{"_id":"62f0cc680f80785ebb38aec5","slug":"relief-to-journalist-navika-kumar-from-supreme-court-stay-on-arrest-in-nupur-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prophet Comment Row: पत्रकार नाविका कुमार को 'सुप्रीम' राहत, नुपुर शर्मा मामले में गिरफ्तारी पर रोक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Prophet Comment Row: पत्रकार नाविका कुमार को 'सुप्रीम' राहत, नुपुर शर्मा मामले में गिरफ्तारी पर रोक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 08 Aug 2022 02:12 PM IST
सार
यह मामला एक न्यूज चैनल के शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातों के प्रसारण से संबंधित है। इस केस में नुपुर के अलावा पत्रकार नाविका कुमार के खिलाफ भी अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई हैं।
विज्ञापन
पत्रकार नाविका कुमार को 'सुप्रीम' राहत
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
पैगंबर विवाद से जुड़े नुपुर शर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज पत्रकार नाविका कुमार को भी राहत दे दी। विभिन्न राज्यों में दर्ज मामलों को लेकर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। मामले में पूर्व भाजपा नेता नुपुर को भी इसी तरह की राहत पूर्व में दी जा चुकी है।
Trending Videos
यह मामला एक न्यूज चैनल के शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातों के प्रसारण से संबंधित है। इस केस में नुपुर के अलावा पत्रकार नाविका कुमार के खिलाफ भी अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस शो को लेकर भविष्य में दर्ज होने वाली FIR पर भी यह छूट कायम रहेगी और नाविका कुमार की गिरफ्तारी नहीं होगी। जिन राज्यों में FIR दर्ज हुई है, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्रकार नाविका कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर कर अपने खिलाफ दायर केस खारिज करने की मांग की है। इस पर जस्टिस कृष्ण मुरारी व जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार व अन्य राज्य सरकारों को नोटिस जारी जवाब मांगा है।Supreme Court has issued notice and granted protection from all coercive steps in a Writ Petition filed by Navika Kumar, Times Now. pic.twitter.com/GE3Q10d193
— ANI (@ANI) August 8, 2022
बता दें, न्यूज चैनल पर बहस के दौरान भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसे लेकर देश के साथ कई अन्य देशों में भी बवाल मचा था। इसके बाद भाजपा ने नुपुर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। नुपुर के खिलाफ भी कई राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं। कई शहरों में विरोध प्रदर्शन व हिंसा व नुपुर का समर्थन करने वालों की हत्या के मामले भी सामने आए थे। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर की जान को खतरे की आशंका पर गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।