{"_id":"676683fa71e35f436501f6cc","slug":"sanjay-raut-said-shiv-sena-ubt-might-go-solo-for-bmc-polls-2024-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sanjay Raut: महा विकास अघाड़ी में आई दरार! संजय राउत का बड़ा संकेत- पार्टी अकेले लड़ सकती है BMC चुनाव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sanjay Raut: महा विकास अघाड़ी में आई दरार! संजय राउत का बड़ा संकेत- पार्टी अकेले लड़ सकती है BMC चुनाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Sat, 21 Dec 2024 02:33 PM IST
सार
संजय राउत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बीएमसी चुनाव में अकेले उतरने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इस चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या लोकसभा और विधानसभा चुनावों से ज्यादा है।
विज्ञापन
संजय राउत
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में सियासी गलियारों में लगातार हलचल मची हुई है। इस बीच, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में अकेले उतर सकती है, हालांकि वे महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का साथ नहीं छोड़ रहे हैं।
Trending Videos
इस मुद्दे पर चल रही बातचीत
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बीएमसी चुनाव में अकेले उतरने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इस चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या लोकसभा और विधानसभा चुनावों से ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा, 'उद्धव ठाकरे और अन्य पार्टी नेताओं के बीच इस बारे में बातचीत चल रही है। कार्यकर्ता चाहते हैं कि हम अकेले चुनाव लड़ें।'
विज्ञापन
विज्ञापन
2022 के बाद अबतक नहीं हुए चुनाव
शिवसेना ने 1997 से 2022 तक लगातार बीएमसी पर अपना नियंत्रण बनाए रखा था। पिछला मुंबई नगर निगम चुनाव मार्च 2022 में समाप्त हुआ था और अब तक नए चुनाव नहीं हुए हैं।
पहले भी लड़ते थे अकेल और अब भी...
राउत ने कहा कि मुंबई में शिवसेना की शक्ति अप्रतिबंधित है और अगर उन्हें विधानसभा चुनावों में अधिक सीटें मिलतीं तो वे जीत सकते थे। उन्होंने कहा कि जब अविभाजित शिवसेना भाजपा के साथ गठबंधन में थी, तब भी वे बीएमसी और अन्य स्थानीय चुनावों में अकेले चुनाव लड़ते थे और अब भी इसी तरह से चुनाव लड़ने की कोशिश की जा रही है।
पिछले सप्ताह, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि शिवसेना बीएमसी चुनाव महायुति (गठबंधन) के तहत लड़ेगी, जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं।
राम मंदिर आंदोलन में उद्धव शिवसेना, कांग्रेस ने भी योगदान दिया: राउत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राम मंदिर देश के इतिहास में एक आंदोलन था और न केवल भाजपा और पीएम मोदी ने इसमें योगदान दिया, बल्कि आरएसएस, शिवसेना, वीएचपी और यहां तक कि कांग्रेस सहित सभी ने इस आंदोलन में योगदान दिया।
राउत ने भागवत पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने ही ऐसे लोगों को सत्ता में लाया और अब उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'राम मंदिर इस देश के इतिहास में एक आंदोलन था। मेरा मानना है कि सभी ने उस आंदोलन में योगदान दिया। न केवल भाजपा और पीएम मोदी ने इसमें योगदान दिया, बल्कि आरएसएस, भाजपा, शिवसेना, वीएचपी, बजरंग दल और कांग्रेस ने भी इस आंदोलन में योगदान दिया। यह सही है कि कोई भी व्यक्ति केवल मंदिर बनाकर नेता नहीं बन सकता। यह देश एक मंदिर है, आपको इसे बनाना चाहिए…मोहन भागवत, आप ही ऐसे लोगों को सत्ता में लाए। इसलिए अब आप जिम्मेदारी लें।'