{"_id":"67c2dbca63ddc32a27009cdc","slug":"sanjay-raut-shiv-sena-ubt-claim-to-lop-post-in-maharashtra-assembly-news-updates-iin-hindi-2025-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sanjay Raut: महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा ठोकेगी शिवसेना यूबीटी; राउत ने दिए बड़े संकेत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sanjay Raut: महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा ठोकेगी शिवसेना यूबीटी; राउत ने दिए बड़े संकेत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sat, 01 Mar 2025 03:35 PM IST
सार
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (LoP) के पद पर शिवसेना यूबीटी भी दावा ठोकेगी। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा में इस आधार पर दावा करेगी कि अतीत में भी 10 फीसदी सीट के बिना विपक्षी दलों को नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जा चुका है।
विज्ञापन
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत (फाइल)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े अहम घटनाक्रम में शिवसेना यूबीटी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा ठोकने की तैयारी कर रही है। शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी 10 फीसदी सीटों के अभाव में भी नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा करेगी। उन्होंने कहा, अतीत में भी विपक्षी दलों के नेताओं को नेता प्रतिपक्ष पद दिया जा चुका है।
महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना (यूबीटी) विधायकों की संख्या
राउत ने कहा कि भले ही शिवसेना यूबीटी के विधायकों की संख्या काफी कम है, संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि सदन की कार्यवाही नेता प्रतिपक्ष के बिना नहीं चलाई जा सकती। शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे / यूबीटी) के विधायकों की संख्या 20 है।
विपक्षी खेमे में कौन से दल हैं? अगस्त में खत्म होगा विधान परिषद नेता का कार्यकाल
राउत का बयान इस मायने में भी अहम है क्योंकि कांग्रेस नेताओं ने पहले कहा था कि अगर शिवसेना विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद पर दावा करती है तो वह विधान परिषद में भी इसी पद की मांग करेगी। बता दें कि फिलहाल शिवसेना नेता अंबादास दानवे प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं। हालांकि, एमएलसी के तौर पर उनका कार्यकाल इस साल अगस्त में खत्म हो जाएगा।विपक्षी खेमे- महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं। फिलहाल विधानसभा में शिवसेना के 20 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 16 और एनसीपी के 10 विधायक हैं।
प्रयागराज महाकुंभ क्यों नहीं गए शिवसेना यूबीटी नेता
राउत ने कहा, उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष एलओपी पद की हमारी मांग को स्वीकार करेंगे। शिवसेना सांसद से महाराष्ट्र की सियासत से इतर प्रयागराज महाकुंभ के बारे में भी सवाल पूछा गया।यह पूछे जाने पर कि शिवसेना के कोई भी शीर्ष नेता प्रयागराज में महाकुंभ में क्यों नहीं गए? राउत ने कहा कि पार्टी इस मामले में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का अनुसरण करती है। उन्होंने कहा, 'मैंने मोहन भागवत को भी महाकुंभ में जाते और गंगा में डुबकी लगाते नहीं देखा। हम भागवत के महाकुंभ जाने का इंतजार कर रहे थे। हम भी उनके पीछे चले जाते।'
उद्धव खेमे से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पूछे तीखे सवाल
बकौल शिवसेना सांसद, आरएसएस का कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी महाकुंभ में नहीं गया। हमारी वहां जाने की योजना थी, लेकिन हमने उनमें से किसी को वहां जाते नहीं देखा। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाकुंभ में न जाने के लिए उद्धव ठाकरे पर हमला किया है। बता दें कि शिंदे सत्तारूढ़ शिवसेना के प्रमुख भी हैं और उनकी बगावत के बाद ही प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ था। शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद शिवसेना दो फाड़ हो गई।
अब बजट सत्र की तैयारी, महाराष्ट्र में पूरे विपक्षी खेमे के पास कितने विधायक
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से 26 मार्च तक चलेगा। इससे पहले सत्ताधारी दल को घेरने के लिए विपक्षी खेमा अपनी रणनीति बना रहा है। हालांकि, 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी खेमे के पास लगभग 50 सीटें हैं।
संबंधित वीडियो-
Trending Videos
महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना (यूबीटी) विधायकों की संख्या
राउत ने कहा कि भले ही शिवसेना यूबीटी के विधायकों की संख्या काफी कम है, संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि सदन की कार्यवाही नेता प्रतिपक्ष के बिना नहीं चलाई जा सकती। शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे / यूबीटी) के विधायकों की संख्या 20 है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विपक्षी खेमे में कौन से दल हैं? अगस्त में खत्म होगा विधान परिषद नेता का कार्यकाल
राउत का बयान इस मायने में भी अहम है क्योंकि कांग्रेस नेताओं ने पहले कहा था कि अगर शिवसेना विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद पर दावा करती है तो वह विधान परिषद में भी इसी पद की मांग करेगी। बता दें कि फिलहाल शिवसेना नेता अंबादास दानवे प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं। हालांकि, एमएलसी के तौर पर उनका कार्यकाल इस साल अगस्त में खत्म हो जाएगा।विपक्षी खेमे- महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं। फिलहाल विधानसभा में शिवसेना के 20 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 16 और एनसीपी के 10 विधायक हैं।
प्रयागराज महाकुंभ क्यों नहीं गए शिवसेना यूबीटी नेता
राउत ने कहा, उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष एलओपी पद की हमारी मांग को स्वीकार करेंगे। शिवसेना सांसद से महाराष्ट्र की सियासत से इतर प्रयागराज महाकुंभ के बारे में भी सवाल पूछा गया।यह पूछे जाने पर कि शिवसेना के कोई भी शीर्ष नेता प्रयागराज में महाकुंभ में क्यों नहीं गए? राउत ने कहा कि पार्टी इस मामले में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का अनुसरण करती है। उन्होंने कहा, 'मैंने मोहन भागवत को भी महाकुंभ में जाते और गंगा में डुबकी लगाते नहीं देखा। हम भागवत के महाकुंभ जाने का इंतजार कर रहे थे। हम भी उनके पीछे चले जाते।'
उद्धव खेमे से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पूछे तीखे सवाल
बकौल शिवसेना सांसद, आरएसएस का कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी महाकुंभ में नहीं गया। हमारी वहां जाने की योजना थी, लेकिन हमने उनमें से किसी को वहां जाते नहीं देखा। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाकुंभ में न जाने के लिए उद्धव ठाकरे पर हमला किया है। बता दें कि शिंदे सत्तारूढ़ शिवसेना के प्रमुख भी हैं और उनकी बगावत के बाद ही प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ था। शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद शिवसेना दो फाड़ हो गई।
अब बजट सत्र की तैयारी, महाराष्ट्र में पूरे विपक्षी खेमे के पास कितने विधायक
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से 26 मार्च तक चलेगा। इससे पहले सत्ताधारी दल को घेरने के लिए विपक्षी खेमा अपनी रणनीति बना रहा है। हालांकि, 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी खेमे के पास लगभग 50 सीटें हैं।
संबंधित वीडियो-