंकड़े भी दिए हैं। 52 (26%) विजेता उम्मीदवार 5वीं पास और 12वीं पास के बीच की योग्यता वाले हैं, जबकि 137 (69%) विजेता उम्मीदवारों ने स्नातक और उससे अधिक की शैक्षिक योग्यता होने की घोषणा की है। छह विजयी उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं और चार विजेता उम्मीदवार महज साक्षर हैं।

67 (34%) विजेता उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच की बताई है, जबकि 130 (65%) विजेता उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। दो विजयी उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है। चुनाव में जीते 199 उम्मीदवारों में से महज 20 (10%) विजेता उम्मीदवार महिलाएं हैं। हालांकि, 2018 में 199 विधायकों में से 23 (12%) विधायक महिलाएं थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed