सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia-Ukraine War zelenskyy launched fierce attacks moscow on Independence Day targeted nuclear plant

Russia-Ukraine War: स्वतंत्रता दिवस पर यूक्रेन ने रूस पर किए भीषण हमले, परमाणु संयंत्र को भी बनाया निशाना

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sun, 24 Aug 2025 04:52 PM IST
सार

रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने कुर्स्क स्थित परमाणु संयंत्र पर ड्रोन हमला किया, जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ और आग लगी, हालांकि विकिरण सामान्य रहा। घटना यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर हुई। रूस-यूक्रेन के बीच ड्रोन हमले तेज हुए हैं। वहीं, देश में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित भी किया। 

विज्ञापन
Russia-Ukraine War zelenskyy launched fierce attacks moscow on Independence Day targeted nuclear plant
रूस-यूक्रेन जंग - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मॉस्को ने रविवार को यूक्रेन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने रूस के पश्चिमी क्षेत्र कुर्स्क में स्थित एक परमाणु बिजली संयंत्र पर ड्रोन हमला किया। यह हमला ऐसे समय हुआ जब यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता के 34 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा था। रूसी अधिकारियों के अनुसार, रातभर कई ऊर्जा और बिजली ठिकाने ड्रोन हमलों का शिकार बने। कुर्स्क स्थित संयंत्र में आग लग गई थी, लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 
Trending Videos


रूसी अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन हमले से संयंत्र का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ, हालांकि विकिरण का स्तर सामान्य रहा। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि उसे इस घटना की जानकारी मिली है, लेकिन स्वतंत्र पुष्टि अभी नहीं हुई है। एजेंसी प्रमुख राफेल मरियानो ग्रोसी ने कहा कि हर हाल में परमाणु ठिकानों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। यूक्रेन ने इस घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


रूस-यूक्रेन में लगातार ड्रोन युद्ध
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने रविवार रात तक 95 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। वहीं रूस की ओर से भी यूक्रेन पर 72 ड्रोन और एक क्रूज मिसाइल दागे गए, जिनमें से 48 को यूक्रेनी वायु सेना ने नष्ट कर दिया। इस बीच रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र में स्थित उस्त-लूगा बंदरगाह पर भी आग लग गई। यहां के ईंधन निर्यात केंद्र पर यूक्रेनी ड्रोन का मलबा गिरने से आग भड़की।

ये भी पढ़ें- निक्की हेली का यूटर्न, बोलीं- जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी ट्रंप की बात पर गंभीरता से विचार करे भारत

स्वतंत्रता दिवस पर जेलेंस्की का संदेश
कीव के स्वतंत्रता चौक से वीडियो संदेश में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन एक ऐसा भविष्य बना रहा है जहां सुरक्षा और शांति के साथ जीवन संभव होगा। जेलेंस्की ने कहा कि हमारा भविष्य केवल हमारे हाथ में है। उन्होंने अमेरिका-रूस की हाल की अलास्का बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया यूक्रेन को सम्मान देती है और उसे बराबरी से देखती है।

ये भी पढ़ें- वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने जिनपिंग से मिला तोहफा दिखाया; पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बांग्लादेश दौरा

सहयोग और मोर्चे पर लड़ाई
इस मौके पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी भी कीव पहुंचे और जेलेंस्की से मुलाकात की। वहीं नॉर्वे ने यूक्रेन को सात अरब क्रोनर (करीब 695 मिलियन डॉलर) की नई सैन्य मदद का ऐलान किया, जिसमें जर्मनी के साथ मिलकर दो पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं। इसी बीच, पूर्वी मोर्चे पर डोनेस्क  क्षेत्र में लड़ाई जारी रही। रूस का दावा है कि उसकी सेना ने यहां दो गांवों पर कब्जा कर लिया है।

सिलेंडर फटने से मॉस्को शॉपिंग सेंटर में भी धमाका
रूस की राजधानी मॉस्को के बीचोंबीच स्थित एक प्रमुख शॉपिंग सेंटर में रविवार को हुए धमाके में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए। यह घटना लुब्यांका स्क्वायर पर बने सेंट्रल चिल्ड्रन्स स्टोर मॉल की तीसरी मंजिल पर हुई। आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, धमाका गैस सिलेंडर फटने से हुआ। 

घायलों में से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मॉस्को के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। शहर के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने प्रारंभिक जानकारी देते हुए कहा कि यह हादसा संभवतः उपकरण की तकनीकी खराबी के कारण हुआ। धमाके के बाद पूरे मॉल को तुरंत खाली करा लिया गया। रूस की जांच समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमाके की वास्तविक वजह का पता लगाया जा रहा है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed