Politics: 'कमजोर शैक्षिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को पीएम कैसे बनाया गया?' मणिशंकर अय्यर के वीडियो से BJP का तंज
भाजपा नेता अमित मालवीय ने बुधवार को अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शिक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। इस वीडियो के नीचे वाले हिस्से में लिखा गया है- मणि शंकर अय्यर ने राजीव गांधी की पोल खोली।
विस्तार
Rajiv Gandhi struggled academically, even failing at Cambridge, where passing is relatively easy. He then moved to Imperial College London but failed there as well…
विज्ञापनविज्ञापन
Many questioned how someone with his academic record could become the Prime Minister.
Let the veil be stripped. pic.twitter.com/m9serSGQMs — Amit Malviya (@amitmalviya) March 5, 2025
हालांकि, राजीव गांधी की शैक्षिक कठिनाइयों ने उन्हें राजनीति में आने से नहीं रोका। 1984 में अपनी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वह भारत के प्रधानमंत्री बने थे। वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, '(अमित) मालवीय को चीजों को एडिट करने की आदत है। इसमें कितना सही है और कितना गलत, यह तो मणिशंकर ही बता सकते हैं। लेकिन सवाल यह नहीं है कि राजीव गांधी पास हुए या फेल। प्रधानमंत्री के तौर पर राजीव गांधी कैसे थे? प्रधानमंत्री बनने के बाद राजीव गांधी ने किस तरह का काम किया? अगर राजीव गांधी का विश्लेषण करना है तो आपको उनके काम का विश्लेषण करना होगा...बीजेपी वाले पीएम की डिग्री दिखाने को भी तैयार नहीं हैं। पीएम खुद कहते हैं कि वह चाय बेचते थे और मैट्रिक पास हैं, लेकिन हम उन्हें उनकी पढ़ाई की वजह से नहीं देखते। हम उन्हें पीएम के तौर पर उनके काम की वजह से देखते हैं। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कभी कैम्ब्रिज नहीं गए, लेकिन वह एक काबिल प्रधानमंत्री थे। इसलिए राजीव गांधी एक काबिल प्रधानमंत्री थे। उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है।'
#WATCH | On Mani Shankar Aiyar's alleged comments on former PM late Rajiv Gandhi, Congress leader Rashid Alvi says, "(Amit) Malviya has a habit of editing things. How much of it is right and how much is wrong, only Mani Shankar can tell. But the question is not whether Rajiv… pic.twitter.com/KeIBk5wfn3
— ANI (@ANI) March 5, 2025
भारत-चीन युद्ध पर भी मणि शंकर अय्यर ने दिया था विवादित बयान
इससे पहले, मणि शंकर अय्यर ने 1962 के भारत-चीन युद्ध को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने इसे 'चीन की तरफ से कथित आक्रमण' कहा था, जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। यह बयान मणि शंकर अय्यर ने यह टिप्पणी कल्लोल भट्टाचार्जी की किताब 'नेहरू के पहले भर्ती: स्वतंत्र भारत की विदेश नीति बनाने वाले राजनयिक' के विमोचन के दौरान की।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.