सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Russia Ukraine War: Ukraine seeks support of India for UN resolution, calls NSA Ajit Doval

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय से आया डोभाल को फोन, जंग खत्म करवाने को मांगा भारत का साथ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Wed, 22 Feb 2023 04:24 PM IST
सार

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री एर्मक ने कहा, भारत का सहयोग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें विश्वास है कि आप हमारे प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। हम रूस की एक इंच जमीन का दावा नहीं करते हैं। हम बस अपना क्षेत्र वापस लेना चाहते हैं। 

विज्ञापन
Russia Ukraine War: Ukraine seeks support of India for UN resolution, calls NSA Ajit Doval
अजीत डोभाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस के साथ छिड़ी जंग को खत्म करवाने के लिए यूक्रेन ने अब भारत का साथ मांगा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री एर्मक ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजीत डोभाल को फोन कर संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ मसौदा प्रस्ताव पर भारत से समर्थन की अपील की है। यूक्रेन की ओर से यह फोन कॉल ऐसे समय पर आया है, जब दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग को एक साल पूरा होने वाला है। 

Trending Videos

 
जानकारी के मुताबिक, एर्मक ने एनएसए डोभाल के साथ बातचीत के दौरान उन्हें वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से डोनेत्स्क क्षेत्र के बखमुत शहर के बारे में उन्हें बताया। यूक्रेनी अधिकारी ने कहा, हम जानते हैं कि रूस कुछ आक्रामक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, और हम जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम इस जंग में तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक हम अपने सभी क्षेत्रों को मुक्त नहीं कर लेते। हमें केवल हथियारों की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रूस के खिलाफ पेश होगा प्रस्ताव 
बता दें, संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस-यूक्रेन बीच छिड़ी जंग पर मसौदा प्रस्ताव पेश होना है। इसमें यूक्रेन में स्थायी शांति की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है। अभी तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र महासभा और मानवाधिकार परिषद में रूस के खिलाफ पेश हुए प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान भारत ज्यादातर अनुपस्थित रहा है। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के समर्थन पर मसौदा प्रस्ताव, 23 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश किया जाएगा।  

रूस की एक इंच जमीन पर हम दावा नहीं करते 
बातचीत के दौरान एर्मक ने कहा, यूक्रेन के शांति प्रस्ताव पर भारत का सहयोग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें विश्वास है कि आप हमारे प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। हमारे लक्ष्य पारदर्शी और स्पष्ट हैं, हम रूस की एक इंच जमीन का दावा नहीं करते हैं। हम बस अपना क्षेत्र वापस लेना चाहते हैं। 

एक साल में तीन लाख से ज्यादा लोग मारे गए
रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों का कोई सटीक आंकड़ा तो नहीं है, लेकिन अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार, एक साल के अंदर पांच लाख से ज्यादा लोग दोनों तरफ से मारे जा चुके हैं। नॉर्वे चीफ ऑफ डिफेंस की रिपोर्ट के अनुसार, इस युद्ध में 22 जनवरी 2023 तक यूक्रेन के तीस हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। एक लाख बीस हजार से ज्यादा यूक्रेनियन जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, तमाम रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि यूक्रेन से ज्यादा रूसी सैनिकों की मौत हुई है। अमेरिका के आंकड़े बताते हैं कि 24 फरवरी 2022 से 16 फरवरी 2023 तक दो लाख से ज्यादा रूसी सैनिक या तो मारे जा चुके हैं या फिर यूक्रेन में बंधक बनाए गए हैं। इसके अलावा करीब सात हजार से ज्यादा रूस का साथ देने वाले यूक्रेनियन अलगाववादी भी मारे जा चुके हैं। दोनों तरफ से दो लाख से ज्यादा जवान और नागरिक लापता हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed